Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजराष्ट्रीय मेडिकल कमीशन ने मेडिकल पाठ्यक्रम में 'सोडोमी' और 'लेस्बियनिज्म' को फिर से अनैतिक...

राष्ट्रीय मेडिकल कमीशन ने मेडिकल पाठ्यक्रम में ‘सोडोमी’ और ‘लेस्बियनिज्म’ को फिर से अनैतिक यौन अपराधों में किया शामिल, हाइमन और वर्जिनिटी की महत्ता को भी लाई वापस

सभी के लिए समान पाठ्यक्रम की जगह, NMC ने 2022 में LGBTQ+ समुदाय को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रम में बदलाव किए थे, लेकिन अब एक बार फिर से पारंपरिक दृष्टिकोण को लागू किया गया है।

राष्ट्रीय मेडिकल कमीशन (NMC) ने मेडिकल छात्रों के लिए फोरेंसिक मेडिसिन और टॉक्सिकोलॉजी के पाठ्यक्रम में ‘सोडोमी’ और ‘लेस्बियनिज़्म’ को अनैतिक यौन अपराध के रूप में फिर से शामिल किया है। इस संशोधित पाठ्यक्रम में हाइमन का महत्व, वर्जिनिटी और डिफ्लोरेशन की परिभाषा और इसकी वैधता और चिकित्सीय-कानूनी महत्व जैसे विषयों को भी वापस लाया गया है, जिन्हें 2022 में मद्रास हाई कोर्ट के निर्देशों के अनुसार मॉड्यूल को संशोधित करते समय हटा दिया गया था।

इसके अलावा, नए पाठ्यक्रम में “भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS)”, “भारतीय न्याय संहिता (BNS)”, और “भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA)” जैसे कानूनी विषय भी शामिल किए गए हैं। इसमें “प्रीवेंटिव चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्शुअल ऑफेंस एक्ट (POCSO)”, सिविल और क्रिमिनल केस, इंक्वेस्ट (पुलिस और मजिस्ट्रेट इंक्वेस्ट), संज्ञेय और असंज्ञेय अपराधों पर चर्चा की जाएगी। नए पाठ्यक्रम में यौन विकृतियों, फेटिशिज़्म, ट्रांसवेस्टिज़्म, वॉयरिज़्म, सैडीज़्म, नेक्रोफेजिया, मसोकिज़्म, एक्सीबिशनिज़्म, फ्रोटेयरिज़्म, और नेक्रोफिलिया पर भी चर्चा की जाएगी।

सभी के लिए समान पाठ्यक्रम की जगह, NMC ने 2022 में LGBTQ+ समुदाय को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रम में बदलाव किए थे, लेकिन अब एक बार फिर से पारंपरिक दृष्टिकोण को लागू किया गया है। नए पाठ्यक्रम में विकलांगता पर सात घंटे का प्रशिक्षण भी हटा दिया गया है। अब यह पाठ्यक्रम मेडिकल प्रैक्टिस के चिकित्सा-कानूनी ढांचे, आचार संहिता, चिकित्सा नैतिकता, पेशेवर दुराचार और चिकित्सा लापरवाही के बिंदुओं को समझने पर जोर देगा।

NMC ने अपनी “कंपिटेंसी-बेस्ड मेडिकल एजुकेशन (CBME)” गाइडलाइन्स, 2024 में कहा कि यह समय था कि मौजूदा नियमों और दिशानिर्देशों के सभी पहलुओं पर पुनर्विचार किया जाए और इन्हें बदलते जनसांख्यिकी, सामाजिक-आर्थिक संदर्भ, धारणा, मान्यताओं, चिकित्सा शिक्षा में प्रगति और स्टेकहोल्डर्स की अपेक्षाओं के अनुरूप अनुकूलित किया जाए।

NMC ने कहा कि इस बदलाव का परिणाम एक ऐसा पाठ्यक्रम है जो वैश्विक प्रवृत्तियों के साथ मेल खाता है। उपचारात्मक चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम को एक “भारतीय मेडिकल ग्रेजुएट” (IMG) तैयार करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो आवश्यक ज्ञान, कौशल, दृष्टिकोण, मान्यताएं और संवेदनशीलता के साथ प्राथमिक देखभाल चिकित्सक के रूप में प्रभावी ढंग से कार्य कर सके। NMC की वेबसाइट पर पाठ्यक्रम में किए गए बदलाव अपलोड कर दिए गए हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Searched termsराष्ट्रीय मेडिकल कमीशन, सोडोमी और लेस्बियनिज्म, अनैतिक यौन अपराध, मेडिकल पाठ्यक्रम में बदलाव, हाइमन और वर्जिनिटी की महत्ता, मेडिकल शिक्षा में संशोधन, यौन अपराध और मेडिकल शिक्षा, मेडिकल कमीशन के निर्णय, भारतीय मेडिकल पाठ्यक्रम, वर्जिनिटी और हाइमन, यौन अपराध कानून, एनसीएम और मेडिकल पाठ्यक्रम, मेडिकल शिक्षण में नैतिकता, सोडोमी पर नई गाइडलाइंस, National Medical Commission, Sodomy in medical curriculum, Lesbianism in medical education, Unethical sexual offenses, Importance of hymen, Virginity in medical education, Medical ethics and education, Policy on sodomy and lesbianism, Ethical standards in medical curriculum, Changes in sex education, Indian medical education policy, Sexuality and medical curriculum, New directive on hymen, Virginity and medical standards, Ethical issues in medical training, National Medical Commission sodomy, Medical curriculum unethical sexual offenses, Lesbianism in medical education, Hymen and virginity importance, Sodomy laws India, Medical curriculum reforms, Sexual hygiene and medical education, Virginity and hymen debate, Indian Medical Commission sexual offenses, Sex education in medical curriculum
ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -