Friday, November 22, 2024
Homeदेश-समाजवामपंथी कन्हैया कुमार का प्रचार करने वाले एक्टर पर FIR, रामलीला को बताया था...

वामपंथी कन्हैया कुमार का प्रचार करने वाले एक्टर पर FIR, रामलीला को बताया था ‘बच्चों की ब्लू फिल्म’

"रामलीला जैसे कार्यक्रम हमारी सोसायटी के लिए सही नहीं हैं। ये अल्पसंख्यकों में डर का माहौल पैदा करते हैं। अगर बच्चे पोर्न देखते हैं तो आप उन्हें छोड़ देते हैं? ये दोनों ही समाज के लिए हानिकारक हैं।"

अभिनेता से नेता बने प्रकाश राज के ख़िलाफ़ दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में शिक़ायत दर्ज हो गई है। उनके ख़िलाफ़ धार्मिक भावनाएँ भड़काने और दो समुदायों के बीच नफ़रत का बीज बोने का आरोप लगा है। प्रकाश राज के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट के वकील कुलदीप राय, वरूण मिश्रा, जुगल किशोर गुप्ता, अभिनव और रूमा पाठक ने शिक़ायत दर्ज कराई है।

दरअसल, उन्होंने रामलीला की तुलना चाइल्ड पोर्नोग्राफ़ी से कर दी थी और कहा था कि इससे मजहब विशेष में डर की भावना आ रही है। प्रकाश राज अपनी इस विवादित टिप्पणी के चलते ट्रोल हो रहे हैं। 

इस विवादित टिप्पणी का संबंध एक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम से है, जहाँ प्रकाश राज ने रामलीला के संदर्भ में कहा था, “ये बेहूदा है कि हेलीकॉप्टर एक पुष्पक विमान है। उसमें तीन मॉडल मेकअप करके राम, लक्ष्मण और सीता बनकर आते हैं। फिर वहाँ मौजूद लोग उनकी पूजा करते हैं। मैं इस देश में ये सब नहीं देखना चाहता हूँ। ये वाहियात है।”

इस पर एंकर ने उन्हें टोकते हुए कहा कि लोग इस पर वोट दे रहे हैं, लोगों को इसमें कोई समस्या नहीं है, वो इससे सहमत हैं। इस पर प्रकाश राज ने जवाब देते हुए कहा था, “अगर लोग वोट दे रहे हैं तो छोड़ देते हैं क्या? अगर बच्चे पोर्न देखते हैं तो आप उन्हें छोड़ देते हैं? ये दोनों ही समाज के लिए हानिकारक हैं।” इस पर एंकर का सवाल था कि क्या वो (प्रकाश राज) रामलीला के मंचन की तुलना चाइल्ड पोर्नोग्राफ़ी से कर रहे हैं? 

इस पर प्रकाश राज ने स्पष्ट तरीके से कहा था,

“रामलीला जैसे कार्यक्रम हमारी सोसायटी के लिए सही नहीं हैं। ये अल्पसंख्यकों में डर का माहौल पैदा करते हैं, मैं इसमें कम्फर्टेबल नहीं हूँ। मैं जानता हूँ कि क्या संस्कृति है और क्या नहीं। मंदिर जाना संस्कृति है, लोगों के सामने ऐसा नाटक क्यों? राम, लक्ष्मण, सीता को हेलीकॉप्टर से लाना मेरी संस्कृति का हिस्सा नहीं है।” 

प्रकाश राज की विवादित टिप्पणी पर फ़िल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर लिखा, “नाम में प्रकाश है पर अक्ल में घोर अंधकार। नाम में राज भी है पर बातें सारी अराजकता वाली। ऐसे भड़काऊ लोगों को ही #UrbanNaxals कहा जाता है।”

सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने प्रकाश राज के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया और उनकी गिरफ़्तारी की माँग की जाने लगी। यूज़र्स ने प्रकाश राज पर देवी-देवताओं के अपमान और हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दलित लेखराज की बच्ची का नाम सकीना… राजस्थान के मदरसों में 3000+ गैर मुस्लिम बच्चे, RTI में खुलासा: बजरंग दल का आरोप- इस्लामी शिक्षा...

RTI में सामने आया है कि राजस्थान के मदरसों में 3000+ गैर मुस्लिम बच्चे तालीम ले रहे हैं। इन में अधिकांश संख्या हिन्दू बच्चों की बताई गई है।

गोरखपुर में कोका-कोला से लेकर बिसलेरी तक, 45 कंपनियाँ खोल रही अपनी फैक्ट्री-ऑफिस: CM योगी सौंपेंगे आवंटन पत्र

गोरखपुर में कोका-कोला 350 करोड़ रुपये की लागत से 17 एकड़ में बॉटलिंग प्लांट लगाएगा, जिससे 500 से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा।
- विज्ञापन -