पाॅप सिंगर रिहाना ने किसानों के समर्थन को लेकर जब से ट्वीट किया है, वह भारत में दिग्गजों के निशाने पर आ गई है। सोशल मीडिया पर जहाँ यूज़र्स उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे वहीं फेमस सेलेब्रिटीज़ उन्हें भारत के आतंरिक मामलों से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। इसी कड़ी में अब ‘गॉड ऑफ क्रिकेट‘ भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने बाहरी हस्तियों को मुँहतोड़ जवाब दिया है।
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता है। उनकी यह यह टिप्पणी विदेश मंत्रालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार रिहाना, जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग और अन्य की ओर से किसान आंदोलन पर की गई टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करने के बाद आई है।
सचिन तेंदुलकर ने लिखा, “भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता है। बाहरी ताकतें दर्शक हो सकती हैं लेकिन प्रतिभागी नहीं। भारतीय भारत को जानते हैं और उन्हें ही भारत के लिए फैसला करना है। आइए एक राष्ट्र के रूप में एकजुट रहें। IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda”
India’s sovereignty cannot be compromised. External forces can be spectators but not participants. Indians know India and should decide for India. Let’s remain united as a nation: Sachin Tendulkar
— ANI (@ANI) February 3, 2021
(File photo) pic.twitter.com/iKYS3VQpw8
वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की और विदेशी हस्तियों को किसान आंदोलन पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं करने की सलाह दी।
We as a country have issues to resolve today and will have issues to resolve tomorrow as well, but that doesn’t mean we create a divide or get perturbed by external forces. Everything can be resolved through amicable and unbiased dialogue. #IndiaAgainstPropaganda#IndiaTogether
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) February 3, 2021
गौरतलब है कि इससे पहले अमित शाह ने भी इस मामले पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। इसके अलावा बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ भी भारत के समर्थन में खुलकर सामने आए और सीधे शब्दों में ट्वीट करते हुए लोगों से आग्रह किया कि वे मतभेद पैदा करने वाले किसी भी चीजों पर ध्यान न दें। इसके बाद से ही ट्विटर पर #IndiaTogether (इंडिया टुगेदर) ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेंड में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी, करण जौहर, एकता कपूर, कैलाश खेर और कई अन्य सितारें शामिल हैं।
No propaganda can deter India’s unity!
— Amit Shah (@AmitShah) February 3, 2021
No propaganda can stop India to attain new heights!
Propaganda can not decide India’s fate only ‘Progress’ can.
India stands united and together to achieve progress.#IndiaAgainstPropaganda#IndiaTogether https://t.co/ZJXYzGieCt
उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि देश के कुछ हिस्सों में किसानों के एक बहुत छोटे से वर्ग को कृषि सुधारों के बारे में कुछ आपत्तियाँ हैं और आंदोलन पर जल्दबाजी में टिप्पणी करने से पहले इस मुद्दे को समझने की जरूरत है।
ट्विटर पर फैल रहे दुष्प्रचार पर लगाम लगाते हुए विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग जैसे चर्चित लोगों के ट्वीट को लेकर कहा कि सनसनीखेज सोशल मीडिया हैशटैग और कमेंट्स को लुभाने का तरीका, खासकर यह मशहूर हस्तियों द्वारा किया गया हो, तो यह न तो सटीक है और न ही जिम्मेदाराना है।
इस संबंध में विदेश मंत्रालय ने कहा, “इस तरह के मामलों पर टिप्पणी करने से पहले हम आग्रह करते हैं कि तथ्यों का पता लगाया जाए और मुद्दों को समझा जाए। भारत की संसद ने पूर्ण बहस और चर्चा के बाद कृषि क्षेत्र से संबंधित सुधारवादी कानून पारित किए।” हालाँकि इस दौरान मंत्रालय की ओर से विशेष रूप से किसी का नाम नहीं लिया गया है।
बता दें कि पॉप गायिका रिहाना ने मंगलवार (फरवरी 02, 2021) को एक खबर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था, “हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे?” इसके साथ ही उन्होंने Farmer’s Protest हैशटैग भी लिखा। वहीं इस खबर को साझा करते हुए एक्टिविस्ट ग्रेटा थुनबर्ग ने भी प्रदर्शनकारियों के साथ अपनी ‘एकजुटता’ व्यक्त की थी।