क्या कोई सिर्फ इसलिए अपनी पत्नी की हत्या कर सकता है, क्योंकि उसने रात में खाने के लिए खाना न दिया हो? कर्नाटक के तुमकुर से ऐसी ही वारदात सामने आ रही है, जहाँ खाना न देने के लिए अपनी पत्नी की हत्या करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वारदात सोमवार (27 मई 2024) की रात कुनिगल तालुक के हुलियुरुदुर्गा शहर में हुई। मंगलवार की सुबह जब पुलिस मौके पर पहुँची, तो 35 साल की पुष्पालता का शव पुलिस को मिला। उसके ही पति शिवराम ने न सिर्फ पुष्पलता की हत्या कर दी थी, बल्कि बड़ी ही बेरहमी से पत्नी का सिर धड़ से अलग करने के बाद पूरी रात उसके शरीर से चमड़ी यानी खाल को उतारता भी रहा। इस दौरान उनका 8 साल का बच्चा घर के अंदर ही सोता रहा।
पुलिस के मुताबिक, आरोपित शिवराम चीरघर में काम करता है और रोजाना अपनी 35 साल की पत्नी के साथ झगड़े किया करता था। सोमवार की रात पुष्पलता ने शिवराम को रात का खाना परोसने से मना कर दिया, इसे लेकर दोनों में रात खूब बहस भी हुई थी और फिर शिवराम ने चाकू से वार किया और फिर छुरी से उसका सिर काट दिया, जिससे उसके शरीर के हिस्से क्षत-विक्षत हो गए।
जानकारी मिली है कि पत्नी द्वारा रात का खाना परोसने से मना करने के बाद शिवराम ने इस वारदात को अंजाम दिया। महिला का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था और उसकी नसें और आँतें दिख रही थी, क्योंकि खाल उसने उतार दी थी। सुबह कटा हुआ सिर लेकर शिवराम शव के पास ही बैठा दिखाई दिया।
तुमकुर के पुलिस अधीक्षक अशोक वेंकट ने कहा कि हमने आरोपित को पकड़ लिया है। शिवराम और पुष्पा 10 साल से अंतरजातीय विवाह में बंधे थे। उनके बीच छोटी-मोटी लड़ाइयाँ होती थीं। लेकिन सोमवार की रात उसने पत्नी की हत्या कर सुबह मकानमालिक को इसकी सूचना दी। हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और शिवराम को गिरफ्तार कर लिया है।