दिल्ली के हौज काजी इलाके में दुर्गा मंदिर में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपितों में से एक नाबालिग है, जबकि बाकी दोनों आरोपित बालिग बताए जा रहे हैं। घटना की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में यह तीनों मंदिर में तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं।
हौज काजी के धर्मस्थल में तोड़फोड़ः तीन आरोपी पकड़े गएhttps://t.co/8eUDrtIaHU via @NavbharatTimes pic.twitter.com/PTGmNFF8xA
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) July 2, 2019
गौरतलब है, सोमवार (जुलाई 1, 2019) को पार्किंग विवाद को लेकर हुए झगड़े के बाद घटना ने सांप्रदायिक रूप ले लिया था। इस दौरान पहले पूरे इलाके में अफवाह फैलाई गई कि एक समुदाय विशेष के लड़के की मॉब लिंचिग हुई है और जबरदस्ती जय श्रीराम बुलवाया गया है। बाद में ‘संप्रदाय विशेष‘ की भीड़ इलाके में जमा हुई और उसने पहले मंदिर में फिर थाने में हंगामा किया।
दिल्ली के हौजकाजी में कल रात एक मंदिर पर पत्थर बरसायें गए और तोड़ फोड़ की गई
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) July 1, 2019
पहले पूरे इलाके में अफवाह फैलाई गई कि एक मुस्लिम लड़के की मोब लिंचिंग हुई हैं, जबरदस्ती जय श्री राम बुलवाया हैं
उसके बाद मंदिर में, थाने में जो हुआ वो आपके सामने हैं pic.twitter.com/Tak2yeBeOi
मंदिर में हुई तोड़-फोड़ के बाद पूरे दिन इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही, लेकिन खबरों के मुताबिक शाम के समय लोग सुलह करने आमने-सामने आए और फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम डॉ मुफ्ती मोहम्मद मुकर्रम ने अपील की कि मंदिर को जो नुकसान हुआ, उसे मजहब विशेष वाले ठीक कराएँ।
इस घटना के बाद से मंदिर में हुई तोड़फोड़ की वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिनमें समुदाय विशेष के लोग हंगामा करते दिखाई दे रहे हैं।
दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा मे इस घटना पर आवाज़ उठाई और मंदिर में तोड़फोड़ की 2 वीडियो ट्वीट कर लिखा, “ये पाकिस्तान नहीं बल्कि दिल्ली के चावड़ी बाजार का हिन्दू मंदिर हैं। यह घटना कल की है, जब धर्म विशेष की भीड़ ने मंदिर में घुसकर वहाँ की मूर्तियों को तोड़ा है। यह काम बदमाशों या गुंडों ने नहीं बल्कि सैकड़ो स्थानीय लोगों की भीड़ ने किया है। उन्होंने अपने धर्म के नारे लगाते हुए मंदिर तोड़ा डाला। “
This video will make you cry –
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) July 1, 2019
ये पाकिस्तान नहीं बल्कि दिल्ली के चावड़ी बाजार का हिन्दू मंदिर हैं
कल धर्म विशेष की भीड़ ने मंदिर में घुसकर इन मूर्तियों को तोड़ा हैं
बदमाशों या गुंडों ने नहीं, सैकड़ो लोकल लोगों की भीड़ ने, अपने धर्म के नारे लगाते हुए ये मंदिर तोड़ा डाला https://t.co/tUcHAfc30A pic.twitter.com/TjjHmDo7FS
इस घटना के मद्देनजर 2 जुलाई की सुबह केंद्रीय मंत्री व चाँदनी चौक से सांसद हर्षवर्धन भी घटनास्थल पर पहुँचे।
Delhi: Union Minister & Chandni Chowk MP, Dr Harsh Vardhan visited Hauz Qazi area this morning, where a clash broke out between 2 groups over parking, and a temple was vandalised in the locality on Sunday night. Security in the area has been tightened. pic.twitter.com/HIj3WY8rvB
— ANI (@ANI) July 2, 2019
उन्होंने यहाँ पहुँचकर इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताते हुए कहा, “यह घटना माफ़ी लायक नहीं है, मुझे बताया गया है पुलिस पहले से इस मामले पर कार्रवाई कर रही है, और गुनहगारों को जल्द अरेस्ट किया जाएगा। मैं लोगों से सौहार्द बनाए रखने की अपील करता हूँ।”
Union Minister & Chandni Chowk MP, Dr Harsh Vardhan: It is very unfortunate & painful. The kind of thing done to the temple is unforgivable. I have been told that Police is already in action, culprits will be arrested soon and punished. I appeal to the people to maintain harmony. pic.twitter.com/uU870fSPOY
— ANI (@ANI) July 2, 2019