प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) ने शनिवार (1 जनवरी 2022) को नए साल के पहले दिन ही किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए किसान सम्मान निधि (Kisan samman nidhi) की दसवीं किस्त जारी की। इसके तहत प्रधानमंत्री ने देश भर के 10 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 20,900 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। साथ ही पीएम ने 351 किसान उत्पादक संगठनों को 14 करोड़ से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी किया। इससे 1.24 लाख से अधिक किसानों को सीधे लाभ होगा।
Prime Minister Narendra Modi releases 10th installment of financial benefit under the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN) scheme via video conferencing pic.twitter.com/BN08EyPoLu
— ANI (@ANI) January 1, 2022
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थियों को यह राशि जारी की। बताया जा रहा है कि एक-दो दिन में लाभार्थियों के खातों में 2,000-2,000 रुपए क्रेडिट होने लगेंगे। 10वीं किस्त दिसंबर 2021 से मान्य होगी। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra singh Tomar) भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने FPO संचालकों से भी बातचीत की।
पीएम मोदी की स्पीच
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि कोरोना के दौर में भारत अपने 80 करोड़ नागरिकों को मुफ्त राशन मुहैया करा रहा है। इस योजना पर अब तक 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक खर्च हो चुके हैं। कोरोना पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि वर्ष 2021 में देश में सैकड़ों ऑक्सीजन प्लांट्स लगाए गए, ताकि स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाया जा सके। 2021 में ही देश में अनेक मेडिकल कॉलेज बने और दर्जनों मेडिकल कॉलेजों पर काम शुरू हुआ।
PM Shri @narendramodi releases 10th instalment of financial benefit under #PMKisan. https://t.co/3ul7xgixVm
— BJP (@BJP4India) January 1, 2022
आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन पर बात करते हुए पीएम ने कहा, “योजना के तहत देश के जिले-जिले, ब्लॉक-ब्लॉक तक अच्छे अस्पतालों और अच्छी टेस्टिंग लैब के इंफ्रास्ट्रक्चर को सशक्त करेगा। डिजिटल इंडिया को नई ताकत देते हुए यह मिशन देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुलभ व प्रभावी बनाएगा।” प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था 8 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। उन्होंने इस मौके पर माँ अन्नपूर्णा की मूर्ति की वापसी और अयोध्या में राम मंदिर, धौलावीरा दुर्गा पूजा उत्सव को यूनिसेफ की वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल किए जाने का भी जिक्र किया।
प्रधानमंत्री ने बताया कि डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कामधेनु आयोग का भी गठन किया गया है। इतना ही नहीं पशुपालकों को केसीसी में जोड़ा गया है।