राजस्थान के कैथवाड़ा में मुस्लिम समुदाय के लोगों को हिदुओं द्वारा दिवाली पर पटाखा फोड़ना इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने एक एक(हिन्दू) पर हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट की। एक स्थानीय पोर्टल के मुताबिक, इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका इलाज जिला हेडक्वार्टर पर किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने इस्लामवादियों द्वारा पटाखा फोड़ने से नाराज होकर हिंदू परिवार पर हमले की बात को नकार दिया है। पुलिस ने कहा है कि विवाद एक कोल्ड ड्रिंक की वजह से हुआ है।
एक पत्रकार सुजीत स्वामी ने वीडियो ट्वीट कर कहा, “राजस्थान में भरतपुर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में मुस्लिम भीड़ ने दिवाली पर पटाखे चलाने पर दलित समुदाय के पूरे परिवार के साथ मारपीट की और जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। यह नया राजस्थान है क्या? जय भीम और जय मीम ख़ेमे में फिर से चुप्पी।”
वीडियो में पीड़िता आपबीती सुनाते हुए कहती हैं, “देवर, बच्चा सब पर हमला बोला है। देवर का सिर फाड़ दिया है।” रिपोर्टर द्वारा यह पूछे जाने पर कि हमला करने वाले लोग कौन-कौन थे, पीड़िता ने कहा, “उसका पूरा परिवार था। घर पर आकर हमला बोला है।” वहीं एक अन्य पीड़ित ने बताया कि हमले करने वाले करीब 50 लोग थे और उन्हें जातिसूचक शब्द कहे गए।
#Rajasthan भरतपुर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में मुस्लिम भीड ने #दिवाली2022 पर पटाखे चलाने पर दलित समुदाय के पूरे परिवार के साथ मारपीट की और जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया।
— Sujeet Swami️ (@shibbu87) October 24, 2022
यह नया राजस्थान है क्या? #जयभीम_जयमीम ख़ेमे में फिर से चुप्पी @HMOIndia @PMOIndia #Dipawali pic.twitter.com/Tb7cGDyjhM
सुजीत के ट्वीट के जवाब में राजस्थान पुलिस हेल्प डेस्क (Rajasthan Police HelpDesk) ने भरतपुर पुलिस को जानकारी मुहैया कराने के लिए कहा। इसके जवाब में भरतपुर पुलिस ने पटाखे फोड़ने की वजह से मारपीट को साफ नकार दिया और कहा, “दुकान से खरीददारी के उधार के पैसों को लेकर हुए झगड़े की सूचना मिलते ही SHO कैथवाडा मौके पर पहुँचे। घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया। मौके से दोनों पक्षों के दो-दो व्यक्तियों के विरुद्ध 151 जाफो की कार्रवाई की गई है। गाँव में पुलिस तैनात है। मौके पर शांति है।”
1/2
— Bharatpur Police (@BharatpurPolice) October 24, 2022
दुकान से खरीददारी के उधार के पैसों को लेकर हुए झगड़े की सूचना मिलते ही SHO कैथवाडा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल भर्ती कराया जाकर मौके से दोनों पक्षों के दो-दो व्यक्तियों के विरुद्ध 151 जाफो की कार्यवाही की गई है। गांव मे जाब्ता तैनात है। मौके पर शांति है।
वहीं एक अन्य ट्वीट में पुलिस ने कहा, अभी तक किसी पक्ष द्वारा थाना कैथवाड़ा पर प्रकरण दर्ज करने हेतु रिपोर्ट नहीं दी है। साथ ही बताया कि थानाधिकारी कैथवाड़ा को मामले में नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।
2/2
— Bharatpur Police (@BharatpurPolice) October 24, 2022
अभी तक किसी पक्ष द्वारा थाना कैथवाडा पर प्रकरण दर्ज करने हेतु रिपोर्ट नहीं दी है। थानाधिकारी कैथवाडा को मामले में नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।
एक ट्वीटर यूजर बंटी चौधरी ने एक वीडियो पोस्ट किया और कहा, “भरतपुर के कुम्हेर थाना क्षेत्र में कल हुई घटना में पुलिस प्रशासन की अनुशासनहीनता साफ नजर आ रही है जिसके घर में हमला हुआ, उन्हीं महिलाओं को थाना में बैठा कर परेशान किया जा रहा है।”
भरतपुर के कुम्हेर थाना क्षेत्र में कल हुई घटना में पुलिस प्रशासन की अनुशासनहीनता साफ नजर आ रही है जिसके घर में हमला हुआ उन्हीं महिलाओं को थाना में बैठा कर परेशान किया जा रहा है#लड़की_हूं_लड़_सकती_हूं @ashokgehlot51 @CMHelpdesk @BharatpurPolice pic.twitter.com/tth24KWEp7
— Banti Choudhary (@BantiCh96001819) October 24, 2022
हालाँकि हम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं। ‘दैनिक भास्कर‘ की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित पक्ष के लोगों ने बताया कि गाँव में उनके समाज के करीब 30 मकान हैं। रात को उनके बच्चों ने गाँव में पटाखे फोड़े, रात को कोई विवाद नहीं हुआ। सुबह के समय कुछ विशेष समुदाय के लोग उनके घरों पर पहुँचे और आते ही उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। जब उनसे मारपीट का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि तुम लोग दीपावली नहीं मनाओगे।
घटना में एक कई लोगों के चोटें आईं हैं। आरोप है कि विशेष मुस्लिम समुदाय के लोगों ने महिलाओं से मारपीट कर उनके कपड़े भी फाड़ दिए। बच्चों को पीटा। झगड़े के बाद कई संगठन गाँव में पहुँच रहे हैं।