मुंबई पुलिस ने शनिवार (27 जुलाई, 2024) को एक लड़की के आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले एक 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम तौहीद शरीफ है जो मूल रूप से कर्नाटक के मैसूर का निवासी है। पीड़िता और तौहीद कभी रिश्ते में थे। तौहीद ने ये वीडियो पीड़िता की माँ और अन्य रिश्तेदारों को भेज दिए। आरोपित के फोन को भी फॉरेंसिक जाँच के लिए जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
TOI के मुताबिक घटना मुंबई के थाना क्षेत्र आज़ाद मैदान की है। यहाँ एक लड़की ने पुलिस ने तौहीद शरीफ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में पीड़िता ने तौहीद पर धोखे से अपने आपत्तिजनक वीडियो बनाने और उसे वायरल करने का आरोप लगाया। पुलिस के केस दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी। जाँच में सामने आया कि तौहीद और पीड़िता सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से मिले थे। कुछ ही दिनों में दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए और आपस में मिलना-मिलाना शुरू हो गया।
जब लड़की के घर वालों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पीड़िता को रिश्तेदारी में भेज दिया। हालाँकि आरोपित और पीड़िता पर इस से कोई फर्क नहीं पड़ा। दोनों होटल और लॉज में एक दूसरे से छिप कर मिलते रहे। इसी दौरान तौहीद ने पीड़िता का यौन शोषण किया और इन आपत्तिजनक पलों की वीडियो भी बना डाली। इन वीडियो को तौहीद शरीफ ने पीड़िता की माँ और अन्य रिश्तेदारों को स्नैपचैट के जरिए भेज दिए। आख़िरकार पीड़िता की माँ ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई।
पुलिस ने केस दर्ज कर के आरोपित की तलाश शुरू कर दी। आरोपित की लोकेशन कर्नाटक में उसके गृह जनपद मैसूर में मिली। पुलिस ने दबिश दे कर तौहीफ शरीफ को गिरफ्तार कर लिया। फ़िलहाल उसके फोन को भी फॉरेन्सिक जाँच के लिए जब्त कर लिया गया है। विस्तार से पूछताछ के लिए पुलिस ने आरोपित को अदालत में रिमांड हासिल किया है। उस पर IT एक्ट सहित कई अन्य धाराओं में कार्रवाई की गई है। मामले में जाँच और अन्य जरूरी कार्रवाई की जा रही है।