Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजपहले सिर्फ 4.5% मुस्लिम पाते थे उच्च शिक्षा, मोदी सरकार में दोगुनी हुई संख्या:...

पहले सिर्फ 4.5% मुस्लिम पाते थे उच्च शिक्षा, मोदी सरकार में दोगुनी हुई संख्या: रिपोर्ट में खुलासा- अब भी अपनी लड़कियों को नहीं पढ़ा रहे मुस्लिम

एक रिपोर्ट ने मोदी सरकार के आने के बाद मुस्लिम छात्र और छात्राएँ अब लगभग दोगुने संख्या में उच्च शिक्षा तक पहुँच रहे हैं। लेकिन मुस्लिम छात्राएँ अब भी शिक्षा पाने के मामले में मुस्लिम छात्रों से पिछड़ रही हैं।

एक रिपोर्ट ने बताया है कि शिक्षा के मामले में मुस्लिम छात्राएँ, मुस्लिम छात्रों से पिछड़ रही हैं। रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि वह उच्च शिक्षा तक भी कम संख्या में पहुँच रही हैं। यह सारी जानकारी सरकारी वेबसाइट UDISEPLUS के आँकड़ों का विश्लेषण कर के निकाली गई है।

मुस्लिम एजुकेशन इन इंडिया नाम की एक वेबसाईट ने इन सारे आँकड़ों का विश्लेषण किया है। उनके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शिक्षा पाने वाले मुस्लिम बच्चों में सर्वाधिक संख्या ऐसे बच्चों की है जो कि प्राथमिक शिक्षा (कक्षा एक से पाँच) प्राप्त कर रहे हैं। कुल मुस्लिम छात्र/छात्राओं का 52% प्राथमिक स्तर पर ही है।

इसके विपरीत उच्च प्राथमिक (कक्षा छः से आठ), सेकेंडरी (कक्षा नौ और दस) तथा हायर सेकेंडरी (कक्षा ग्यारह और बारह) में जाते-जाते इन मुस्लिम छात्रों की संख्या कम होती रहती है। रिपोट ने यह भी स्पष्ट किया है कि जितने मुस्लिम बच्चे प्राथमिक शिक्षा पाते हैं, उनमे से बड़ी संख्या में आगे नहीं बढ़ पाते और किन्हीं कारणों से पढ़ाई छोड़ देते है।

रिपोर्ट में सामने आई जानकारी के अनुसार, कुल मुस्लिम छात्र/छात्राओं में से 52% प्राथमिक स्तर पर, 26.3% उच्च प्राथमिक, 13.2% सेकेंडरी और 8.4% हायर सेकेंडरी स्तर पर शिक्षा पा रहे हैं।

इन सबमें मुस्लिम छात्राओं की स्थिति और भी खराब है। इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि मुस्लिम छात्रों के मुकाबले मुस्लिम छात्राएँ प्राथमिक स्तर पर कम भेजी जा रही हैं। रिपोर्ट का एक विश्लेषण दिखाता है कि 1000 मुस्लिम छात्रों के मुकाबले केवल 950 मुस्लिम छात्राएँ ही प्राथमिक शिक्षा पा रही हैं।

हालाँकि, उच्च शिक्षा के मामले में मामला उलट है जहाँ पर छात्रों के मुकाबले छात्राएँ अधिक हैं। प्राथमिक स्तर पर आई इस कमी का एक बड़ा कारण रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि देश में बीते वर्षों में लिंगानुपात भी कम रहा है। देश में अभी अभी 1,000 लड़कों के मुकाबले 907 बालिकाएँ ही हैं। ऐसे में इसका फर्क पढ़ाई में दिखता है।

इस रिपोर्ट से एक अच्छी बात यह भी सामने आई है कि मोदी सरकार के आने के बाद मुस्लिम छात्र और छात्राएँ अब लगभग दोगुने संख्या में उच्च शिक्षा तक पहुँच रहे हैं। रिपोर्ट बताती है कि जहाँ 2012-13 में पढ़ने लिखने वाले मुस्लिमों का केवल 4.5% ही उच्च शिक्षा (कक्षा 10-12) प्राप्त कर रहे थे, अब यह संख्या बढ़ कर 8.4% हो गई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -