बांग्लादेश के सिलहट में एक मुस्लिम कट्टरपंथी ने एक हिन्दू की खाने-पीने की दुकान पर इसलिए हमला कर दिया क्योंकि उसने रमजान के दौरान दिन में दुकान खोली हुई थी। यह घटना जुम्मे के दिन यानी शुक्रवार (15 मार्च 2024) को हुई।
जानकारी के अनुसार, मुस्लिम हमलावर का नाम सोहेल हुसैन है। वह बांग्लादेश की सत्ताधारी अवामी लीग के छात्र संगठन, ‘छात्र लीग’ का नेता बताया जा रहा है। हिन्दू पीड़ित की दुकान सिलहट के MAG ओस्मानी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (SOMCH) के बाहर है।
बांग्लादेश के हिन्दू पीड़ित का नाम राजीव कुमार डे है। राजीव कुमार डे से सोहेल और उसके गुर्गों ने रमजान के शुरू होने के समय चन्दा भी माँगा था जो कि उन्होंने देने से मना कर दिया था, इसी बात से सोहेल उन पर हमला करने का मौक़ा ढूंढ रहा था।
रमजान के दौरान डे ने दिन में भी अपनी दुकान खुली रखी थी और रोजेदारों (रमजान के दौरान रोजा रखने वाले) के कारण आगे पर्दा टांगा हुआ था। डे ने बताया कि उन्होंने दुकान इस अपस्ताल में आने वाले हिन्दू रोगियों और तीमारदारों के लिए खोली हुई थी।
राजीव कुमार डे रोज शाम को मुस्लिमों को इफ्तारी (रोजा खोलने के लिए खाया जाने वाला खाना) भी बेंचते हैं। शुक्रवार (15 मार्च,2024) को सोहेल अपने गुंडों को लेकर डे की दुकान पर पहुँचा और रमजान पर उन पर मुस्लिमों की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप लगाया।
Hindu restaurant owner Rajeev dey fatally attacked by Jihadi mob for keeping restaurant open in Sylhet during Roza days in Ramadan. pic.twitter.com/kQuPj9FyKD
— Voice of Bangladeshi Hindus 🇧🇩 (@VoiceofHindu71) March 16, 2024
सोहेल ने उन्हें धमकाते हुए आरोप लगाया कि हिन्दू व्यक्ति मुसलमानों को इफ्तारी नहीं बेंच सकता। इसके बाद सोहेल और उसके साथियों ने राजीव कुमार डे पर एक धारदार हथियार के साथ हमला कर दिया और दुकान में तोड़फोड़ की।
हमले में राजीव कुमार डे को काफी गंभीर चोटें आईं हैं। उन्हने सिलहट के ही MAG ओस्मानी कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। सोहेल और उसके गुर्गों के हमले में राजीव कुमार डे इतनी बुरी तरीके से घायल हुए कि उनके सर पर 18 टाँके लगाने पड़े। सोहेल और उसके गुर्गों ने इस दौरान दुकान से सब पैसा भी लूट लिया।
इन हमलवारों ने दुकान को तहस नहस कर दिया। इस मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई है। पुलिस ने इस घटनास्थल का मुआयना जरूर किया है लेकिन अभी तक सोहेल के खिलाफ किसी कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने अभी तक कोई मामला भी दर्ज नहीं किया है।
हालाँकि, यह पहली बार नहीं है कि बांग्लादेश में सत्ताधारी छात्र लीग के लोगों ने हिन्दुओं पर अत्याचार किया हो। इससे पहले जनवरी 2023 में ही सामने आया था कि एक कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष इब्राहिम मियाँ ने एक हिन्दू परिवार की जमीन छीन ली थी।