Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजराम मंदिर के प्रस्तावित डिजाइन के अंतिम नक्शे को मँजूरी, 1 लाख भक्तों के...

राम मंदिर के प्रस्तावित डिजाइन के अंतिम नक्शे को मँजूरी, 1 लाख भक्तों के ठहरने की व्यवस्था

प्रस्तावित राम मंदिर 360 फीट लंबा, 235 फीट चौड़ा और 161 फीट ऊँचा होगा। ट्रस्ट के अनुसार, मंदिर की आधारशिला आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर बनाई जाएगी, ताकि इसे 1500 वर्षो तक और इसकी संरचना को 1000 वर्ष तक संरक्षित किया जा सके।

अयोध्या विकास प्राधिकरण (ADA) से भव्य राम मंदिर का नक्शा पास होने के बाद से कार्य में तेजी देखी जा रही है। सबसे पहले मंदिर निर्माण के लिए नींव की खुदाई होनी है। नींव की खुदाई में प्रयोग होने वाली बड़ी मशीनें कानपुर से अयोध्या पहुँच चुकी है। 

राम मंदिर की आधारशिला के लिए धरातल से करीब 200 फीट नीचे 1200 खंभे स्थापित किए जाएँगे। इन पिलरों का निर्माण पत्थरों से होगा और इसमें लोहे का प्रयोग नहीं किया जाएगा। इन पिलरों पर अन्य स्तर की आधारशिला रखी जाएगी। प्रस्तावित राम मंदिर 360 फीट लंबा, 235 फीट चौड़ा और 161 फीट ऊँचा होगा। ट्रस्ट के अनुसार, मंदिर की आधारशिला आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर बनाई जाएगी, ताकि इसे 1500 वर्षो तक और इसकी संरचना को 1000 वर्ष तक संरक्षित किया जा सके।

ट्रस्ट ने अयोध्या विकास प्राधिकरण को विकास शुल्क, रखरखाव शुल्क और श्रम उपकर के रूप में 2.11 करोड़ रुपए जमा किए हैं। अयोध्या विकास प्राधिकरण ने साइट पर धार्मिक/मेला मैदान, बाग, आध्यात्मिक मैदान, और पर्यटक निवास के रूप में मँजूरी दी है।

5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन के बाद ट्रस्ट ने स्वामित्व, साइट मानचित्र, डिजाइन, आदि से संबंधित कागजी कार्रवाई को पूरा करना शुरू कर दिया। 29 अगस्त को ट्रस्ट ने मंदिर का प्रस्तावित नक्शा प्रस्तुत किया। उन्होंने मंदिर से संबंधित 4,000 पृष्ठों के दस्तावेज भी अयोध्या विकास प्राधिकरण को सौंपे। इसमें 67 एकड़ में फैले परिसर की विस्तृत योजना थी। ट्रस्ट को पहले ही आग और बिजली विभागों के साथ ही मंदिर के लिए भूकंप प्रतिरोधी उपायों की मँजूरी मिल चुकी है।

अयोध्या में राम मंदिर हवाई पट्टी से 6.5 किलोमीटर दूर स्थित है, इसलिए यह भारतीय एयरपोर्ट प्राधिकरण द्वारा प्रतिबंधों के दायरे में नहीं आएगा। बता दें कि नियमों के अनुसार,  यदि किसी हवाई अड्डे के निकट परिसर में किसी इमारत का निर्माण करना होता है, तो इसके लिए एयरपोर्ट के अधिकारियों से अनुमति लेनी होती है। इसी तरह, चूँकि मंदिर मणि पर्वत, कुबेर पर्वत और सुग्रीव पर्वत के निकट नहीं है, इसलिए ट्रस्ट को पुरातत्व विभाग से NOC लेने की आवश्यकता नहीं है।

ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल के अनुसार, मंदिर में 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए जगह होगी। मंदिर में अधिक भीड़ से बचने के लिए, तीन दिशाओं में चार द्वार होंगे। महंत सत्येंद्र दास ने रविवार एक्सप्रेस को दिए एक बयान में कहा कि मंदिर के प्रवेश द्वार पर आवश्यक मंदिरों के नाम वाले कई पत्थर लगाए जाएँगे। 

महंत ने कहा, “अतीत में, सभी मुख्य मंदिरों के प्रवेश द्वार और धार्मिक महत्व के स्थानों पर पत्थर लगाए गए थे। हमने अब तक करीब 85 ऐसे पत्थर पाए हैं। उनमें से तीन सुमित्रा भवन, सीता रसोई और राम जन्मभूमि के रूप में चिह्नित हैं। राम जन्मभूमि का पत्थर 100 मीटर से कम गर्भगृह के सबसे करीब है, और हमने इसे नहीं छुआ है। इसे हटाने से गर्भगृह का संपूर्ण रूप और अर्थ बदल जाएगा।”

5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राम मंदिर आंदोलन के नेताओं और संतों के बीच राम मंदिर भूमि पूजन हुआ। नवंबर 2019 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या में विवादित भूमि पर दशकों से चली आ रही लड़ाई को समाप्त करते हुए राम मंदिर निर्माण की अनुमति दे दी। मंदिर निर्माण के प्रबंधन के लिए फरवरी 2020 में भारत सरकार द्वारा एक ट्रस्ट का गठन किया गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -