महिला से गाली-गलौच करने वाला श्रीकांत त्यागी नोएडा की जिस ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में रहता है, सोमवार (8 अगस्त 2022) को वहाँ बुलडोजर ने दस्तक दी। त्यागी के अवैध निर्माण को दस्ते ने तोड़ दिया। इस बीच त्यागी को सरकारी गनर दिए जाने की खबरों का पुलिस ने खंडन किया है। साथ ही फेज टू के एसचओ सुजीत उपाध्याय को पीड़ित महिला की सुरक्षा में चूक की वजह से सस्पेंड कर दिया गया है।
5 अगस्त 2022 को एक वीडियो सामने आया था। इसमें त्यागी एक महिला के साथ अभद्रता करता दिख रहा है। फिलहाल वह फरार है। उसके घर में तहखाना होने का भी दावा किया जा रहा था। लेकिन परिजनों ने इसका खंडन करते हुए उसे स्टोर रूम बताया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब अवैध निर्माण पर कार्रवाई के लिए बुलडोजर सोसायटी में पहुँचा तो स्थानीय लोगों ने ताली बजाकर उसका स्वागत किया। साथ ही योगी जिंदाबाद के नारे लगाए।
#WATCH | Uttar Pradesh: Noida administration demolishes the illegal construction at the residence of #ShrikantTyagi, at Grand Omaxe in Noida’s Sector 93.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 8, 2022
Tyagi, in a viral video, was seen abusing and assaulting a woman here in the residential society. pic.twitter.com/YirMljembh
रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीकांत त्यागी के घर के आस-पास के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है। नोएडा के पुलिस कमिश्नर अलोक सिंह ने बताया कि घटना के बाद ओमेक्स सोसायटी में घुसे 7 आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
Seven people who entered the Grand Omaxe Society have been arrested and are being interrogated. It was found that there was negligence from SHO Phase 2, Central Noida Sujeet Upadhyay, who has been suspended, further investigation is underway: Alok Singh, Noida Police Commissioner pic.twitter.com/s1e6h2eTCm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 7, 2022
बता दें कि रविवार (7 अगस्त 2022) को कुछ संदिग्ध लोग ओमेक्स सोसायटी में घुस गए थे। आरोप है कि उन्होंने श्रीकांत त्यागी पर छेड़छाड़ और अभद्रता का केस दर्ज करवाने वाली महिला के फ़्लैट पर जाकर उसे धमकाया। शोरगुल सुन कर आसपास के लोग जमा हुए और वहाँ अफरातफरी का माहौल खड़ा हो गया। इस दौरान मौके का फायदा उठा कर आरोपित फरार हो गए। इस घटनाक्रम के बाद जब गौतमबुद्ध नगर से भाजपा सांसद डॉ. महेश शर्मा घटनास्थल पर पहुँचे तो उन्हें लोगों का भारी विरोध झेलना पड़ा। उन्होने स्थानीय पुलिस पर अपनी नाराजगी जताई।
त्यागी के घर में तहखाने की बात का उनके परिजनों ने खंडन किया है। आज तक के मुताबिक श्रीकांत त्यागी की बहन ने बतया, “हमारे जिस स्टोर रूम को तहखाना बताया जा रहा है, वैसा स्टोर रूम सोसायटी के कई लोगों के फ़्लैट में बना है। इसके साथ सीढियाँ लगी हुई है, जिससे हम सामान ऊपर ले जाते हैं। भैया ने जो गलत किया उसका समर्थन हम परिवार वाले भी नहीं करते। लेकिन जिस प्रकार से सोसायटी वाले हमारे पीछे लगे हैं वो गलत है।”
कल दिनांक 05.08.2022 को थाना फेस-2 क्षेत्र के अंर्तगत सेक्टर 93B की एक सोसायटी में श्रीकांत त्यागी नाम के युवक द्वारा सोसायटी की ही निवासी महिला से अभद्र व्यवहार करने के मामले में पुलिस कार्यवाही के संबंध में एडीसीपी लॉ एंड ऑर्डर @rvspps द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/XSSmmM6KP1
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) August 6, 2022
वहीं नोएडा पुलिस के ADCP रणविजय सिंह ने नोएडा पुलिस द्वारा श्रीकांत त्यागी को गनर दिए जाने की बात का खंडन किया है। उन्होंने कहा, “नोएडा पुलिस द्वारा आरोपित श्रीकांत को कोई कभी कोई गनर नहीं मिला था। पुलिस टीमें आरोपित को पकड़ने का प्रयास कर रहीं हैं। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।”