सोशल मीडिया पर नेशनल कॉन्ग्रेस पार्टी नागपुर शहर के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एनसीपी नेता अरबाज़ खान को हिंदू धर्म के लोगों के खिलाफ अभद्र और अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए देखा जा सकता है। हालाँकि, यह वीडियो कब की है अभी इसका पता नहीं लगा है।
वीडियो में अरबाज़ बेहद ही बेढंगे तरीके से हिंदुओं को धमकी दे रहा और हिंदू महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहा। इतना ही नहीं एनसीपी नेता ने हिंदुओं को भारत छोड़ देने की बात भी कही है।
This @NCPspeaks leader Arbaz Khan is not only threatening Hindus to leave India or get their morhers & sisters raped publically.
— Ashok Singh | அசோக் சிங் | অশোক সিং | अशोक सिंह (@GlobalHindu2020) December 19, 2020
But he exposes how coward Hindu leaders are in NCP under@PawarSpeaks who appointed @AnilDeshmukhNCP as HM who is also from Nagpur.@AjitPawarSpeaks pic.twitter.com/pZi7jnJlyD
वीडियो में अरबाज़ खान की अकड़ को साफ़तौर पर देखा जा सकता है। गाली-गलौज के साथ खान ने अपने घर का एड्रेस भी बताया है और हिंदुओं को चुनौती दी है कि वह उसका कुछ बिगाड़ नहीं सकते। उधर, हिंदुओं ने भी उसके चुनौती को स्वीकारने में देरी नहीं दिखाई। जिसके बाद एनएसपी नेता अरबाज खान ने एक और वीडियो जारी किया, जिसमें उसे माफी माँगते हुए देखा जा सकता है।
Rama Thakur Nagpur sachiv Karni sena :joy:Jai Rajputana pic.twitter.com/z6zEj6bSS6
— पायल_राजपूत:crossed_swords:हिंदूराष्ट्र (@PayalTh43300645) December 19, 2020
अरबाज खान ने अपने माफीनामे में कहा कि वीडियो अभी का नहीं है और वह हिंदुओं से उनके खिलाफ इस्तेमाल किए गए शब्दों के लिए माफी माँगता है। उसने कहा, “मेरा जो वीडियो वायरल हुआ है, मैं उसके लिए माफी माँगता हूँ और यह काफी पुराना वीडियो है। मुझसे गलती हो गई है। प्लीज मेरी गलती को माफ कर दीजिए। सभी हिंदू मेरे भाई लोग हैं और मैं उनसे हाथ जोड़कर माफी माँगता हूँ। क्योंकि मेरे से गलती हुई है। प्लीज मेरी गलती को माफ कर दीजिए। अगली बार से बिल्कुल ऐसा नहीं होगा। आई एम सो सॉरी।”
गौरतलब है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि एनसीपी ने अपमानजनक और अश्लील टिप्पणियों के लिए अरबाज खान के खिलाफ कोई कार्रवाई की है या नहीं। यह देखा जाना बाकी है कि क्या एनसीपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना इस मामले पर कोई ठोस कदम उठाती है या नहीं, क्योंकि वे अभी भी हिंदुत्व का समर्थन करने का दावा करते हैं।