राजस्थान के टोंक जिले में एकतरफा प्यार में आसिफ ने माँ-बेटी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना टोंक कोतवाली क्षेत्र की है। आसिफ एक साल से लड़की के पीछे पड़ा पड़ा था। उसने कई बार लड़की पर निकाह का दवाब बनाया, लेकिन जब उसने साफ-साफ इनकार कर दिया तो आगबूबला होकर हमला कर दिया।
पीड़िता जिला मुख्यालय स्थित मेंहदी बाग के कारीगरों वाली गली की रहने वाली है। वहीं आरोपित पुराना टोंक के बाबरों का चौक का रहने वाला है। कोतवाली पुलिस स्टेशन के एसएचओ जीतेंद्र सिंह ने बताया, “सोमवार (26 जुलाई 2021) की दोपहर आरोपित आसिफ (24) जहाँ पीड़िता किराए से रह रही थी वहाँ पहुँच गया। वहाँ पहुँचते ही उसने पीड़िता लुबना (22) पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान उसे बचाने के लिए आगे आई उसकी उसकी अम्मी जरीना (50) के ऊपर भी आरोपित ने चाकू से ताबड़तोड़ हमल कर दोनों को घायल कर दिया। दोनों को बुरी तरह से घायल करने के बाद वो वहाँ से फरार हो गया। माँ-बेटी को कई घाव लगे हैं।”
इसके बाद पास में ही रहने वाले परिजनों ने दोनों को घायल हालत में सआदत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। हालत गंभीर होने के कारण दूसरी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मामले में कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज जाँच शुरू कर दी है। वहीं एएसपी सुभाष मिश्रा, डीएसपी चंद्र सिंह रावत ने भी मौका ए वारदात का दौरा कर छानबीन की। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डीएसपी चंद्र सिंह रावत ने बताया है कि आसिफ ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है। वो युवती से पिछले एक साल से एकतरफा प्रेम करता था औऱ उससे निकाह करना चाहता था। जब उसने मना कर दिया तो बदले की भावना से उसने ऐसा किया।