Tuesday, June 25, 2024
Homeदेश-समाज'गाँव में आएँ पुलिस वाले तो उनके हाथ-पैर तोड़ कर छिद्दी-छिद्दी कर दो': हरियाणा...

‘गाँव में आएँ पुलिस वाले तो उनके हाथ-पैर तोड़ कर छिद्दी-छिद्दी कर दो’: हरियाणा के मेवात से जुटी भीड़ का ऐलान, कॉन्ग्रेस नेता आफताब अहमद भी सक्रिय

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, 21 जुलाई को ही अस्पताल में आरोपित को दवा दी गई और फिर से उसे पुलिस वापस अपने साथ ले आई। 22 जुलाई को भी शेकुल को साँस लेने में दिक्कत आई थी जिसका अस्पताल से इलाज करवा कर फिर वापस थाने लाया गया था।

सोशल मीडिया पर हरियाणा के फरीदाबाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मुस्लिमों की भीड़ में से एक व्यक्ति पुलिस वालों के हाथ-पैर तोड़ देने के लिए बाकी लोगों को उकसा रहा है। लगभग 3 मिनट लम्बे इस वीडियो में भड़काऊ बयान दे रहे व्यक्ति ने किसी से भी न डरने और पुलिस वालों को अपने हवाले करने जैसी बातें कहीं। यह वीडियो मंगलवार (25 जुलाई, 2023) को DTV न्यूज़ ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है।

भड़काऊ बयान देने वाले व्यक्ति का नाम जाबिर घाटमिका बताया जा रहा है जो मूल रूप से हरियाणा के मेवात का रहने वाला है। वीडियो की शुरुआत में जाबिर ने खुद को किसी से भी न डरने वाला बताते हुए खट्टर सरकार को गोली मारने की चुनौती दी। नेताओं से कोई मतलब न होने की बात कहते हुए जाबिर ने आगे कहा, “मैं जनता से कह रहा हूँ। अगर CIA पुलिस किसी गाँव में बिना इन्फॉर्मेशन के घुसे, आपका मुकामी थाना न रहे। हाथ-पैर तोड़ दो। छिद्दी-छिद्दी कर दो। क्योंकि सेल्फ डिफेन्स के लिए धारा है। कह देना साहब कि गुंडे हैं हमें क्या पता। स्टार थोड़ी लग रही है। माथे पर थोड़े लिखा है। ये हमारी रक्षा करने के लिए आए हैं? क्योंकि ये आतंकी बन चुके हैं मेरे भाई।”

इसी वीडियो के एक अन्य हिस्से में जाबिर ने पुलिस कस्टडी में मेवातियों की लगातार मौतों का आरोप लगाया। सुरक्षा के लिए तैनात जवानों पर सवाल उठाते हुए जाबिर ने वापस लौटने की शर्त पुलिस वालों पर FIR दर्ज करना बताया। जाबिर ने आगे कहा, “नहीं तो जिन पुलिस वालों ने इसे जान से मारा है अगर आपको पता है कि 2 ने मारा है तो उन्हें पकड़ कर हमें दे दीजिए। हम भी उनको मार देते हैं। हम भी मुकदमा दर्ज नहीं करेंगे। कह देंगे कि अटैक से मर गया।”

जाबिर ने यह भी कहा कि न तो उन्हें नौकरियों की जरूरत है और न ही पैसे ही। माँग के तौर पर भीड़ ने ‘302 के मुल्जिम’ (हत्या आरोपित) की डिमांड की। जाबिर ने इसी वीडियो में देश के अंदर मेवातियों की संख्या पौने 3 करोड़ बताई।

ऑपइंडिया से बात करते हुए हरियाणा में हिन्दू संगठन के पदाधिकारी बिट्टू बजरंगी ने बताया कि यह वीडियो 25 जुलाई (मंगलवार) का है। साथ ही उन्होंने वीडियो की जगह के तौर पर फरीदाबाद के सरकारी बी के अस्पताल का नाम लिया। बिट्टू बजरंगी ने भड़काऊ बयान दे रहे जाबिर को मूल रूप से मेवात का रहने वाला और कुछ समय पहले जुनैद-नासिर केस (मुस्लिमों को जलाने का आरोप लगा कर हिन्दुओं के खिलाफ घृणा भड़काई गई थी) में भी सक्रिय बताया।

बिट्टू बजरंगी ने इस बयान पर जाबिर के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस से कार्रवाई की माँग की है। ऑपइंडिया द्वारा जुटाई गई जानकारी के मुताबिक, जाबिर इसी माह धारा 307 के अपराध में जेल से जमानत पर बाहर आया है।

जाबिर घाटमिका मोनू मानेसर के खिलाफ धरना देता हुआ

क्या है पूरा मामला

यह पूरा मामला मेवात के रहने वाले शेकुल खान नाम के व्यक्ति की मौत से जुड़ा हुआ है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह के मुताबिक, 13 जुलाई 2023 को फरीदाबाद में दर्ज साइबर ठगी की जाँच के दौरान हरियाणा पुलिस ने अलीगढ़ से 4 आरोपित पकड़े थे। चारों ने पूछताछ में शेक़ुल खान का भी नाम लिया था जिसे 20 जुलाई, 2023 को गिरफ्तार किया था। 21 जुलाई को पुलिस ने शेकुल खान को कोर्ट में पेश कर के 10 दिनों का कस्टडी रिमांड लिया था।

इसी दिन 21 जुलाई को शेकुल ने खुद को साँस लेने में दिक्कत और कमजोरी की शिकायत की जिसके बाद उसे पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, 21 जुलाई को ही अस्पताल में आरोपित को दवा दी गई और फिर से उसे पुलिस वापस अपने साथ ले आई। 22 जुलाई को भी शेकुल को साँस लेने में दिक्कत आई थी जिसका अस्पताल से इलाज करवा कर फिर वापस थाने लाया गया था। 23 जुलाई को शेकुल को फिर साँस लेने में आ रही दिक्कत के चलते अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

आरोपित की मौत के बाद तमाम कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के साथ केस की मजिस्ट्रेट द्वारा जाँच भी करवाई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम भी जज की निगरानी में होगा।

पुलिस वालों पर हत्या की FIR

फ़िलहाल 24 जुलाई, 2023 को मृतक के परिजन साबिर नाम के व्यक्ति की शिकायत पर पुलिसकर्मियों पर IPC की धारा 302 और 34 के तहत FIR भी दर्ज कर ली गई है। एक पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर भी कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।

FIR कॉपी

कॉन्ग्रेस द्वारा आंदोलन का एलान

इस मामले में राजनेता भी मैदान में कूद पड़े हैं। हरियाणा के नूह से कॉन्ग्रेस विधायक आफ़ताब अहमद खान ने शुरू से ही शेकुल खान की मौत केस में प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार रखा।

उन्होंने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई न होने की दशा में सड़क से विधानसभा तक आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जूलियन असांजे इज फ्री… विकिलीक्स के फाउंडर को 175 साल की होती जेल पर 5 साल में ही छूटे: जानिए कैसे अमेरिका को हिलाया,...

विकिलीक्स फाउंडर जूलियन असांजे ने अमेरिका के साथ एक डील कर ली है, इसके बाद उन्हें इंग्लैंड की एक जेल से छोड़ दिया गया है।

‘जिन्होंने इमरजेंसी लगाई वे संविधान के लिए न दिखाएँ प्यार’: कॉन्ग्रेस को PM मोदी ने दिखाया आईना, आपातकाल की 50वीं बरसी पर देश मना...

इमरजेंसी की 50वीं बरसी पर पीएम मोदी ने कॉन्ग्रेस पर निशाना साधा। साथ ही लोगों को याद दिलाया कि कैसे उस समय लोगों से उनके अधिकार छीने गए थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -