मुहर्रम के जुलूस में बिहार, यूपी, कश्मीर और गुजरात सहित देश में कई जगहों पर हिंदू विरोधी घटनाएँ भी सामने आ रही हैं। कट्टरपंथ से त्रस्त गुजरात के वडोदरा स्थित सावली में मोहर्रम पर फिलिस्तीन का झंडा फहराया गया है। इस झंडे को देखकर पुलिस सचेत हो गई। पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। इस मामले में फिलहाल तीन नाबालिग लड़कों से पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना 14 जुलाई 2024 की शाम की है। वडोदरा के सावली में मुस्लिम इलाके लाहौरी वाघा में मोहर्रम की तैयारी की जा रही थी। इसी बीच किसी ने धार्मिक झंडों के बीच फिलिस्तीन का भी झंडा फहरा दिया। फिलिस्तीन का झंडा देखकर पुलिस हैरान रह गई और उसने बिना किसी देरी के इस झंडे को तुरंत उतार दिया।
इसके बाद पुलिस ने खुद इस मामले में कार्रवाई करते हुए जाँच शुरू कर दी। ऑपइंडिया ने इस संबंध में सावली पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात पीएसआई कमालिया से संपर्क किया। उन्होंने बताया, “सावली पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। हाँ, इस संबंध में 3 नाबालिगों से पूछताछ की जा रही है।”
उधर बिहार में भी कई जगहों पर मुहर्रम के जुलूस के साथ फिलिस्तीन के झंडे लहराए गए। बिहार के कैमूर में मुहर्रम के जुलूस के साथ फिलिस्तीन के झंडे लहराने के साथ-साथ फिलिस्तीनी झंडे वाले झंडे पहने लोगों ने बवाल काटा था। इसके बाद कैमूर प्रशासन सतर्क हो गया है। पुलिस ने सोमवार (15 जुलाई) को कैमूर की प्रिंटिंग प्रेस की दुकानों पर छापेमारी की।
कैमूर पुलिस को जानकारी मिली थी कि फिलिस्तीन के झंडे और टी-शर्ट बनाए जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने मोहनिया स्थित प्रिंटिंग प्रेस की दुकानों पर छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस ने सभी प्रिंटिंग प्रेस वालों को चेतावनी दी है। प्रशासन ने कहा है कि अगर कोई भी शख्स जुलूस के दौरान आपत्तिजनक सामान के साथ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
वहीं, बिहार के नवादा से भी ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। नवादा के धमौल बाजार का बताए जा रहे इस वीडियो में मुहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराया जा रहा है। इसके बाद नवादा एसपी ने टीम गठन करके जाँच करने के लिए कहा। टीम ने फिलिस्तीन का झंडा लहराने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह वीडियो 15 जुलाई का बताया जा रहा है।
इससे पहले, बिहार के ही दरभंगा में मुहर्रम के जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया था। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों पर एफआईआर की है। आरोपितों की पहचान मोहम्मद शाहिद और मोहम्मद इब्राहिम के रूप में हुई है। इसके अलावा कई अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है। यह घटना 8 जुलाई 2024 की है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर से भी ऐसा ही वीडियो सामने आया है। वीडियो में मुहर्रम के जुलूस के में मुस्लिम मुल्क फिलिस्तीन का झंडा लहराया जा रहा है। दरअसल, एक छोटी गाड़ी पर ताजिया निकाला गया था, जिस पर कई लाउस्पीकर लगे हुए थे। इन लाउस्पीडकर में नारे लगाए जा रहे थे। इस दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए देखा गया।
कश्मीर में भी 15 जुलाई को मुहर्रम के जुलूस के दौरान कई जगहों पर फिलिस्तीन के झंडा लहराने की बात कही जा रही है। इस मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कई लड़कों को गिरफ्तार कर किया है। कहा जा रहा है कि जूलूस के दौरान कुछ युवा अमेरिका और इजरायल विरोधी नारे भी लगा रहे थे। बता दें कि एलजी प्रशासन द्वारा लगातार दूसरे वर्ष मुहर्रम जुलूस की इजाजत दी गई है।