26 जनवरी को किसानों की तरफ से निकाली जा रही ट्रैक्टर रैली के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। पंजाब के अमृतसर में किसानों के समर्थन में निकली जा रही रैली में अचानक से एक ट्रैक्टर ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और कई महिलाओं को रौंद दिया। इस घटना में 2 महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं 5 महिलाओं को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
2 Old Women were Killed & 3 got Injured when a Tractor ran over them during Tractor Parade#FarmersProtest pic.twitter.com/hWGIq4olWY
— Chhoro Marwadi (@ChhoroMarwadi) January 28, 2021
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना मंगलवार को अमृतसर के अटारी-वेरका बाईपास पर स्थित कस्बा वल्ला में निकाली जा रही ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई। जिसमें भारी संख्या में महिलाएँ और बच्चे शमिल थे। इस दौरान पानी का टैंकर लेकर आ रहे एक ट्रैक्टर के चालक का इस पर से नियंत्रण खो गया। उसने टैंकर सहित ट्रैक्टर विरोध मार्च कर रही महिलाओं पर चढ़ा दिया और उन्हें रौंदते हुए कई मीटर तक चला गया।
मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस की तरफ से ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी पहचान सुख पुत्र गुलजार सिंह निवासी गाँव मक्खण विंडी के रूप में हुई है, जो कि राज मिस्त्री का काम करता है। पुलिस पूछताछ में दोषी चालक ने बताया कि उसे टैंकर चलाना नहीं आता था। न ही उसके पास कोई लाइसेंस है। पुलिस की तरफ से ड्राईवर को गिरफ्तार करके अगली कार्रवाई की जा रही है।
वल्ला के एसएचओ संदीप शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, आरोपित ने स्वीकार किया कि उसे ट्रैक्टर चलाना नहीं आता था। न ही उसके पास कोई लाइसेंस था। पुलिस ने दोनों महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाकी घायल महिलाओं को भर्ती कराया गया है। वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में मातम का माहौल पसर गया। साथ ही ट्रैक्टर परेड भी स्थगित कर दी गई।
गौरतलब है कि 26 जनवरी को ही आईटीओ पर पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ते समय प्रदर्शनकारी नवनीत का ट्रैक्टर पलट गया था। जिसके चलते उनकी मौत हो गई थी। नवनीत की मौत के बाद परिवार वालों ने बताया कि पुलिस की गोली लगने से उसकी मौत हुई हैं। मगर अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गया है और इसकी पुष्टि हो गई है कि किसान की मौत गोली लगने से नहीं बल्कि ट्रैक्टर पलटने से हुई थी।