फिल्मकार अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष ने मुंबई पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि दोषी पर कार्रवाई नहीं हो रही और पूछताछ के नाम पर उन्हें परेशान किया जा रहा है।
पायल ने पिछले दिनों अनुराग के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा थाने में मामला दर्ज कराया था। उन्होंने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार के दोहरे रवैए पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि आरोपित होने के बावजूद बंगाली होने के नाम पर रिया चकवर्ती का समर्थन किया गया, लेकिन पीड़ित होने के बावजूद उनको सपोर्ट नहीं किया जा रहा।
पायल ने पुलिस जाँच पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ट्विटर पर पीएम मोदी, अमित शाह और पीएमओ इंडिया को टैग कर मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा, “मैंने एक अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिसके लिए दूसरे लोग भी यही धारणा रखते हैं। लेकिन, अब मुझे ही लपेटे में लिया जा रहा है। मुझसे ही सवाल किए जा रहे हैं। जबकि दोषी घर पर बैठकर मजे काट रहा है। क्या मुझे न्याय मिलेगा।”
I have put down a case against a culprit who even others are convicting of similar acts and I am the one who is grilled and questioned. While the alleged and the guilty is chilling at his home. Will I get justice sir @natendramodi @PMOIndia @AmitShah #MeToo
— Payal Ghosh (@iampayalghosh) September 26, 2020
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आरोपों के घेरे में आईं रिया का समर्थन करने को लेकर पायल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी घेरा है। ममता बनर्जी को टैग करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, “मैं कोलकाता के एक प्रतिष्ठित कॉलेज की छात्रा हूँ। लेकिन मेरा कोई समर्थन नहीं कर रहा। लेकिन, एक ड्रग पेडलर जिस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है और जिसका कोलकाता से कोई वास्ता भी नहीं है, सब उसके पीछे खड़े हैं। यह भेदभाव क्यों?”
I am an alumni of one of the most prestigious college from Kolkata and have no support whatsoever and someone who isn’t even from Kolkata, a drug peddler and suicide abetment accused gets everyone behind her. Why is this difference? @MamataOfficial pls answer this madam..!!!
— Payal Ghosh (@iampayalghosh) September 26, 2020
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले पायल घोष ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए अपनी हत्या की आशंका व्यक्त की थी। उन्होंने लिखा था, “मिस्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ मैंने एक जाने-माने पोर्टल को इस घटना से जुड़ा एक इंटरव्यू दिया था और बाद में मुझे पता चला कि उन्हें इसके लिए खुद कश्यप से परमिशन चाहिए थी। मेरे देश के लोग, यदि मैं छत से लटकी हुई पाई जाती हूँ तो याद रखें कि मैंने आत्महत्या नहीं की है। हालाँकि उनके पास डिप्रेशन और ड्रग्स वाले नैरेटिव की कहानी तैयार है।”
बता दें कि अनुराग कश्यप के खिलाफ सेक्सुअल मिसकंडक्ट का आरोप लगाने वाली पायल घोष ने उनके खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज करवाई है। अभिनेत्री के वकील नितिन सतपुते ने एफआईआर के बारे में बताते हुए ट्वीट में लिखा था, “कश्यप के खिलाफ दुष्कर्म, गलत इरादे से रोकने और अन्य मामलों में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (I) बलात्कार, 354 (महिला के साथ मारपीट या शील भंग करने के इरादे से आपराधिक बल का प्रयोग), 341(किसी व्यक्ति को गलत तरीके से रोकना), 342 (किसी व्यक्ति को गलत तरीके से प्रतिबंधित करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।”