बिहार के किशनगंज स्थित कोचाधामन से ‘राष्ट्रीय जनता दल’ (RJD) के विधायक मुहम्मद इज़हार असफ़ी एक शिक्षक को धमकी देते हुए वीडियो वायरल हुआ है। इसमें शिक्षक को वो जान से मार डालने की धमकी दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग एक बाद फिर से राजद के गुंडाराज को याद कर रहे हैं। बता दें कि लालू यादव और राबड़ी देवी के मुख्यमंत्रित्व काल में रंगदारी, अपहरण, हत्या और बलात्कार आम बात हुआ करते थे। एक बार फिर लोग उस दौर को याद कर रहे हैं।
वीडियो में राजद विधायक कह रहे हैं, “तुम समझते हो कि केस होगा तो जेल जाएँगे तो 2 दिन में बेल हो जाएगा। इसी 2 दिन में जेल के अंदर ही तुम्हारी दुर्गति करवा देंगे। पता है न, 90% लोग जेल में हमारा ही आदमी है। इसमें चोर है, बदमाश है, छिनरा है, लुच्चा है। तुम्हें बाहर में कुछ नहीं होगा तो जेल में ही तुम्हारी दुर्गति करवा देंगे।” इस दौरान राजद विधायक समर्थकों से घिरे हुए भी दिख रहे हैं। साथ ही वहाँ कुछ नाबालिग बच्चे भी हैं। इन सबके सामने धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है।
राजद विधायक की गुंडागर्दी, शिक्षक को जान से मारने की धमकी, राजद विधायक इजहार असफी ने कहा 'जेल में 90% आदमी हमारे लोग हैं',जेल के अंदर ही अपने गुंडों से तुम्हारा दुर्गति करवा देंगे @BJP4Bihar @yadavtejashwi @Jduonline #Bihar #Biharnews pic.twitter.com/66xIGEUiY4
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) September 11, 2024
बता दें कि किशनगंज बिहार के सीमांचल में आता है जहाँ की सीमाएँ पश्चिम बंगाल से लगती हैं और बांग्लादेश की सीमा भी यहाँ से बहुत अधिक दूर नहीं है। जिसे धमकी दी जा रही है, वो एक सरकारी शिक्षक है। हालाँकि, बताया जा रहा है कि ये वीडियो 31 जुलाई, 2024 का है जो अब वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि अपग्रेड हाई स्कूल अहमदनगर मोधो में शिक्षक ने एक लड़के की पिटाई कर दी थी, जिस पर भड़कते हुए विधायक ने शिक्षक को ही धमकी दे डाली।
किशनगंज एक मुस्लिम बहुल जिला है। राजद विधायक इसी मामले में समझौता कराने के लिए स्कूल पहुँचे हुए थे। खास बात ये है कि उनके बेटे विधायक के पुत्र इम्तियाज असफी ने खुद ही सोशल मीडिया के माध्यम से इस वीडियो को वायरल करवाया है। पिछले कुछ दिनों से पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार बढ़ते अपराध का आरोप लगा कर नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं, ऐसे में उनकी ही पार्टी की नेता की गुंडागर्दी को लेकर वो घिर रहे हैं।