भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) द्वारा पैग़ंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी का मामला देश के अलग-अलग हिस्सों से होते हुए बिहार (Bihar) में भी आ पहुँचा है। इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा सड़कों पर हिंसक प्रदर्शन और आगजनी करने के बाद अब नूपुर शर्मा के समर्थन में लोग सामने आने लगे हैं। मंगलवार को बिहार के आरा और वैशाली जिले के हाजीपुर (Hajipur) में नूपुर शर्मा के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया।
हाजीपुर में मंगलवार (14 जून 2022) को हिंदू पुत्र संगठन की ओर आयोजित आरती कार्यक्रम के बाद संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा मस्जिद (Mosque) के बाहर जमकर प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओ ने ‘नुपुर शर्मा संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं’ का नारा लगाया। साथ ही ‘पाकिस्तान परस्त मुर्दाबाद’, ‘लव जेहाद मुर्दाबाद’, ‘इस्लामिक जेहाद मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए। मस्जिद के पास जाकर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किए जाने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई और हालात ना बिगड़े इसके लिए डीएम एसपी खुद मौके पर पहुँच गए।
इसके अलावा मस्जिद चौक पर भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया था। हालाँकि, शांतिपूर्ण तरीके से ‘हिंदू पुत्र’ संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरती की, प्रसाद बाँटा और नूपुर शर्मा के समर्थन में नारेबाजी की।
वहीं बिहार के आरा के रमना मैदान में नूपुर के समर्थन में विशाल सभा की गई। यह सबा विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और ABVP के लोगों ने संयुक्त रूप से की थी। इस सभा के बाद रैली भी निकाली गई और कहा गया कि हमारी चुप्पी को कमजोरी ना समझिए। इस दौरान लोगों ने ‘जय श्री राम’ के नारे भी लगाए। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा, “कोई भी नूपुर शर्मा का बाल भी बाँका नहीं कर सकता। अगर नूपुर शर्मा को कुछ भी होता है तो 100 करोड़ लोगों को तुम झेल नहीं पाओगे।”
साथ ही उन्होंने कहा, “अगर तुम हिंदुओं को छेड़ोगे तो तुम्हें कोई नहीं बचाएगा।” सभा के दौरान हिंदू संगठनों के लोग टार्च और भगवा झंडा लेकर रातभर झूमते नजर आए। आरा में नूपुर के समर्थन में हुई इस रैली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#NupurSharma के समर्थन में आरा में हिंदू संगठनों की धर्म सभा. pic.twitter.com/muWuvKETCS
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) June 14, 2022
नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के समर्थन में दिल्ली से लेकर बिहार तक हर हिंदू मैदान में।
— Sagar Kumar “Sudarshan News” (@KumaarSaagar) June 15, 2022
हर हर महादेव के नारों से गूंज गया इलाक़ा pic.twitter.com/DIFCmyg6ZC
For every reaction there is an equal and opposite reaction.
— Rishi Bagree (@rishibagree) June 15, 2022
They wanted Nupur Sharma’s head but end up waking up more Hindus.
This is the precise reason why yesterday everyone from their side was talking of peace and settlement.
pic.twitter.com/WwMSXaqH2y
भारत का हिन्दू लंबी नींद से जाग रहा है
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) June 15, 2022
ना दूसरा जिन्ना बर्दाश्त होगा ना उसकी हरकतें pic.twitter.com/jOb74tAREX
To support Nupur Sharma, Arrah Bihar
— Lala 🇮🇳 (@FabulasGuy) June 14, 2022
🔥pic.twitter.com/gSHdQ1HUAS
इसके साथ ही बजरंग दल 16 जून को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगा और विवादास्पद धार्मिक टिप्पणियों पर हिंसा की हालिया घटनाओं के खिलाफ राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को एक ज्ञापन सौंपेगा।
Bajrang Dal to hold a nationwide protest on 16th June and will submit a memorandum to President Ram Nath Kovind against the recent incidents of violence over controversial religious remarks.
— ANI (@ANI) June 15, 2022
विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने इस संबंध में प्रेस रिलीज भी जारी किया है। इसमें कहा गया है कि देश में बढ़ती इस्लामिक जिहादी कट्टरपंथियों की अतिवादी घटनाओं के विरुद्ध विश्व हिंदू परिषद की युवा ईकाई बजरंग दल अब सड़कों पर उतरेगा। मस्जिदों से निकलने वाले कट्टरपंथी लगातार हिंदुओं के घरों को जला रहे हैं, उन पर जानलेवा हमला कर रहे हैं। इन हिंसक घटनाओं के खिलाफ बजरंग दल आगामी गुरुवार 16.6.2022 को देश भर के जिला मुख्यालयों में धरने देकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी देगा।
प्रेस वक्तव्य:
— Vishva Hindu Parishad -VHP (@VHPDigital) June 14, 2022
जिहादी कट्टरता व हिंसा के विरुध्द बजरंगदल उतरेगा सड़कों पर: @MParandeVHP pic.twitter.com/FE0h3OBVNl
इससे पहले बिहार के गोपालगंज में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्टर लगाए गए थे। पोस्टर शहर के तमाम हिस्सों में दिखाई दे रहे थे। पोस्टर में नूपुर शर्मा की फोटो के साथ ‘आई सपोर्ट नुपूर शर्मा’ लिखा हुआ था। ये पोस्टर 12-13 जून के बीच आधी रात को लगाए गए। वहीं पाताल पुरी मठ के प्रमुख महंत बालक दास ने कहा कि नूपुर शर्मा की रक्षा के लिए 18 लाख नागा साधु सड़क पर उतरेंगे।
पिछले दिनों पड़ोसी देश नेपाल में भी बड़ी रैली आयोजित की गई थी। नेपाल में रह रहे हजारों हिंदुओं ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सड़कों पर रैली निकाली। यह रैली राजधानी काठमांडू के अलावा बीरगंज, पीरगंज और अन्य शहरों में भी निकाली गई थी। इस दौरान ‘जय हिंदू’, ‘जय हिंदुत्व’ और ‘जय श्री राम’ जैसे नारे लगाए गए। रैली में “जो हिंदू शिव और राम का नही वो किसी काम का नही” जैसे पोस्टर भी दिखाई दिए।