उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक मुस्लिम महिला को भाजपा की सदस्यता लेने के कारण उसके मकान मालिक ने घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया। जानकारी के मुताबिक ये मामला शाहजमाल एडीए कॉलोनी का है। जहाँ गुलिस्तां (33 वर्ष) नाम की महिला ने शनिवार (जुलाई 6, 2019) को भाजपा सदस्यता अभियान के तहत पार्टी में सदस्यता ली थी। लेकिन जैसे ही इसका पता उसके मकान मालिक सुल्तान को चला, उसने तुरंत महिला को उसका घर छोड़ने को कह दिया। आरोप यह भी है कि मकान मालिक की पत्नी मदीना (60 साल) और उसके बेटे सलमान ने गुलिस्तां के साथ मारपीट भी की और घर से न निकलने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
Aligarh: A woman, Gulistana was allegedly asked to vacate her home by her landlord after she joined BJP. She says, “I joined BJP yesterday, when my landlord came to know of it she misbehaved with me & asked me to vacate immediately.” (7.7.19) pic.twitter.com/nePXOvzA5D
— ANI UP (@ANINewsUP) July 7, 2019
खबरों के मुताबिक गुलिस्तां, भाजपा महिला मोर्चा महावीरगंज मंडल की मंत्री रूबी आसिफ खान के साथ रघुनाथ पैलेस में हुए भाजपा के कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। जहाँ वे मिस्ड काल के माध्यम से भाजपा की सामान्य सदस्य बनीं।
अगले दिन इस राजनीतिक कार्यक्रम की खबर अखबार में प्रकाशित हुई। प्रकाशित खबर में फोटो भी लगी हुई थी। अखबार में गुलिस्तां की फोटो (वो भी भाजपा सदस्यता लेते हुए) देखकर मकान मालिक भड़क गया और उन्हें अपशब्द बोलने लगा। इसके तुरंत बाद उन्हें घर से निकलने का फरमान सुना डाला।
मुस्लिम महिला को भाजपा की सदस्यता लेना भारी पड़ गया। @BJP4India @Uppolice @BJP4UP @myogiadityanath #aligarh #BJPMembership #BJPMembership2019https://t.co/mL3b16J1Uw
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) July 8, 2019
पीड़ित महिला ने इस मामले से संबंधी शिकायत देहलीगेट थाने में दर्ज करवा दी है। महिला की शिकायत के आधार पर मदीना और उसके बेटे सलमान के ख़िलाफ़ पुलिस ने धारा 323, 504, 506 क तहत मामला दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई जारी है।
इस घटना पर अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि किराए के पैसों को लेकर एक विवाद सामने आया है। जिसमें शिकायतकर्ता गुलिस्तां की तहरीर के अनुसार वह बीजेपी की सदस्य हैं और इस बात को लेकर उसके मकान मालिक सलमान ने उनसे गाली गलौज करके घर से निकाल दिया है। दोनों पार्टियों को इस मामले पर बुलवाकर पूछताछ की गई है। गुलिस्तां की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बाकी अग्रिम जाँच के बात स्पष्टीकरण कर कार्यवाही की जाएगी।
दूसरी ओर आरोपित मकान मालिक सलमान का कहना है कि घर में गुलिस्तां समेत और भी अन्य किराएदार रह रहे हैं। लेकिन गुलिस्तां ने पिछले 6 महीनों से किराए का पैसा नहीं दिया है। वह पिछले 5 साल से यहाँ रह रही हैं। खुद का घर होते हुए भी घर खाली नहीं कर रही हैं। जब गुलिस्तां से घर के किराए को लेकर कहासुनी हुई तो गुलिस्ताना खुद को बीजेपी की सदस्य होने की धमकी देने लगी। जबकि सलमान का कहना है कि वो खुद भी बीजेपी का समर्थक है।