Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाज'जिम ट्रेनर ने शादी का झाँसा देकर कई बार किया बलात्कार, निजी तस्वीरें वायरल...

‘जिम ट्रेनर ने शादी का झाँसा देकर कई बार किया बलात्कार, निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी’: अभिनेत्री ने दर्ज कराई FIR, आरोपित गिरफ्तार

वे गोवा में भी मिले थे, जहाँ आरोपित ने कथित तौर पर एक लॉज में उसके साथ जबरदस्ती और मारपीट की। साथ ही उसे जान से मारने और उसकी निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देते हुए उसने उसके साथ कई बार रेप किया।

तेलुगू फिल्मों की एक अभिनेत्री (Telugu Actress) ने साउथ मुंबई के एक फिटनेस ट्रेनर पर बलात्कार का आरोप लगाया है। फिटनेस ट्रेनर आदित्य कपूर (Aditya Kapur) पर आरोप है कि उसने शादी का झाँसा देकर एक्ट्रेस के साथ कई बार रेप किया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता ने मुंबई के कफ परेड (Cuffe Parade) पुलिस थाने में आरोपित के खिलाफ रेप और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया है।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 323, 504, 506 (2), 67 और 67 (ए) के तहत यह मामला दर्ज किया है। शिकायत के मुताबिक, आरोपित ने साल 2021 से 2022 के बीच एक्ट्रेस के साथ कथित तौर पर कई बार रेप किया।

पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय महिला अगस्त 2021 में एक मॉडल और अभिनेता के बांद्रा घर पर आदित्य से मिली थी। कफ परेड पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, “यहाँ उन्होंने एक दूसरे का फोन नंबर लिया था। लॉकडाउन के दौरान एक्ट्रेस फिटनेस ट्रेनर के कफ परेड में जेडी सोमानी मार्ग पर स्थित उसके घर पर मिली। यहाँ ट्रेनर ने उसे शादी का झाँसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।”

पुलिस के अनुसार, वे गोवा में भी मिले थे, जहाँ आरोपित ने कथित तौर पर एक लॉज में उसके साथ जबरदस्ती और मारपीट की। साथ ही उसे जान से मारने और उसकी निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देते हुए उसने उसके साथ कई बार रेप किया। उसने महिला को उसके माता-पिता के खिलाफ भी उकसाया, जिसके बाद वह जनवरी 2022 में अपने अपार्टमेंट में चली गई। लेकिन यहाँ भी वह उसे तंग करता था। उसकी हरकतों से तंग आकर पीड़िता मार्च में अपने माता-पिता के घर वापस चली गई।

एक्ट्रेस ने पुलिस को अपनी शिकायत में यह भी बताया कि आरोपित उसे लगातार धमकी देता रहा। 3 सितंबर को उसने उसे मिलने के लिए बुलाया और कहा, अगर वह नहीं आई तो उसकी चाची की बेटी को जान से मार देगा। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया, “आदित्य मुझसे बांद्रा में मिला और मुझे कफ परेड में ले गया। जब मैंने उससे कहा कि मुझे उससे मिलने में कोई दिलचस्पी नहीं है तो वह मुझे लोअर परेल के एक रेस्टॉरेंट में ले गया और वहाँ उसने मेरे साथ मारपीट की।”

पुलिस ने आगे बताया कि जब ट्रेनर ने उसके खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी, तो महिला ने अपने माता-पिता को अपनी आपबीती बताई और और पुलिस थाने में केस दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस पीड़िता को जाँच के लिए जे जे अस्पताल लेकर गई।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

8 दिन पीछा कर पुलिस ने चोर अब्दुल और सादिक को पकड़ा, कोर्ट ने 15 दिन बाद दे दी जमानत: बाहर आने के बाद...

सादिक और अब्दुल्ला बचपने के साथी थी और एक साथ कई घरों में चोरियों की घटना को अंजाम दे चुके थे। दोनों को मिला कर लगभग 1 दर्जन केस दर्ज हैं।

बाल उखाड़े, चाकू घोंपा, कपड़े फाड़ सड़क पर घुमाया: बंगाल में मुस्लिम भीड़ ने TMC की महिला कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पीड़िता ने...

बंगाल में टीएमसी महिला वर्कर की हथियारबंद मुस्लिम भीड़ ने घर में घुस कर पिटाई की। इस दौरान उनकी दुकान लूटी गई और मकान में भी तोड़फोड़ हुई।
- विज्ञापन -