सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जाँच से बॉलीवुड में ड्रग्स के घुसपैठ की जो परतें खुलनी शुरू हुई है, उसका दायरा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शुक्रवार (25 सितंबर, 2020) को करण के करीबी माने जाने वाले क्षितिज रवि प्रसाद के घर पर छापेमारी की और उसे अपने साथ ले गई।
क्षितिज के घर से ड्रग्स मिलने की बात भी कही जा रही है। वह करण के धर्मा प्रोडक्शन से बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर ऐंड डायरेक्टर जुड़ा हुआ है। इससे पहले वह एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स के लिए भी काम कर चुका है।
रिपब्लिक टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, एनसीबी को क्षितिज के पास से ‘ड्रग्स मिला’ है। यह भी दावा किया गया है कि वह भारी मात्रा में लगातार ‘ड्रग्स खरीदता’ था। हालाँकि यह साफ नहीं हो पाया कि इस ड्रग्स का उपयोग कौन करता था। उसके घर से मारिजुआना और वीड मिलने की बात कही जा रही।
#BREAKING | NCB picks up Dharma Production’s Kshitij Prasad after raids at his residence. Tune-in for #LIVE updates – https://t.co/RZHKU3wOei pic.twitter.com/3w81UiuVAP
— Republic (@republic) September 25, 2020
एनसीबी अधिकारियों के अनुसार, क्षितिज को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। पूछताछ के बाद उसे हिरासत में लिया जा सकता है। बता दें गिरफ्तार ‘ड्रग्स पैडलर्स’ अनुज केशवानी ने क्षितिज प्रसाद के नाम का खुलासा किया था।
गौरतलब है कि गुरुवार को NCB ने क्षितिज को समन जारी किया था। दिल्ली से उसके मुंबई पहुँचते ही एजेंसी ने उसके घर पर छापा मारा और अपने साथ ले गई। गुरुवार को भी उसके घर पर छापा पड़ा था।
गौरतलब है कि करण जौहर द्वारा दी गई एक पार्टी पहले से ही शक के घेरे में है। सोशल मीडिया में इस पार्टी की एक वीडियो वायरल हुई थी और दावा किया जा रहा था कि इसमें दिख रहे सितारों ने ड्रग्स का सेवन कर रखा था।
इस वीडियो में दीपिका पादुकोण, विक्की कौशल, मलाइका अरोड़ा, वरुण धवन, अयान मुखर्जी, अर्जुन कपूर और शाहिद कपूर जैसे बड़े एक्टर दिखाई दिए थे।
करण जौहर ने वैसे इन आरोपों को बेबुनियाद बताया था, लेकिन पिछले दिनों एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि एनसीबी इसकी जाँच कर रही है। गौरतलब है कि वीडियो में दिखी दीपिका को एनसीबी पहले ही समन भेज चुकी है। ह्वाट्सएप पर कुछ ड्रग चैट सामने आने के बाद उन्हें समन भेजा गया था।