ठगी के आरोप में जेल काट रहे सुकेश चंद्रशेखर ने नया खुलासा किया है। सुकेश ने आरोप लगाया है कि बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही ने मोरक्को में घर खरीदने के लिए उनसे बड़ी रकम ली थी। उन्होंने कहा कि इस घर में नोरा अपने परिवार के साथ रहना चाहती थी। सुकेश ने खुद पर लगाए गए नोरा के खुद पर अदालत में लगाए गए आरोपों को भी बेबुनियाद बताते हुए उसे जैकलीन फर्नांडिस से जलन रखने वाली बताया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोरा फतेही ने कोर्ट में बयान देते हुए कहा है कि सुकेश ने उन्हें एक लक्जरी घर और बेहतरीन लाइफस्टाइल देने का वादा किया था। इसी बयान में नोरा ने यह भी कहा था कि उन्हें कार की जरूरत नहीं थी। नोरा के इस आरोप को सुकेश ने सिरे से नकारते हुए बताया कि भले ही आज नोरा मुझे घर का वादा करने वाला बता रहीं हों लेकिन वो काफी पहले ही मुझ से एक बड़ी रकम मोरक्को में घर खरीदने के नाम पर ले चुकी हैं। मुकेश के अनुसार, नोरा द्वारा यह घर मोरक्को के कैसाब्लांका में लेने का प्लान था।
वहीं नोरा द्वारा अपने लिए कार की जरूरत न होने के बयान को भी सुकेश ने कोरा झूठ करार दिया है। सुकेश का दावा है कि नोरा फ़तेही एक महँगी कार खरीदने के लिए उनकी जान के पीछे पड़ी थी, क्योंकि मर्सिडीज बेंज की CLA कार नोरा को अपने लिए काफी सस्ती लग रही थी। सुकेश के मुताबिक, वो नोरा को रेज रोवर कार देना चाहते थे लेकिन वो स्टॉक में नहीं थी। अपने दावों की पुष्टि के लिए सुकेश ने इन तमाम बातचीत के स्क्रीनशॉट मौजूद होने की जानकारी दी।
नोरा द्वारा जैकलीन के खिलाफ लगाए गए तमाम आरोपों पर सुकेश का कहना है कि वह ऐसा जलन के चलते कर रही है। जलन की वजह सुकेश ने जैकलीन के साथ अपने गंभीर रिश्तों को बताया है। नोरा और जैकलीन में पहले ही कानूनी लड़ाई चल रही है। नोरा ने जैकलीन पर मानहानि का केस भी दर्ज कर रखा है। इस बीच दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सुकेश के खिलाफ तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है। चार्जशीट में बताया गया है कि सुकेश ने जेल को ही ठगी का ऑफिस बना डाला था। पुलिस ने चार्जशीट में बताया है कि जेल का सारा निजाम सुकेश के इशारे पर चलता था।
आर्थिक अपराध शाखा की चार्जशीट में इस बात का भी जिक्र है कि सुकेश ने पूरे 1 साल जेल में मोबाइल फोन चलाया था। यह मोबाइल आई फोन सीरीज के थे। अनुमान है कि सुकेश जेल में अपनी VIP सुविधाओं के लिए हर महीने लगभग 1 करोड़ रुपए खर्च करता था। दिल्ली पुलिस की यह चार्जशीट 134 पेज की है।