प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके समर्थकों के ख़िलाफ़ हिंसात्मक रवैये को उजागर करने संबंधी एक चौंकाने वाली घटना का ख़ुलासा हुआ है। इस घटना को एक ट्विटर यूज़र मधुर ने शेयर किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि वह अपनी कार में पुरानी दिल्ली के दरियागंज इलाक़े से गुजर रहे थे, जिस पर “मोदी वन्स मोर” का स्टीकर लगा हुआ था। जैसे ही वह दरियागंज ट्रैफिक सिग्नल पर रुके तभी 3-4 लोग आए और उनकी कार को पीटना शुरू कर दिया। वे धमकी देकर कहने लगे, ‘कॉन्ग्रेस को आने दो, फिर बताएँगे तुम लोगों को’।
Had a shocking experience today!
— Madhur (@ThePlacardGuy) March 27, 2019
I was driving through Darya Ganj area and my car has a “Modi Once More” sticker on it.
At the Darya Ganj red light, 3-4 guys started banging the window of my car, started abusing me & Modi and said “Congress ko ane de, fir batayenge tum logo ko”
हमलावरों के कहने का मतलब साफ़ था कि कॉन्ग्रेस को सत्ता में आने दो फिर तुम जैसे मोदी समर्थकों को सबक सिखाएँगे। इस लाइन से धमकी भरा लहज़ा साफ़ नज़र आता है। इस से पता चलता है कि इस समय माहौल किस तरह से बिगड़ा हुआ है। खुलेआम मोदी समर्थकों को न सिर्फ धमकी दी जा रही है बल्कि हमले भी किए जा रहे हैं।
मधुर ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि सौभाग्य से ट्रैफिक सिग्नल ग्रीन हो गया और वो वहाँ से अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहे। लेकिन यह घटना उनके लिए किसी बड़े हादसे से कम नहीं थी, जिसका असर उन पर काफ़ी गहरा पड़ा है।
Thankfully the light turned Green and I could escape without being hurt. But I’m shocked to see this intolerance and hate for BJP/Modi supporters.
— Madhur (@ThePlacardGuy) March 27, 2019
Also the statement, “Congress ko ane de, fir dekh lenge tum logo ko” is very worrisome.
बाद में मधुर ने ट्विटर पर ही अपनी कार का एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें साफ दिख रहा है कि ट्रैफिक सिग्नल पर बदमाशों द्वारा वाहन को खरोंचा गया था। और ऐसा सिर्फ इसलिए क्योंकि कार पर लगा स्टीकर हमलावरों को नहीं भाया।
I’m at home. Safe. But my car has scratches. Damn. pic.twitter.com/SP9sHDgvVQ
— Madhur (@ThePlacardGuy) March 27, 2019
ऑपइंडिया से बात करते हुए मधुर ने कहा कि वह उन लोगों की पहचान नहीं कर सकते क्योंकि जैसे ही ट्रैफिक सिग्नल की लाइट लाल से हरी हुई, उन्होंने वहाँ से अपनी जान बचाकर भागना ही उचित समझा। वैसे भी वो इलाक़ा मुस्लिम बहुल था, जहाँ उनके साथ किसी भी तरह का अप्रिय घटना घट सकती थी। अगर वो समझदारी नहीं दिखाते तो उनकी जान जाने का भी जोख़िम था। इसके अलावा मधुर ने इस बात का भी ज़िक्र किया कि हमले के दौरान न सिर्फ़ उन्हें भद्दी गालियाँ दी गईं बल्कि पीएम मोदी और उनकी माँ को भी गालियाँ दी गईं।