ओडिशा (Odisha) के क्योंझर जिले के जोडा में निकली रामनवमी शोभा यात्रा में शामिल हिंदुओं पर स्थानीय मुस्लिमों ने हमला कर दिया। घटना सोमवार (11 अप्रैल 2022) की। इसके बाद से इलाके में माहौल तनावपूर्ण हैं। हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है।
[VIDEO] Section 144 clamped in Joda town following clash between 2 groups #Odishahttps://t.co/82QwSwfBqM pic.twitter.com/jd0XzEzqIk
— OTV (@otvnews) April 11, 2022
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर साल की तरह हिंदू रामभक्त रामनवमी के मौके पर अखाड़ा जुलूस निकालना चाहते थे, इसके लिए पुलिस से इजाजत भी माँगी गई थी। लेकिन, पुलिस ने इससे इनकार करते हुए समुदाय के केवल पाँच सदस्यों को सोमवार को जुलूस निकालने की इजाजत दी। इसके बाद सोमवार को धार्मिक झंडों के साथ हिंदू भक्त जैसे ही वार्ड नंबर 4 स्थित शिवमंदिर के पास पहुँचे तो मुस्लिम उपद्रवियों ने उनका रास्ता रोक दिया। सड़क को जाम कर हिंदुओं के साथ बहसबाजी शुरू कर दी। उन्होंने हिंदुओं को मंदिर में क्षेत्र में जाने से रोक दिया और पत्थरबाजी शुरू कर दी। काँच की बोतलों से हिंदुओं पर हमले किए गए। हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गए।
पुलिस पर भी बरसाए पत्थर
गंभीर हालात को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुँची। लेकिन पुलिस पर भी पत्थर फेंके गए। उन्मादी भीड़ ने क्षेत्र में आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ शुरू का दी। दो बाइक सहित कुछ दोपहिया गाड़ियों में आग लगा दी। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी।
बताया जा रहा है कि दोनों समुदायों के बीच यह विवाद करीब 4 घंटे से भी अधिक चला। हालात को कंट्रोल करने के लिए एसपी मित्रभानु महापात्र, चंपुआ के डिप्टी कलेक्टर प्रताप प्रीतिमय, बड़बिल एसडीपीओ हिमांशु भूषण बेहरा, बड़बिल तहसीलदार आलोक पटेल, जोडा बीडीओ जगन्नाथ हनुमान सहित पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद थे। मामले में बाद पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार सुबह 10 बजे तक कस्बे में आईपीसी की धारा 144 लागू कर दी।