Sunday, December 22, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनमहाराष्ट्र में रुकवाया 'आदिपुरुष' का शो, छत्तीसगढ़ के मॉल में हनुमान चालीसा: अयोध्या, काशी...

महाराष्ट्र में रुकवाया ‘आदिपुरुष’ का शो, छत्तीसगढ़ के मॉल में हनुमान चालीसा: अयोध्या, काशी और हरिद्वार के संत भी विरोध में उतरे

संगठन ने कहा कि बच्चों के मन में भगवान राम के प्रति अपमानजनक छवि बनाने की कोशिश की गई है। फिल्म को यूपी में बैन करने की माँग हुई।

फिल्म ‘आदिपुरुष’ का विरोध तेज हो गया है। वीकेंड के बाद बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म गिरती हुई दिख रही है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के नालासोपारा में हिन्दू कार्यकर्ताओं ने ‘आदिपुरुष’ के शो को रुकवा दिया। हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थिएटर में जाकर नारेबाजी की और दर्शकों को बाहर जाने के लिए कहा। इसके बाद शो को रद्द करना पड़ा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी हिन्दू कार्यकर्ताओं ने फिल्म के विरोध में रैली निकाली।

बिलासपुर में भी हिन्दू कार्यकर्ताओं ने सिनेमा हॉल में घुस कर नारेबाजी की। मॉल के भीतर भी हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए घुस गए। पुलिस ने इन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग भी लगाई थी, लेकिन आक्रोशित लोग इसे भी तोड़ते हुए आगे बढ़ गए। मॉल के सामने बैठ कर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे कई हिन्दू कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हटाया भी। इनमें से कुछ को गिरफ्तार भी किया गया। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने फिल्म के डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर को जम कर सुनाया।

उधर अयोध्या और काशी के संत भी ‘आदिपुरुष’ के विरोध में उतर आए हैं। ‘अखिल भारतीय संत समिति’ के महामंत्री जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि संतों को फिल्म के डायलॉग्स पच नहीं रहे हैं, मनोज मुंतशिर ने ‘शुक्ला’ बनने की कोशिश की है। उन्होंने इसे सनातन धर्म के साथ छेड़छाड़ करार देते हुए अक्षम्य अपराध बताया। वाराणसी में भी मल्टीप्लेक्स के बाहर प्रदर्शन हुआ। पोस्टर फाड़ कर हनुमान ध्वसज फहराया गया। लखनऊ में ‘अखिल भारतीय हिन्दू महासभा’ ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।

संगठन ने कहा कि बच्चों के मन में भगवान राम के प्रति अपमानजनक छवि बनाने की कोशिश की गई है। फिल्म को यूपी में बैन करने की माँग हुई। हरिद्वार का अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, शंकराचार्य परिषद, महामंडलेश्वर, जूना अखाड़ा और बड़ा अखाड़ा भी फिल्म के विरोध में उतर आया है। भाजपा सांसद हरनाथ यादव ने फिल्म का विरोध किया। केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने इसे छत्तीसगढ़ में बैन किए जाने की माँग की। महाराष्ट्र के पालघर में भी फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन हुआ।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -