प्रयागराज में 15 अप्रैल 2023 की कहानी फिर से 20 अप्रैल को दोहराई गई। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की कद-काठी वाले दो लोगों को लेकर पुलिस काॅल्विन हाॅस्पिटल आई। मीडिया ने माफिया भाइयों को घेर लिया। अचानक से तीन शूटरों ने दोनों को मार गिराया और सरेंडर कर दिया। यह सब कुछ उस ज्यूडिशियल कमीशन के सामने हुआ जो अतीक अशरफ हत्या की जाँच को लेकर बनी है। सीन रिक्रिएट करने के दौरान दिखाया गया कि गोली लगते ही पहले अतीक और फिर अशरफ ढेर होकर जमीन पर गिर जाता है।
प्रयागराज के काॅल्विन हाॅस्पिटल के बाहर ही 15 अप्रैल की रात अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या की गई थी। मीडियाकर्मी बनकर आए लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह ने माफिया ब्रदर्स को कैमरों के सामने चंद सेकेंड के भीतर ही मार गिराया था। फिलहाल तीनों शूटर पुलिस रिमांड में हैं। उनसे हत्या के मकसद के लेकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले में पाँच पुलिसकर्मी भी सस्पेंड किए गए हैं। हत्या से पहले अतीक से पत्रकारों ने असद के जनाजे में शामिल नहीं होने का कारण पूछा था। अतीक के जवाब देने के बाद अशरफ ने कहा था कि मेन बात है कि गुड्डू मुस्लिम… अशरफ की यह बात कभी पूरी नहीं हो पाई, क्योंकि इसके बाद ही माफिया भाइयों की हत्या हो गई थी।
#WATCH | Members of the Judicial Commission recreate the crime scene of the killing of gangster brothers Atiq Ahmad and Ashraf in UP's Prayagraj on April 15, as part of the ongoing investigation. pic.twitter.com/vVoaSWVaOZ
— ANI (@ANI) April 20, 2023
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार शूटरों ने पूछताछ में बताया है कि वे 14 अप्रैल को ही अतीक अहमद की हत्या करना चाहते थे। उनका इरादा कोर्ट में पेशी के दौरान हत्या का था। लेकिन कड़ी सुरक्षा के कारण उन्हें अपना प्लान कैंसिल करना पड़ा। तीनों शूटर माफिया भाइयों के हत्या के इरादे से 13 अप्रैल को ही प्रयागराज पहुँच चुके थे। वे रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में ठहरे थे। जब उन्हें पता चला कि मेडिकल चेकअप के लिए अतीक और अशरफ को काॅल्विन हाॅस्पिटल ले जाया जाएगा तो उन्होंने नए सिरे से प्लान बनाया। माइक और कैमरा के साथ मीडियाकर्मियों के बीच घुस गए और फिर योजना के अनुसार गोलियाँ बरसाकर हत्या कर दी।
गौरतलब है कि उससे पहले 13 अप्रैल को यूपी एसटीएफ ने झाँसी में अतीक के बेटे असद और उसके शूटर मोहम्मद गुलाम को मार गिराया था। उमेश पाल की हत्या में दोनों शामिल थे। इस मामले में अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन भी वांछित है। वह फिलहाल फरार है। उसकी और अतीक गैंग से जुड़े बमबाज गुड्डू मुस्लिम की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है।