उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के सीतापुर जिले में महंत बजरंग मुनि उदासीन ने खुद पर हमले और अपनी हत्या की साजिश को लेकर पुलिस में शिकायत की है। शिकायत में महंत ने मक़सूद, अतीक, अयान, लईक, सलमान, तबरेज, सैफ व विनीत पासी को आरोपित किया है। इससे पहले भी महंत पर जानलेवा हमला हो चुका है, जिसमें लईक शामिल रहा है। सीतापुर पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है। घटना 20 फरवरी (रविवार) की है।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी को जांच एवम् आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
— Sitapur Police (@sitapurpolice) February 20, 2022
यह मामला खैराबाद के धर्मस्थल बड़ी संगत का है। ऑपइंडिया से बातचीत में मंदिर के महंत बजरंग मुनि उदासीन ने बताया, “इस मंदिर के साथ इसकी तमाम जमीनों पर आसपास के कुछ असामाजिक तत्व कब्ज़ा करने की फिराक में रहते हैं। पूर्व में इस मंदिर के कुछ महंतों की या तो हत्या हो चुकी है या तो वो गायब हो चुके हैं। मैं मंदिर की कब्ज़ा की गई जमीन को वापस दिलाने और मंदिर को बचाने का प्रयास कर रहा हूँ तो मुझ पर भी पुलिस की मौजूदगी में ही जानलेवा हमला हो चुका है। मेरे पैरों में चाकुओं के घाव आज भी हैं, जिसके कारण मैं ठीक से चल-फिर भी नहीं पाता। वो खुलेआम चुनौती देते हैं कि सपा आने दो, तुम्हें मार डालेंगे।”
पुलिस को दी गई शिकायत में महंत ने लिखा, “आश्रम की कोर्ट में विचाराधीन जमीन पर मकसूद, छोटे मिस्त्री व अतीक खाँ कब्ज़ा करना चाह रहे हैं। इन्होंने इसके लिए सोच-समझ कर चुनाव का दिन चुना, क्योंकि उस दिन प्रशासन व्यस्त था। किसी विनीत पासी का बिना नंबर का ट्रैक्टर जमीन पर कब्ज़े के लिए भेजा गया। मौके पर 15-20 लोग जमा थे जिनमें अयान, लईक खाँ, सलमान, तबरेज, सैफ, इरफ़ान, ताजुद्दीन व कुछ अज्ञात लोग भी शामिल थे। ये सभी मुझ पर जानलेवा हमले की फिराक में थे।”
इस घटना में आरोपित ट्रैक्टर चलाने वाले विनीत पासी का बयान सामने आया है। विनीत पासी ने कहा, “मक़सूद, अतीक और लईक ने हमको बाग़ जोतने के लिए भेजा। हमने जोतने के लिए मना कर दिया। तब उन्होंने मुझे गाली दिया। बोले जाओ नहीं तो तुमको जान से मार देंगे। बाग़ जोतते हुए जब बाबाजी आएँ तो हमको खबर कर देना। हम उन्हें जान से मार देंगे।”
इस घटना से जुड़े अनीस नाम के व्यक्ति की बीवी के मुताबिक, “मेरे बच्चे और पति को अतीक और मकसूद बहका कर ले गए। बाबा को मारने का प्लान था। मेरा बच्चा और मेरे पति बेकसूर हैं।” पुलिस ने इस मामले में धारा 447 और 506 IPC के तहत केस दर्ज किया है।
इसी मामले में शौक़ीन नाम के एक युवक का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में शौक़ीन ने कहा, “मेरा नाम शौक़ीन है। मेरे पापा का नाम अनीस है। बाग़ में हम लोगों को इकट्ठा किया गया। अतीक और मकसूद ने बाबाजी को मारने का प्लान बनाया। मगर बाबाजी आए नहीं। बाद में बाबाजी के आदमी आए।”
गौरतलब है कि फरवरी 2021 में ही बाग़ की जमीन पर अवैध कब्ज़ा रोकने गए महंत बजरंग मुनि पर चाकुओं से हमला हुआ था। तब महंत ने 2,800 बीघा जमीन खाली कराई थी। तब उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर किया गया था। इस केस में कुछ आरोपित जमानत पा चुके हैं। महंत कई बार स्थानीय प्रशासन पर अपनी और मंदिर की सुरक्षा में ढिलाई करने का आरोप भी लगा चुके हैं। एक बार उन्होंने ने आत्मदाह तक की घोषणा कर दी थी।