नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज की गई IC814: द कंधार हाइजैक वेब सीरिज पर प्रतिबंध लगाने के लिए जनहित याचिका (PIL) लगाई गई है। याचिका में कहा गया है कि इस वेब सीरिज में तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है और विमान अपहरण करने वाले इस्लामी आतंकियों के नाम बदले गए हैं। याचिका में यह भी कहा गया है कि इस वेब सीरिज ने हिन्दुओं की भावनाओं को आहत किया है।
दिल्ली हाई कोर्ट में यह PIL हिन्दू सेना नाम के एक संगठन ने लगाई है। याचिका में माँग की गई है कि सेंसर बोर्ड इस वेबसीरिज का प्रमाण पत्र रद्द कर दे और इसके प्रसारण पर रोक लगा दी जाए। याचिका को हिन्दू सेना के सुरजीत सिंह यादव ने दायर किया है।
दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की गई इस याचिका में कहा गया, “यह सीरिज अपहरण के दौरान आतंकवादियों के छोड़ने जाने के लम्बे समय पर पड़ने वाले प्रभावों को नजरअंदाज करती है, इससे असली में हुई घटना की गंभीरता पर फर्क पड़ता है। आतंकवादियों की असली पहचान छिपाना और उनके लिए भोला और शंकर जैसे नामों का उपयोग करना असली तथ्यों और घटनाओं को पूरी तरह से विकृत करता है और इससे हिंदू समुदाय का अपमान होता है क्योंकि भोला और शंकर भगवान शिव के दूसरे नाम हैं।”
याचिका में कहा गया कि जिन आतंकियों के नाम जहूर मिस्त्री, शाकिर, शाहिद और इब्राहिम अख्तर आदि थे उनके नाम भोला-शंकर या फिर बदल कर दिखाए गए, इससे हिन्दुओं की भावनाएँ आहत होती हैं। इस वेबर सीरिज को लेकर पहले से विवाद चला आ रहा है। सीरिज में पहचान बदले जाने को लेकर हाल ही में केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भी नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को तलब किया था। इस मामले में वह मंगलवार (3 सितम्बर, 2024) को मंत्रालय के सामने अपना पक्ष रखेंगे।
1999 में काठमांडू से दिल्ली आ रहे इस विमान अपहरण की घटना पर वेब सीरिज डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने बनाई है। इस वेब सीरिज को 29 अगस्त, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। तब से यह विवादों में घिर गई है। इसके बचाव में भी लिबरल गैंग उतर आया है। इससे पहले भी कई बार वेबसीरिज में हिन्दू भावनाओं को आहत करने की बात होती आई है।