Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजयूट्यूब पर 'डिस्को वाली रात', इंस्टाग्राम पर अकाउंट बंद: रीवा अरोड़ा की माँ ने...

यूट्यूब पर ‘डिस्को वाली रात’, इंस्टाग्राम पर अकाउंट बंद: रीवा अरोड़ा की माँ ने NCPCR से माँगी माफी, बार वाले रील पर हुआ था विवाद

बार वाले रील पर विवाद के बाद रीवा अरोड़ा का नया गाना 'डिस्को वाली रात' यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। इसमें रीवा डिस्को-बार सेटअप में गाने पर डांस कर रही हैं।

चाइल्ड एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा (Riva Arora) का इंस्टाग्राम अकाउंट प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये अकाउंट इंस्टाग्राम (Instagram) से कब हटाया गया। हालाँकि, फेसबुक और यूट्यूब जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उनके अकाउंट एक्टिव हैं।

रीवा अरोड़ा का इंस्टाग्राम अकाउंट हटाया गया। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम)

दरअसल, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने अभिनेता करण कुंद्रा के साथ रीवा के विवादास्पद इंस्टाग्राम रील का संज्ञान लिया था, जिसमें एक शॉट बार में लिया गया था। हंगामे के बाद इस रील को हटा दिया गया है। वहीं, रीवा अरोड़ा की माँ निशा अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर आयोग से माफी माँगी है।

निशा अरोड़ा ने एनसीपीसीआर से माँगी माफी (फोटो साभार: इंस्टाग्राम)

18 नवंबर 2022 को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में रीवा अरोड़ा की माँ ने लिखा, “मैं, निशा अरोड़ा, अपनी बेटी रीवा अरोड़ा के अकाउंट के लिए बनाए गए वीडियो के लिए माफी माँगती हूँ, जहाँ मैंने अल्कोहल सेटअप का इस्तेमाल किया। इससे समाज में गलत मैसेज गया। मैं दिल से मानती हूँ कि एक कलाकार और एक रोल मॉडल होने के नाते, हमें समाज में एक अच्छी इमेज पेश करनी चाहिए। मैं सभी बाल कलाकारों और उनके माता-पिता से अनुरोध करना चाहती हूँ कि वे इस तरह के वीडियो बनाने से बचें। मैं भविष्य में इस बात का ध्यान रखूँगी। मैंने इसके लिए एनसीपीसीआर (NCPCR) से लिखित में माफी भी माँगी है और उन्हें इस मामले से संबंधित सभी स्पष्टीकरण भी दिए हैं।”

इंस्टाग्राम रील विवाद

19 अक्टूबर 2022 को चाइल्ड एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा और 38 वर्षीय अभिनेता करण कुंद्रा की इंस्टाग्राम रील सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। रील में कुंद्रा ने रीवा के ब्वॉयफ्रेंड का रोल प्ले किया था, जो पहले से ही किसी और के साथ रिलेशनशिप में थी। रील में यह दिखाया गया था कि अभिनेत्री का दो पुरुषों के साथ अफेयर है। अभिनेता उम्र में रीवा से बहुत बड़े थे। रील के एक दृश्य में दिखाया गया था कि 12 साल की लड़की बोल्ड ड्रेस में क्रॉस-लेग करके बैठी हुई है। वह रील में एक व्यस्क महिला की तरह व्यवहार करती हुई दिखाई देती है। इसको लेकर रीवा को उसके इंस्टाग्राम पोस्ट पर लगातार भद्दे कमेंट्स किए जा रहे थे। वहीं कुछ पुरुषों ने उन्हें कमेंट में कहा कि वे कैसे उनकी तस्वीरों और वीडियो को देखकर मास्टरबेशन कर रहे हैं।

रीवा अरोड़ा का इंस्टाग्राम हटाने से पहले ली गई तस्वीर। (फोटो साभार: रीवा अरोड़ा का इंस्टाग्राम)

रीवा की माँ बचाव में उतरीं

बाद में 23 अक्टूबर 2022 को रीवा की माँ ने अपनी बेटी का बचाव करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। उन्होंने अपनी बेटी की सुरक्षा पर बोलने की बजाए इंस्टाग्राम स्टोरी में रीवा की उम्र का खुलासा किया। उन्होंने दावा किया कि वह 12 साल की नहीं है। उनकी बेटी अभी 10वीं क्लास में है। उन्होंने इंडस्ट्री में 13 से अधिक वर्षों तक काम किया है और अपनी मेहनत के दम पर सब कुछ हासिल किया है। ध्यान दें कि अगर रीवा अरोड़ा 10वीं कक्षा में हैं, तो भी उनकी उम्र 14-15 साल होगी और वह अभी भी नाबालिग हैं। ऐसे में वह Hyper Sexualisation को समझने के लिए अभी भी बहुत छोटी हैं।

रीवा की माँ की इंस्टाग्राम स्टोरी

रीवा अरोड़ा का नया गाना ‘डिस्को वाली रात’

यह विवाद अभी थमा भी नहीं था कि 15 दिसंबर को यूट्यूब पर रीवा अरोड़ा का नया गाना ‘डिस्को वाली रात’ रिलीज किया गया। इसमें रीवा डिस्को-बार सेटअप में ‘डिस्को वाली रात’ गाने पर डांस कर रही हैं।

साक्षी होल्कर द्वारा गाए गए इस गाने में 22 वर्षीय अभिनेता अभिषेक कुमार भी हैं। इसे अपलोड करने वाले चैनल ने गाने पर कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया है। इस गाने को अभी तक 10 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -