अभिनेता से नेता बने प्रकाश राज के ख़िलाफ़ दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में शिक़ायत दर्ज हो गई है। उनके ख़िलाफ़ धार्मिक भावनाएँ भड़काने और दो समुदायों के बीच नफ़रत का बीज बोने का आरोप लगा है। प्रकाश राज के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट के वकील कुलदीप राय, वरूण मिश्रा, जुगल किशोर गुप्ता, अभिनव और रूमा पाठक ने शिक़ायत दर्ज कराई है।
दरअसल, उन्होंने रामलीला की तुलना चाइल्ड पोर्नोग्राफ़ी से कर दी थी और कहा था कि इससे मजहब विशेष में डर की भावना आ रही है। प्रकाश राज अपनी इस विवादित टिप्पणी के चलते ट्रोल हो रहे हैं।
इस विवादित टिप्पणी का संबंध एक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम से है, जहाँ प्रकाश राज ने रामलीला के संदर्भ में कहा था, “ये बेहूदा है कि हेलीकॉप्टर एक पुष्पक विमान है। उसमें तीन मॉडल मेकअप करके राम, लक्ष्मण और सीता बनकर आते हैं। फिर वहाँ मौजूद लोग उनकी पूजा करते हैं। मैं इस देश में ये सब नहीं देखना चाहता हूँ। ये वाहियात है।”
इस पर एंकर ने उन्हें टोकते हुए कहा कि लोग इस पर वोट दे रहे हैं, लोगों को इसमें कोई समस्या नहीं है, वो इससे सहमत हैं। इस पर प्रकाश राज ने जवाब देते हुए कहा था, “अगर लोग वोट दे रहे हैं तो छोड़ देते हैं क्या? अगर बच्चे पोर्न देखते हैं तो आप उन्हें छोड़ देते हैं? ये दोनों ही समाज के लिए हानिकारक हैं।” इस पर एंकर का सवाल था कि क्या वो (प्रकाश राज) रामलीला के मंचन की तुलना चाइल्ड पोर्नोग्राफ़ी से कर रहे हैं?
इस पर प्रकाश राज ने स्पष्ट तरीके से कहा था,
“रामलीला जैसे कार्यक्रम हमारी सोसायटी के लिए सही नहीं हैं। ये अल्पसंख्यकों में डर का माहौल पैदा करते हैं, मैं इसमें कम्फर्टेबल नहीं हूँ। मैं जानता हूँ कि क्या संस्कृति है और क्या नहीं। मंदिर जाना संस्कृति है, लोगों के सामने ऐसा नाटक क्यों? राम, लक्ष्मण, सीता को हेलीकॉप्टर से लाना मेरी संस्कृति का हिस्सा नहीं है।”
प्रकाश राज की विवादित टिप्पणी पर फ़िल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर लिखा, “नाम में प्रकाश है पर अक्ल में घोर अंधकार। नाम में राज भी है पर बातें सारी अराजकता वाली। ऐसे भड़काऊ लोगों को ही #UrbanNaxals कहा जाता है।”
नाम में प्रकाश है पर अक्ल में घोर अंधकार।
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) October 22, 2019
नाम में राज भी है पर बातें सारी अराजकता वाली।
ऐसे भड़काऊ लोगों को ही #UrbanNaxals कहा जाता है। https://t.co/LylJX7UTT1
सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने प्रकाश राज के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया और उनकी गिरफ़्तारी की माँग की जाने लगी। यूज़र्स ने प्रकाश राज पर देवी-देवताओं के अपमान और हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया।
Kamlesh Tiwari on his comment on Islam – Lakhs of Muslims came out on street and Tiwari is Dead
— लोकेश भारद्वाज (@lokeshbharadwaj) October 23, 2019
Prakash Raj (on comparing Ramayan with Pornoraphy) – ?
Who is intolerant?
Scumbag Prakash Raj dares to Compare Ram Leela to child porn and says Ram Leela show instill fear in the minds of minorities.
— Mahesh Joshi (@MaheshJoshi_MJ) October 22, 2019
Demeaning Hindu Culture should not be permitted & tolerated in the name of freedom of expression!
Time to take strict legal action against this bigot ! pic.twitter.com/EDOIQT48pV
Scumbag Prakash Raj dares to Compare Ram Leela to child porn and says Ram Leela show instill fear in the minds of minorities.
— Mahesh Joshi (@MaheshJoshi_MJ) October 22, 2019
Demeaning Hindu Culture should not be permitted & tolerated in the name of freedom of expression!
Time to take strict legal action against this bigot ! pic.twitter.com/EDOIQT48pV