Saturday, November 16, 2024
Homeदेश-समाजरमजान में हिंदू ने खोला ढाबा तो सोहेल की अगुवाई में भीड़ ने कर...

रमजान में हिंदू ने खोला ढाबा तो सोहेल की अगुवाई में भीड़ ने कर दिया हमला, धारदार हथियारों से वार; पैसे भी लूटे: बांग्लादेश की घटना

हिन्दू पीड़ित का नाम राजीव कुमार डे है। राजीव कुमार डे से सोहेल और उसके गुर्गों ने रमजान के शुरू होने के समय चन्दा भी माँगा था जो कि उन्होंने देने से मना कर दिया था, इसी बात से सोहेल उन पर हमला करने का मौक़ा ढूंढ रहा था।

बांग्लादेश के सिलहट में एक मुस्लिम कट्टरपंथी ने एक हिन्दू की खाने-पीने की दुकान पर इसलिए हमला कर दिया क्योंकि उसने रमजान के दौरान दिन में दुकान खोली हुई थी। यह घटना जुम्मे के दिन यानी शुक्रवार (15 मार्च 2024) को हुई।

जानकारी के अनुसार, मुस्लिम हमलावर का नाम सोहेल हुसैन है। वह बांग्लादेश की सत्ताधारी अवामी लीग के छात्र संगठन, ‘छात्र लीग’ का नेता बताया जा रहा है। हिन्दू पीड़ित की दुकान सिलहट के MAG ओस्मानी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (SOMCH) के बाहर है।

बांग्लादेश के हिन्दू पीड़ित का नाम राजीव कुमार डे है। राजीव कुमार डे से सोहेल और उसके गुर्गों ने रमजान के शुरू होने के समय चन्दा भी माँगा था जो कि उन्होंने देने से मना कर दिया था, इसी बात से सोहेल उन पर हमला करने का मौक़ा ढूंढ रहा था।

रमजान के दौरान डे ने दिन में भी अपनी दुकान खुली रखी थी और रोजेदारों (रमजान के दौरान रोजा रखने वाले) के कारण आगे पर्दा टांगा हुआ था। डे ने बताया कि उन्होंने दुकान इस अपस्ताल में आने वाले हिन्दू रोगियों और तीमारदारों के लिए खोली हुई थी।

राजीव कुमार डे रोज शाम को मुस्लिमों को इफ्तारी (रोजा खोलने के लिए खाया जाने वाला खाना) भी बेंचते हैं। शुक्रवार (15 मार्च,2024) को सोहेल अपने गुंडों को लेकर डे की दुकान पर पहुँचा और रमजान पर उन पर मुस्लिमों की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप लगाया।

सोहेल ने उन्हें धमकाते हुए आरोप लगाया कि हिन्दू व्यक्ति मुसलमानों को इफ्तारी नहीं बेंच सकता। इसके बाद सोहेल और उसके साथियों ने राजीव कुमार डे पर एक धारदार हथियार के साथ हमला कर दिया और दुकान में तोड़फोड़ की।

राजीव कुमार पर बांग्लादेश रमजान में हमला हुआ
राजीव कुमार पर बांग्लादेश में हमला हुआ

हमले में राजीव कुमार डे को काफी गंभीर चोटें आईं हैं। उन्हने सिलहट के ही MAG ओस्मानी कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। सोहेल और उसके गुर्गों के हमले में राजीव कुमार डे इतनी बुरी तरीके से घायल हुए कि उनके सर पर 18 टाँके लगाने पड़े। सोहेल और उसके गुर्गों ने इस दौरान दुकान से सब पैसा भी लूट लिया।

इन हमलवारों ने दुकान को तहस नहस कर दिया। इस मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई है। पुलिस ने इस घटनास्थल का मुआयना जरूर किया है लेकिन अभी तक सोहेल के खिलाफ किसी कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने अभी तक कोई मामला भी दर्ज नहीं किया है।

हालाँकि, यह पहली बार नहीं है कि बांग्लादेश में सत्ताधारी छात्र लीग के लोगों ने हिन्दुओं पर अत्याचार किया हो। इससे पहले जनवरी 2023 में ही सामने आया था कि एक कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष इब्राहिम मियाँ ने एक हिन्दू परिवार की जमीन छीन ली थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

BJP अध्यक्ष नड्डा को गुरुद्वारा में घुसने नहीं दिया: कॉन्ग्रेस ने फिर किया गलत दावा, प्रबंधन कमिटी ने बयान जारी कर आरोपों को नकारा;...

सुप्रिया ने लिखा कि "गुरुद्वारे में सब एक समान हैं और भावनाओं की इज्जत की जानी चाहिए," इस बात को आधार बनाकर उन्होंने नड्डा और भाजपा पर निशाना साधा।

अहमदाबाद में आयुष्मान योजना का पैसा लेने के लिए अस्पताल का बड़ा घोटाला: स्वस्थ ग्रामीणों का भी कर दिया हार्ट ऑपरेशन, 2 की मौत...

ख्याति अस्पताल ने मरीज ढूँढने के लिए 10 नवम्बर को मेहसाणा जिले के कडी तालुका के बोरिसाना गाँव में एक मुफ्त जाँच कैम्प आयोजित किया था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -