उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के एक सरकारी स्कूल में मुस्लिम छात्रों का नमाज़ी टोपी पहन कर पढ़ाई करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। आरोप है कि टोपी लगा कर स्कूल आने का फरमान उन्हें उनके ही स्कूल के एक मुस्लिम टीचर ने सुनाया है। इन बच्चों को जुमे के दिन यानी शुक्रवार को मस्जिद में नमाज़ पढ़ने के लिए भी ले जाया जाता है। बताया यह भी जा रहा है कि इसी स्कूल में हिन्दू बच्चों को तिलक लगा कर आने पर टोका भी गया है। जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस पूरे मामले में जाँच के आदेश दिए है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला बिजनौर जिले के बनेड़ा स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। यहाँ पढ़ने वाले कुछ हिन्दू छात्रों ने शिकायत की है कि जब वो स्कूल में तिलक लगा कर गए तो उसे पोंछ दिया गया। यह आरोप स्कूल की टीचर आएशा पर लगा है। मयंक नाम के छात्र का यह भी कहना है कि जब उन्हीं के कई मुस्लिम सहपाठी नमाज़ी टोपी पहन कर स्कूल आते हैं तो उनको कोई नहीं रोकता। कुछ अन्य हिन्दू बच्चों के परिजनों की भी यही शिकायत है।
बिजनौर मे सरकारी स्कूल मे मुस्लिम टीचर का फरमान। मुस्लिम बच्चे टोपी पहनकर आये स्कूल।
— Anuj Tyagi (@AnujTyagi8171) August 25, 2024
हिन्दू बच्चे तिलक लगाकर न आये स्कूल। स्कूल मे तिलक लगाकर स्कूल न आये हिन्दू छात्र। हिन्दू छात्रों का आरोप हिन्दू छात्रों का तिलक मिटा देती मुस्लिम टीचर। pic.twitter.com/5zSkySIMK2
इस मामले के सामने आने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने भी आपत्ति उठाई है। आरएसएस के खंड कार्यवाह रोहित ने बताया कि स्कूल के कुछ छात्र उनकी शाखा में भी आते है। इन बच्चों ने यहाँ खुद को स्कूल टीचर आएशा के दोहरे भेदभाव से पीड़ित बताया। बकौल रोहित स्कूल के कुछ मुस्लिम छात्रों को तो स्कूल टाइम में ही जुमे (शुक्रवार) के दिन पास की एक मस्जिद में भी नमाज़ के लिए ले जाया जाता है। रोहित ने इस पूरे मामले की जाँच और कार्रवाई की माँग उठाई है।
बिजनौर में मुस्लिम टीचर द्वारा हिन्दू बच्चों को माथे पर तिलक न लगाकर आने को कहा बल्कि मुस्लिम बच्चे टोपी लगाकर आते थे। pic.twitter.com/pxFABafmEQ
— चन्द्रभान सिंह चौहान #३ह (@Chandra61821125) August 25, 2024
इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल का भी बयान सामने आया है। उन्होंने माना कि स्कूल में नमाज़ी टोपी लगा कर आना सही नहीं है। बकौल प्रिंसिपल स्कूल के मुस्लिम टीचर ही अपने समुदाय के छात्रों को टोपी पहन कर आने के लिए कहते हैं। प्रिंसिपल ने यह स्वीकार किया कि शुक्रवार के दिन मुस्लिम छात्र पास की मस्जिद में नमाज़ पढ़ने के लिए जाते हैं। ये बच्चे स्कूल के मुस्लिम टीचरों के साथ मस्जिद में जाते हैं। प्रिंसिपल ने बताया कि उन्होंने तमाम सीनियर अधिकारियों को इसकी सूचना भेज दी है।
बिजनौर
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) August 25, 2024
सरकारी स्कूल में मुस्लिम टीचर का फरमान मुस्लिम
बच्चें टोपी पहनकर आए स्कूल
हिन्दू छात्रों का आरोप तिलक मिटा देती मुस्लिम टीचर
मुस्लिम टीचर मुस्लिम छात्रों को जबरजस्ती जुम्मे की नवाज पढ़ाने ले जाते मस्जिद
BSA ने मामले की बैठाई जांच@bijnorpolice@Uppolice pic.twitter.com/wnP3zM1ewT
इस मामले में बिजनौर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) का भी बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि मिली शिकायत का संज्ञान ले लिया गया है और जाँच शुरू कर दी गई है। बकौल BSA जाँच के बाद सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।