Wednesday, June 26, 2024
Homeदेश-समाज140 CCTV खँगाले, फिर पकड़ा बुर्के वाला चोर: ज्वेलर्स के ऑफिस से उड़ाए थे...

140 CCTV खँगाले, फिर पकड़ा बुर्के वाला चोर: ज्वेलर्स के ऑफिस से उड़ाए थे 8 किलो चाँदी, ₹5 लाख कैश

“गिरफ्तार किए जाने के बाद उसने अपराध कबूल करने से इनकार कर दिया। लेकिन जब उसे सीसीटीवी फुटेज दिखाया गया तो वह टूट गया।”

मुंबई के दादर में आभूषण चोरी करने के आरोप में एक 34 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान बलवंत सुदामा गुप्ता के तौर पर हुई है। आरोपित ने ज्वेलर्स के ऑफिस से आभूषण चोरी करने के दौरान बुर्का पहन रखा था। आरोपित ने 8 किलोग्राम चाँदी के आभूषण और 5.35 लाख रुपए नकद चोरी किया था।

दादर पुलिस ने लोअर परेल क्षेत्र से पनवेल तक लगभग 130 से 140 सीसीटीवी कैमरे खँगालने के बाद आरोपित को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि गुप्ता अपनी पत्नी और ससुराल वालों के साथ पनवेल में रहता है। उसने पिछले साल नवंबर में भी इसी तरह से 5 लाख रुपए की चोरी की थी और वह इस मामले में वॉन्टेड था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्ता पेशे से इलेक्ट्रीशियन है और लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी चली गई थी। उसे अपने पिता के इलाज के लिए पैसे की जरूरत थी। वह कैंसर के मरीज हैं।  

पुलिस के मुताबिक, गुप्ता करीब एक महीने पहले दादर के प्रभादेवी स्थित नमन मिडटाउन बिल्डिंग में काम के सिलसिले में आया था। इमारत से जाते समय उसने 14वीं मंजिल पर एक ज्वेलर्स का ऑफिस देखा। तभी उसके दिमाग में चोरी का आइडिया आया। इसके बाद उसने इस जगह की रेकी करना शुरू दिया।

जानकारी के मुताबिक आरोपित ने चोरी की इस वारदात को 29-30 जनवरी के दरम्यान अंजाम दिया। इस दौरान शनिवार और रविवार होने की वजह से छुट्टी थी। 31 जनवरी को जब कर्मचारी ऑफिस पहुँचे तो उन्हें चोरी के बारे में पता चला। इसके बाद FIR दर्ज करवाई गई।

पुलिस ने बताया कि आरोपित गुप्ता बुर्का पहनकर शौचालय से दुकान में दाखिल हुआ था। इस दौरान उसकी नजर सीसीटीवी पर पड़ी। उसकी हरकतें कैद न हो जाए, इसलिए उसने उसके लेंस को दीवार की तरफ घुमा दिया। हालाँकि ऑफिस में लगे दूसरे सीसीटीवी पर उसकी नजर नहीं पड़ी और उसकी हरकतें उसमें कैद हो गईं। इसमें उसे बोरी लेकर जाते हुए देखा गया। यहीं से पुलिस को पहला सुराग मिला। पुलिस ने बताया कि बुर्के में होने की वजह से आरोपित का चेहरा नहीं दिख रहा था, लेकिन फिर उन्होंने उसके जूते पर ध्यान दिया, जो ट्रेकिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आरोपित को ट्रैक करने के लिए पुलिस को 140 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को स्कैन करना पड़ा। संदिग्ध ट्रेन, ऑटो और टैक्सी से पनवेल से दादर तक आया था।

चोरी के दौरान वह दो जोड़ी कपड़े और एक बुर्का बदलने के लिए वह साथ ले गया था, लेकिन ट्रेकिंग शूज़ ने उसका राज खोल दिया। 29 जनवरी को जेवर और नकदी चोरी करने के बाद गुप्ता को महसूस हुआ कि वह ऑफिस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों के वीडियो स्टोरेज डिवाइस (DVR) को हटाना भूल गया है। इसके बाद वह अगले दिन फिर से ऑफिस गया और डीवीआर अपने साथ ले आया।

डीसीपी (जोन 5) प्रणय अशोक ने कहा, “गिरफ्तार किए जाने के बाद उसने अपराध कबूल करने से इनकार कर दिया। लेकिन जब उसे सीसीटीवी फुटेज दिखाया गया तो वह टूट गया।” उन्होंने आगे कहा, “हमें यह भी संदेह है कि घाटकोपर में इस तरह की चोरी में उसकी सक्रिय भागीदारी है।” अधिकारी ने कहा कि चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया गया है। गुप्ता को 18 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अयोध्या में बनेगा मंदिरों का म्यूजियम, ₹750 करोड़ होगा खर्च: टाटा संस ने ली निर्माण की जिम्मेदारी, योगी सरकार ने लगाई मुहर

टाटा संस ने कहा है कि वह CSR फंड से 650 करोड़ रुपए खर्च कर टेंपल म्‍यूजियम बनाएँगे। साथ ही आसपास इंफ्रा पर 100 करोड़ खर्च करेंगे।

पश्चिम से बन-ठन कर आई रोगग्रस्त वेश्या की हो रही पूजा… आपातकाल के खिलाफ आत्मदाह करने वाले प्रभाकर शर्मा, पत्र में लिखा था –...

जानिए कौन थे सर्वोदय कार्यकर्ता प्रभाकर शर्मा, जिन्होंने इंदिरा गाँधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के विरोध में आत्मदाह कर लिया था। उन्होंने कॉन्ग्रेस सरकार पर पशुबल के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए कहा था कि ऐसे शासन में ज़िंदा रहने की बजाए वो कीड़ा-मकोड़ा बन कर मल-मूत्र में रेंगना पसंद करेंगे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -