Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाज'शराब के नशे में थे पृथ्वी शॉ, मैं उन्हें जानती तक नहीं': पुलिस हिरासत...

‘शराब के नशे में थे पृथ्वी शॉ, मैं उन्हें जानती तक नहीं’: पुलिस हिरासत में भेजी गई इंस्टाग्राम मॉडल सपना गिल, भोजपुरी फिल्मों में कर चुकी है काम

अदालत में सपना गिल ने दावा किया कि वो न पृथ्वी शॉ को जानती हैं, न ही उन्हें कहीं देखा है और न ही उन्होंने सेल्फी के लिए किसी प्रकार का कोई निवेदन किया था।

सड़क पर हुई हाथापाई का वीडियो वायरल होने के बाद अब अदालत में इंस्टाग्राम मॉडल सपना गिल ने कहा है कि वो क्रिकेटर पृथ्वी शॉ को जानती भी नहीं हैं उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि घटना के वक्त सलामी बल्लेबाज ने शराब पी रखी थी। इस मामले में अब तक 3 लोगों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि 5 फरार हैं। आरोपित सपना गिल को अँधेरी कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें सोमवार (20 फरवरी, 2023) तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

इंस्टाग्राम पर सपना गिल के 2.26 लाख फॉलोवर्स हैं। साथ ही वो अन्य वीडियो प्लैटफॉर्म्स जोश, यूट्यूब और स्नैपचैट पर भी लोकप्रिय हैं। चंडीगढ़ की सपना गिल फ़िलहाल मुंबई में रहती हैं। इंस्टाग्राम पर वो अनेक प्रकार की ड्रेस में तस्वीरें और डांस वीडियोज शेयर करती हैं। इंस्टाग्राम पर 1500 के करीब पोस्ट कर चुकी सपना गिल भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के साथ भी काम कर चुकी हैं। 2021 में उन्हें ‘मेरा वतन’ फिल्म में देखा गया था।

वो ‘काशी अमरनाथ’ और ‘निरहुआ चलल लंदन’ जैसी फिल्मों में भी दिखी थीं। आरोप है कि पृथ्वी शॉ ने उनके साथ और सेल्फी लेने से मना कर दिया था, जिसके बाद सपना गिल ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर बेसबॉल बैट से उनकी कार पर हमला कर दिया। सपना गिल का कहना है कि क्लब में पार्टी के दौरान पृथ्वी शॉ और उनके दोस्तों ने मारपीट की। जबकि शॉ के दोस्त का कहना है कि 50,000 रुपए भी धमकी देकर माँगे गए थे।

अदालत में सपना गिल ने दावा किया कि वो न पृथ्वी शॉ को जानती हैं, न ही उन्हें कहीं देखा है और न ही उन्होंने सेल्फी के लिए किसी प्रकार का कोई निवेदन किया था। गिल के वकील ने मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर दावा किया कि पृथ्वी शॉ पहले से शराबी रहे हैं और BCCI ने उन्हें इसीलिए बैन भी किया था। सपना गिल का कहना है कि उस समय वो दो ही लोग थे, जबकि शॉ की तरफ से 8 लोग थे। सपना गिल का दोस्त शोभित ठाकुर अब भी फरार है।

पृथ्वी शॉ के दोस्त आशीष यादव ने सपना गिल समेत 8 लोगों पर FIR दर्ज कराई है। इनके खिलाफ ओशिवारा पुलिस थाने में IPC (भारतीय दंड संहिता) की धारा-143 (गैर-कानूनी ढंग से जुटान), 148 (दंगेबाजी), 384 (रंगदारी) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालाँकि, सपना गिल का कहना है कि उन्हें फँसाया जा रहा है। शिकायतकर्ता आशीष यादव, पृथ्वी शॉ के फ्लैटमेट भी हैं। शॉ 13 अंतरराष्ट्रीय और 63 IPL मैच भी खेल चुके हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -