राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके से तीन तलाक का मामला सामने आया है। घटना गोकुलपुरी इलाके की है। पीड़िता का आरोप है कि उसके शौहर ने उसके साथ मारपीट की। बाद में उसे तीन तलाक दे दिया। 13 दिसंबर को महिला ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई थी। लेकिन, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
महिला का कहना है कि उसे तीन तलाक देने से पहले प्रताड़ित किया जाता था जिसके कारण उसे काफी चोटें आई हैं। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए महिला ने बताया, “13 दिसंबर को मुझे तीन तलाक देने से पहल मेरे पति और उसके घर वालों ने मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित किया। मैंने इस संबंध में एफआईआर दायर करवाई है लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।”
Delhi: A woman alleges she was given Triple Talaq by her husband in Gokulpuri area on Dec 13 after beating her up.
— ANI (@ANI) December 23, 2020
“My husband & his family thrashed me over dowry before giving me Triple Talaq on Dec 13. I challenged FIR filed by police but he hasn’t been arrested,” she says. pic.twitter.com/866bAoclz9
27 साल की गुलनाज बताती हैं कि उन्हें उनके ससुराल वालों ने 3 दिन तक बंदी बना कर मारा पीटा और फिर जब मायके वाले आए तो उनके सामने तीन तलाक दे दिया। गुलनाज की माँ भी इस बात को बताती हैं कि उनके दामाद सलमान ने उनकी बेटी को तलाक दे दिया है।
गुलनाज के मुताबिक उसके निकाह को साढ़े 4 साल हो चुके हैं लेकिन वह माँ नहीं बनी। इस कारण भी उसे मारा पीटा जाता था। गुलनाज के शरीर पर जख्म इतने गहरे हैं कि सामने आई तस्वीरों में वह रोती दिख रही हैं और उनके सिर पर पट्टी बँधी है। दिल्ली पुलिस ने इस केस को दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपित फिलहाल फरार है।
बता दें कि एक ओर तीन तलाक का ये मामला जहाँ उत्तर पूर्वी दिल्ली से आया है वहीं दक्षिणी दिल्ली से जबरन निकाह और धर्म परिवर्तन का मामला भी उजागर हुआ है। घटना सरिता विहार की है। वहाँ एक हिंदू पीड़िता ने थाने पहुँच कर शिकायत लिखवाई है।
पीड़िता ने मीडिया को बताया कि निकाह के बाद मुस्लिम युवक उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता था। उसने कहा, “उसका परिवार मुझको इस्लाम कबूलने के लिए दबाव बनाते थे। मुझे बुर्का पहनाना चाहते थे, नमाज पढ़ने को कहते थे । उसके अब्बा भी मेरा यौन उत्पीड़न करने का प्रयास कर चुके थे।”
Delhi: Woman alleges she was forced to convert after getting married to a Muslim man; Complaint registered at Sarita Vihar PS
— ANI (@ANI) December 23, 2020
“His family forced me to change my religion to Islam. I was forced to wear burqa, offer namaz. His father tried to sexually harass me,” she said pic.twitter.com/J17vr1FQoq
इससे पहले मीडिया खबरों में पीड़िता के हवाले से बताया गया था कि साहिब उसके घर में किराएदार था और उसने वहाँ अपनी पहचान राहुल बताई हुई थी। दोनों में नजदीकियाँ इसी बीच बढ़ी थीं। पीड़िता ने बताया था कि दोस्ती होने के बाद राहुल ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा और कुछ दिन बाद ही वह उसे अपने माता, पिता, भाई, बहन और जीजा के पास अली विहार अपने घर ले गया।
वहाँ उसकी इच्छा के विरुद्ध उससे संबंध बनाए गए और धर्म परिवर्तन के लिए भी कहा जाने लगा। पीड़ित हिन्दू लड़की का आरोप है कि साहिब अली उर्फ राहुल के पिता हाजीसुन्नला (Hazisunnala) ने भी उसे अनुचित तरीके से छुआ और उसका यौन उत्पीड़न करने का प्रयास किया।
Delhi: Woman alleges she was forced to convert after getting married to a Muslim man; Complaint registered at Sarita Vihar PS
— ANI (@ANI) December 23, 2020
“His family forced me to change my religion to Islam. I was forced to wear burqa, offer namaz. His father tried to sexually harass me,” she said pic.twitter.com/J17vr1FQoq
उल्लेखनीय है कि से इसस पहले देश भर के कई राज्यों से ऐसे मामले सामने आ चुके है जब समुदाय विशेष के युवकों ने तीन तलाक को खेल समझ कर किसी महिला की जिंदगी बर्बाद कर दी हो।
उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक मुस्लिम महिला ने अपने शौहर समेत 4 लोगों पर शिकायत दर्ज करवाई थी। ये मामला भी तीन तलाक और हलाला से जुड़ा था। महिला का निकाह उस्मान नाम के व्यक्ति से हुआ था। लेकिन कुछ दिन बाद उस्मान ने उसे तलाक दे दिया और पूरा ससुराल मिल कर उस पर जेठ या ससुर से हलाला करवाने के लिए दबाव बनाने लगा।
हरियाणा के नूँह में अब्दुल समी को कुछ समय पहले गिरफ्तार किया गया था। समी ने साल 2017 में अपनी बीवी को दहेज न मिलने पर तलाक दिया था।