Sunday, July 20, 2025
Homeदेश-समाजविमान अगवा करने वाले आतंकियों के हिंदू नाम का विवाद हाई कोर्ट पहुँचा, कहा-...

विमान अगवा करने वाले आतंकियों के हिंदू नाम का विवाद हाई कोर्ट पहुँचा, कहा- ‘IC 814’ वेब सीरिज पर लगे बैन: नेटफ्लिक्स के अधिकारी की होगी पेशी

दिल्ली हाई कोर्ट में यह याचिका हिन्दू सेना नाम के एक संगठन ने लगाई है। याचिका में माँग की गई है कि सेंसर बोर्ड इस वेबसीरिज का प्रमाण पत्र रद्द कर दे और इसके प्रसारण पर रोक लगा दी जाए। याचिका को हिन्दू सेना के सुरजीत सिंह यादव ने दायर किया है।

नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज की गई IC814: द कंधार हाइजैक वेब सीरिज पर प्रतिबंध लगाने के लिए जनहित याचिका (PIL) लगाई गई है। याचिका में कहा गया है कि इस वेब सीरिज में तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है और विमान अपहरण करने वाले इस्लामी आतंकियों के नाम बदले गए हैं। याचिका में यह भी कहा गया है कि इस वेब सीरिज ने हिन्दुओं की भावनाओं को आहत किया है।

दिल्ली हाई कोर्ट में यह PIL हिन्दू सेना नाम के एक संगठन ने लगाई है। याचिका में माँग की गई है कि सेंसर बोर्ड इस वेबसीरिज का प्रमाण पत्र रद्द कर दे और इसके प्रसारण पर रोक लगा दी जाए। याचिका को हिन्दू सेना के सुरजीत सिंह यादव ने दायर किया है।

दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की गई इस याचिका में कहा गया, “यह सीरिज अपहरण के दौरान आतंकवादियों के छोड़ने जाने के लम्बे समय पर पड़ने वाले प्रभावों को नजरअंदाज करती है, इससे असली में हुई घटना की गंभीरता पर फर्क पड़ता है। आतंकवादियों की असली पहचान छिपाना और उनके लिए भोला और शंकर जैसे नामों का उपयोग करना असली तथ्यों और घटनाओं को पूरी तरह से विकृत करता है और इससे हिंदू समुदाय का अपमान होता है क्योंकि भोला और शंकर भगवान शिव के दूसरे नाम हैं।”

याचिका में कहा गया कि जिन आतंकियों के नाम जहूर मिस्त्री, शाकिर, शाहिद और इब्राहिम अख्तर आदि थे उनके नाम भोला-शंकर या फिर बदल कर दिखाए गए, इससे हिन्दुओं की भावनाएँ आहत होती हैं। इस वेबर सीरिज को लेकर पहले से विवाद चला आ रहा है। सीरिज में पहचान बदले जाने को लेकर हाल ही में केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भी नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को तलब किया था। इस मामले में वह मंगलवार (3 सितम्बर, 2024) को मंत्रालय के सामने अपना पक्ष रखेंगे।

1999 में काठमांडू से दिल्ली आ रहे इस विमान अपहरण की घटना पर वेब सीरिज डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने बनाई है। इस वेब सीरिज को 29 अगस्त, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। तब से यह विवादों में घिर गई है। इसके बचाव में भी लिबरल गैंग उतर आया है। इससे पहले भी कई बार वेबसीरिज में हिन्दू भावनाओं को आहत करने की बात होती आई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

असम सरकार कर रही घुसपैठियों पर कार्रवाई, ममता दीदी ने लगा दिया ‘बंग भाषियों पर अत्याचार’ का आरोप: हिमंता सरमा ने दिखाया आईना –...

पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी बांग्ला भाषियों के बीच मसीहा बनने की कोशिश कर रही हैं ताकि हिंदू वोट पा सकें।

बांग्लादेशी फौज ने गोपालगंज में हिंदुओं का नहीं, धर्मनिरपेक्ष पहचान का किया नरसंहार: मोहम्मद यूनुस की सरकार ने फैलाया जिहादी एजेंडा, खत्म कर रहे...

गोपालगंज की घटना बांग्लादेश की आत्मा पर हमला है। यह अल्पसंख्यकों और सांस्कृतिक विरासत को मिटाने की साजिश का हिस्सा है।
- विज्ञापन -