‘नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)’ ने क्रूज पर चल रही रेव पार्टी से बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे के अलावा उनके दोस्त अर्बज मर्चेन्ट और मुनमुन धामेचा को भी गिरफ्तार किया था। ये भी सामने आया था कि किस तरह मुनमुन धामेचा ने अपनी सैनिटेरी पैड्स में ड्रग्स को छिपा कर रख लिया था। अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसके बारे में मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसे NCB ने जारी किया है।
#AryanKhanDrugCase Drugs being recovered from sanitary pad from ship room of accused munmun
— gyanendra shukla (@gyanu999) October 9, 2021
(Exclusive footage) #DrugsParty pic.twitter.com/V2gcZktVLT
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह सैनिटेरी पैड्स में से ड्रग्स की पुड़िया निकल रही है। मुनमुन धामेचा ही नहीं, बल्कि अन्य आरोपितों ने भी ड्रग्स छिपाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए थे। ‘कॉर्डेलिया द इम्प्रेस’ क्रूज से पकड़ी गईं मुनमुन के सैनिटेरी पैड्स से ड्रग्स पिल्स भी बरामद हुए। NCB के अनुसार, ये वीडियो तब का है जब मुनमुन धामेचा के कमरे में तलाशी ली जा रही थी।
NCB ने मुनमुन के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8(c), 20(b), 27 और 35 के तहत मामला दर्ज किया है। उन्हें फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में रखा गया हैं। कई पार्टियों का हिस्सा रहीं मुनमुन पेशे से मॉडल हैं। गुरु रंधावा, सुयश राय और अर्जुन रामपाल जैसी हस्तियों के साथ उन्हें देखा गया है। मूल रूप से मध्य प्रदेश के सागर की रहने वाली मुनमुन की पढ़ाई भोपाल में हुई और 2014 से वो अपने भाई के साथ दिल्ली में रहती हैं।
उनके भाई एक प्राइवेट कंपनी में बड़े पोस्ट पर कार्यरत हैं। सागर में उनके घर पर ताला जड़ा हुआ है। इंस्टाग्राम पर उनके 29 हजार फॉलोवर्स हैं और वो अक्सर अपने शूट के विडीयोज शेयर करती रहती थीं। NCB ने पाया है कि रेव पार्टी में पैंट की सिलाई में, महिलाओं के पर्स के हैंडल में, अंडरवियर के सिलाई वाले हिस्से में और कॉलर की सिलाई में ड्रग्स छिपा-छिपा कर ले जाया गया था। ये मामला अदालत में चल रहा है।
VVIP drug bust case: In an #Exclusive conversation with TIMES NOW’s Siddhant, brother of accused Munmun Dhamecha claims ‘all allegations against Munmun are false’.
— TIMES NOW (@TimesNow) October 9, 2021
Listen in. pic.twitter.com/vMqJS0RAQD
इस वीडियो पर मुनमुन के भाई सिद्धार्थ ने ‘टाइम्स नाउ’ से कहा की ये सब झूठ है और सारे आरोप गलत हैं। उन्होंने कहा कि मुनमुन न तो आर्यन खान को जानती हैं और न ही अरबाज मर्चेन्ट को। उन्होंने इस मामले में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी गिरोह के शामिल होने के आरोपों को भी झूठ करार देते हुए कहा कि ड्रग्स जमीन पर पड़ी हुई मिली, तो वो मुनमुन की नहीं हुई। उन्होंने कहा कि उनकी बहन के समान से कोई ड्रग्स नहीं मिला।
उधर NCP नेता व महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने छापेमारी को फर्जी करार देते हुए कहा है कि एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े और बीजेपी के बीच कुछ डील हुई है। उन्होंने वानखेड़े की कॉल डिटेल्स की जाँच की माँग की है। मलिक का आरोप है कि एनसीबी ने ऋषभ सचदेवा, प्रदीप गाबा और आमिर फर्नीचरवाला को इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि उनके लिए स्थानीय और दिल्ली के बीजेपी नेताओं ने एजेंसी को कॉल किया था।