Monday, November 25, 2024
Homeदेश-समाजमुंबई में पालतू कुत्ते ने डिलीवरी बॉय के प्राइवेट पार्ट को किया लहूलुहान: गाजियाबाद...

मुंबई में पालतू कुत्ते ने डिलीवरी बॉय के प्राइवेट पार्ट को किया लहूलुहान: गाजियाबाद के लिफ्ट और पार्क में बच्चों को काट चुके हैं, लखनऊ में बुजुर्ग महिला को मार डाला था

इससे पहले जुलाई में भी ऐसी ही घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आयी थी। लखनऊ में एक जिम ट्रेनर के पालतू पिटबुल कुत्ते ने उसकी माँ को नोच कर मार डाला था। यह घटना पूरे देश में कुत्तों के पालने को लेकर सतर्कता बरतने की बात कही गई थी। लेकिन, इसके बाद भी कुत्तों के हमले वाली घटनाएँ आए दिन सामने आती रहती हैं।

देश के कई हिस्सों से पालतू कुत्तों के आतंक की खबरें सामने आ चुकी हैं। मुंबई में भी पालतू कुत्ते ने डिलीवरी बॉय के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर घायल कर दिया था। यह घटना 29 अगस्त की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना मुंबई के पनवेल इलाके की है। जहाँ, इंडियाबुल्‍स कॉम्‍प्‍लेक्‍स में एक डिलीवरी बॉय डिलीवरी के बाद लिफ्ट से बाहर आ रहा था। लेकिन, जैसे ही उसने बाहर आने की कोशिश की वहाँ मौजूद एक पालतू कुत्ते ने डिलीवरी बॉय पर हमला कर दिया। इस हमले में उसके प्राइवेट पार्ट पर गहरा घाव हो गया। डिलीवरी बॉय का नाम नरेंद्र पेरियार बताया जा रहा है।

घायल डिलीवरी बॉय नरेंद्र पेरियार ने बताया, “मैं जैसे ही लिफ्ट से नीचे आया तो लिफ्ट के सामने एक कुत्ता खड़ा था, जिसे एक व्यक्ति ने चेन से पकड़ा हुआ था। इसके बाद उस व्यक्ति ने कुत्ते को लिफ्ट से थोड़ा दूर कर लिया। लेकिन, जैसे ही मैं लिफ्ट से बाहर निकला तो उस कुत्ते ने अचानक ही हमला कर दिया।”

नरेंद्र ने आगे बताया, “हमले के कराण मेरे प्राइवेट पार्ट से खून निकलने लगा, जिसके बाद मैं पार्किंग की ओर भागा और अपनी जान बचाई। वहाँ मौजूद कुछ लोगों ने मदद की और डॉक्टर के पास ले गए, जहाँ मुझे दवा और इंजेक्शन दिए गए हैं, साथ ही घावों का उपचार किया है। फिलहाल मैं ठीक हूँ।”

वहीं, डिलीवरी बॉय नरेंद्र पेरियार का इलाज करने वाले डॉक्‍टर्स का कहना है कि नरेंद्र का इलाज चल रहा है, उसे एंटी रेबीज इंजेक्‍शन दिया गया है। कुत्‍ते के काटने से जो घाव बने हैं, उन पर टाँके लगा दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से 3 सितंबर 2022 को पालतू कुत्तों के हमले के दो मामले सामने आए। पहला मामला पार्क का था, जहाँ घुमाने के लिए लाई लड़की के हाथ से छूटकर पालतू कुत्ते ने वहाँ खेल रहे बच्चे को काट लिया था। कुत्ते के इस हमले में 10 साल का मासूम बच्चा घायल हो गया था। उसके शरीर पर 150 टाँके लगे थे।

दूसरा मामला गाजियाबाद की एक सोसाइटी का है। सोसायटी की लिफ्ट में एक पालतू कुत्ते ने एक बच्चे को काट लिया था। इस घटना के सीसीटीवी में फुटेज सामने आया था कि कुत्ते के काटने के बाद पीड़ित बच्चा काफी देर तक लिफ्ट में ही रोता रहा, लेकिन कुत्ते की मालकिन चुपचाप खड़ी देखती रही थी।

इससे पहले जुलाई में भी ऐसी ही घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आयी थी। लखनऊ में एक जिम ट्रेनर के पालतू पिटबुल कुत्ते ने उसकी माँ को नोच कर मार डाला था। यह घटना पूरे देश में कुत्तों के पालने को लेकर सतर्कता बरतने की बात कही गई थी। लेकिन, इसके बाद भी कुत्तों के हमले वाली घटनाएँ आए दिन सामने आती रहती हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

UP की जिस सीट पर 64% मुस्लिम, वहाँ BJP के ‘रामवीर’ ने सबकी करवा दी जमानत जब्त: जानिए क्यों है यह जीत खास, क्या...

मुरादाबाद के मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर भाजपा के ठाकुर रामवीर सिंह की प्रचंड जीत ने भाजपा-संघ को आत्मविश्वास से भर दिया है।

वादा अच्छी जिंदगी का, पर भोजन को भी मोहताज: इस्लामी मुल्कों में घुट रही पंजाब की लड़कियों की सिसकियाँ, कुछ ही लौट पाती हैं...

पंजाब के एक दर्जन से अधिक जिलों की 100 से अधिक महिलाएँ पिछले 2 वर्षों में खाड़ी देशों लौट कर वापस आई हैं जिन्हे प्रताड़ित किया गया था।
- विज्ञापन -