बिहार की राजधानी पटना के एक स्कूल में एक 4 वर्षीय छात्र का शव मिला। यह शव स्कूल के सीवर वाले कमरे से मिला। बच्चा 16 मई, 2024 को स्कूल गया था लेकिन जब देर शाम तक घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश चालू की गई। शव मिलने पर भीड़ आक्रोशित हो गई और स्कूल में तोड़फोड़ के साथ आगजनी की।
जानकारी के अनुसार, पटना के टिनी टॉट एकेडमी नाम के एक स्कूल में 4 वर्षीय आयुष कुमार पढ़ता था। वह इसी स्कूल परिसर में ट्यूशन भी पढ़ता था। बताया गया कि आयुष गुरुवार (16 मई, 2024) को सुबह साढ़े छः बजे स्कूल पहुँचा था। वह छुट्टी के बाद भी वापस घर नहीं पहुँचा।
इसके बाद उसके परिजनों ने उसकी तलाश चालू की। परिजनों ने जब इस विषय में स्कूल के प्रधानाध्यापक से बात की तो उन्होंने दावा किया कि बच्चा स्कूल पहुँचा ही नहीं था। परिजनों ने इस मामले में जब बच्चे को स्कूल ले जाने वाले वैन ड्राइवर से बात की तो उसने स्पष्ट किया कि बच्चा स्कूल पहुँचा था।
इसके बाद परिजनों ने स्कूल के सभी CCTV कैमरे की जाँच की। कैमरे में बच्चा 11:49 बजे तक दिखा। परिजनों ने आरोप लगाया कि इसके बाद बच्चा स्कूल में नहीं दिखा और कैमरे से भी छेड़छाड़ की गई। कैमरे ने 10 मिनट की फुटेज गायब बताई गई। परिजनों ने जब बच्चे की तलाश की तो वह सीवर वाले कमरे में सुबह 3 बजे मिला।
स्कूल में छात्र का शव मिलने के बाद भीड़ बेकाबू हो गई और उसने स्कूल में आग लगा दी। गुस्साई भीड़ ने स्कूल में तोड़फोड़ की और प्रधानाध्यापक के चेम्बर को भी आग के हवाले कर दिया। मौके पर पुलिस और प्रशासन भी पहुँचा। बच्चे को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पूरे मामले में प्रधानाध्यापक का असहयोग लोगों को गुस्सा कर गया।
इस मामले में पटना के एसपी चन्द्र प्रकाश दुबे ने बताया, “बच्चे की छुट्टी के 2 घंटे के बाद परिवार को बताया गया। इस बात की जाँच की जाएगी कि बच्चे के साथ क्या किया गया। हमें इस विषय में रात में जानकरी हुई है। हमारी टीम ने यहाँ से सबूत इकट्ठा किए हैं। CCTV की जाँच में पाया गया कि बच्चा एक तरफ जाता है लेकिन लौटता नहीं है। बच्चे का शव जहाँ छुपाया गया था, वहाँ से उसे निकाल कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामले में FIR दर्ज कर ली गई है।”
#WATCH | Patna SP Chandra Prakash says, "…In the CCTV we saw that the child was entering the school but at no point, he can be seen leaving the school premises… We will investigate it as a murder case as they were hiding the body and it shows criminal intent. We have detained… https://t.co/BSA5EF4yo9 pic.twitter.com/UzEMBkfp9s
— ANI (@ANI) May 17, 2024
पुलिस ने कहा है कि वह इसे हत्या का मामला मान कर जाँच कर रही है। उन्होंने कहा कि शव को छुपाना आपराधिक मंशा को दर्शाता है। पुलिस ने कहा है कि कुछ लोगों को इस मामले में हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है।
bihar patna school student ayush kumar found dead angry people set fire fir registered