मुंबई एनसीबी ने सोमवार (15 नवंबर) को नांदेड़ जिले से 1127 किलोग्राम नशीले पदार्थों की खेप जब्त की है। इसे आंध्र प्रदेश से महाराष्ट्र लाया जा रहा था। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि इस मामले में दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है, उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। टीम इस मामले में दो संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। छानबीन में पता चला है कि यह गाँजा आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से लाया जा रहा था।
Mumbai NCB seized 1127 kgs* consignment this morning in Nanded district. It was being brought from Andhra Pradesh to Maharashtra. Two people intercepted, they will be produced before the court probe on: Narcotics Control Bureau Zonal Director Sameer Wankhede pic.twitter.com/rVPEnqrkpy
— ANI (@ANI) November 15, 2021
वहीं गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने मोरबी जिले के जिंजुदा गाँव से करीब 600 करोड़ रुपए की 120 किग्रा हेरोइन जब्त की है। इस सिलसिले में तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। डीजीपी आशीष भाटिया ने बताया, खुफिया इनपुट के आधार पर गुजरात एटीएस को पता चला कि ड्रग्स यहाँ लाए जा रहे थे। 120 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी कीमत 600 करोड़ रुपए बताई जा रही है। प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि आरोपित हेरोइन की खेप समुद्री मार्ग से लाए थे, जहाँ उन्हें एक पाकिस्तानी नाव से डिलीवरी मिली थी।
ATS apprehended three persons with 120 kg heroin worth Rs 600 crores. Preliminary investigation revealed that the consignment of heroin was brought by the accused via sea route where they had received a delivery from a Pakistani boat: DGP Ashish Bhatia pic.twitter.com/VQ4LEdfnQS
— ANI (@ANI) November 15, 2021
मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया इस मामले में जामनगर के जोदिया निवासी मुख्तार हुसैन, जिंजुडा मोरबी के निवासी शमशुद्दीन हुसैनमिया सैयद और सलाया देवभूमि द्वारका के गुलाम हुसैन उमर भगद को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा, ”ड्रग की खेप पाकिस्तान निवासी जाहिद बशीर बलूच द्वारा भेजी गई थी। बलूच राजस्व खुफिया निदेशालय द्वारा जब्त की गई 227 किलोग्राम हेरोइन के एक पूर्व मामले में फरार था।”