Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजपंजाब में मजदूरों-किसानों पर बरसी AAP सरकार की लाठियाँ, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा:...

पंजाब में मजदूरों-किसानों पर बरसी AAP सरकार की लाठियाँ, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा: दिहाड़ी माँग रहे थे, बढ़ाई गई CM भगवंत मान के आवास की सुरक्षा

प्रदर्शनकारी पक्का रोजगार, न्यूनतम दैनिक मजदूरी में इजाफा और रहने व मकान बनाने के लिए प्लॉट की माँग कर रहे हैं।

पंजाब के संगरूर में पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे मजदूर यूनियन के लोगों और किसानों पर पंजाब पुलिस ने लाठी चार्ज किया है। जानकारी के मुताबिक यूनियन के लोग और किसान अपनी माँगों के लेकर प्रदर्शन करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास की ओर बढ़ रहे थे। तभी पुलिस ने इन पर हमला कर दिया। इस घटना में कुछ मजदूरों के चोटिल होने की खबर है।

प्रदर्शन कर रहे किसानों और मजदूरों की कई माँगे हैं। प्रदर्शनकारी पक्का रोजगार, न्यूनतम दैनिक मजदूरी में इजाफा और रहने व मकान बनाने के लिए प्लॉट की माँग कर रहे हैं। प्रदर्शानकारियों का कहना है कि मनरेगा और खेतों में काम करने पर उन्हें रोज दिहाड़ी नहीं मिलती। मजदूर संगठन के लोग मुख्यमंत्री आवास वाली कॉलोनी के गेट के आगे धरने पर बैठे हैं।

जानकारी के मुताबिक मजदूर संगठन के लोग पहले पटियाला बाईपास पर जमा हुए, उसके बाद सीएम आवास की ओर कूच करने लगे, जहाँ पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात था। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। इसके बाद पुलिस ने लाठीजार्ज कर दिया, जिससे कई मजदूर-किसान घायल हो गए।

वहीं मामले में एसएसपी संगरूर सुरिंदर लांबा का कहना है कि कोई लाठीचार्ज नहीं किया गया और विरोध शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। उनका कहना है कि प्रदर्शनकारियों के एक आक्रामक गुट से हाथापाई हुई, लेकिन पुलिस ने हालात नियंत्रित कर लिया। उन्होंने जानकारी दी कि प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों की माँगों का संज्ञान लिया है।

आपको बता दें कि दिल्ली की AAP सरकार ने 2020-21 में हुए तथाकथित किसान आंदोलन में बढ़-चढ़ कर प्रदर्शनकारियों का साथ दिया था। आज जब पंजाब के किसान-मजदूर अपनी माँगों को लेकर पहुँचे हैं तो उनका स्वागत लाठी से किया जा रहा है। उधर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट माँग रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री मान के संगरूर के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी
- विज्ञापन -