कभी सुना है आपने कि कोई ठग पकड़े जाने पर पुलिस के सामने कहे कि उसे नौकरी करने से ज्यादा ठगी में मजा आता है। अगर नहीं, तो पलवल निवासी (28) ईसा खान की बात सुनिए, जिसने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को अपने अपराधों का कारण उससे मिलने वाले मजे को बताया है।
नवभारत टाइम्स की खबर के अनुसार पलवल निवासी ईसा खान को ओखला इंडस्ट्रियल पुलिस ने 7 जुलाई को ओखला इलाके से गिरफ्तार किया। जहाँ जाँच में उसके पास से 30 हजार रुपए, ठगी के पैसों से खरीदे गए दो महंगे फोन और 20 एटीएम बरामद हुए। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने किसी प्रकार की सफाई देने की बजाए बोला कि उसे नौकरी या कोई और काम करने की बजाए ठगी से कमाई करने में मजा आता है, इसलिए वो इसे करता है। जानकारी के मुताबिक ईसा खान पिछले साल भी गिरफ्तार हो चुका है।
खबर के मुताबिक पुलिस ने बताया कि पिछली 4 जुलाई को तेहखंड निवासी एक महिला ने ठगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि एटीएम से पैसे निकालते वक्त उसका एटीएम काम नहीं कर रहा था तो पीछे खड़े युवक ने उसे मदद ऑफर की, लेकिन फिर भी एटीएम से कैश नहीं निकला। इसलिए वो घर वापस आ गई। लेकिन घर पहुँचते ही उसके पास कार्ड से 30 हजार के ट्रांजैक्शन का मैसेज आया और थोड़ी देर बाद 42 हजार से अधिक की शॉपिंग का मैसेज आ गया।
महिला ने जब बैंक ग्राहक सेवा केंद्र से बात की तो मालूम चला कि पैसे उनके एटीएम कार्ड से ही निकाले गए हैं, जब महिला ने अपना एटीएम कार्ड चेक किया थो पता चला आरोपित युवक ने उसका कार्ड ही बदल दिया था।
ठगी के इस मामले की खबर मिलते ही ओखला पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज खँगाली गई और आरोपित की पहचान ईसा खान के रूप में हुई। 7 जुलाई को वह पकड़ा गया, जिसके बाद पता चला कि ठगी के लिए वो मदद के बहाने ट्रांजैक्शन के दौरान पिन नंबर देख लेता था, और फिर कार्ड चुराकर उसे इस्तेमाल करता था। बता दें ईसा खान ठगी करने के लिए पलवल से 80 किलोमीटर की दूरी तय करके दिल्ली आता था और काम पूरा करके दोबारा ईएमयू से वापस लौट जाता था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया और ईसा खान पकड़ा गया।