Sunday, December 22, 2024
Homeराजनीति10 करोड़ सहारा निवेशकों को ब्याज समेत मिलेगा रुपया: अमित शाह का ऐलान, 3-4...

10 करोड़ सहारा निवेशकों को ब्याज समेत मिलेगा रुपया: अमित शाह का ऐलान, 3-4 महीने में आ जाएँगे पैसे

अमित शाह ने बताया कि ग्रुप की चार अलग समितियों में पैसा लगाने वाले लोगों को उनका पैसा ब्याज सहित मिलेगा। यह ऐलान उन्होंने 30 मार्च 2023 को उत्तराखंड के हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किया। 

सहारा ग्रुप में पैसा लगाने वाले 10 करोड़ निवेशकों को गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह ने एक खुशखबरी दी। अमित शाह ने बताया कि ग्रुप की चार अलग समितियों में पैसा लगाने वाले लोगों को उनका पैसा ब्याज सहित मिलेगा। यह ऐलान उन्होंने 30 मार्च 2023 को उत्तराखंड के हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किया। 

अमित शाह के इस ऐलान की वीडियो उनके ट्वीट में भी देख सकते हैं। उन्होंने कहा,

“सहारा ग्रुप की चार कॉपरेटिव सोसायटी में जिन-जिन लोगों ने अपना पैसा लगाया था, उनको पैसा और और सूद दोनों नहीं मिलता था। अब सहकारिता मंत्रालय की पहल से सुप्रीम कोर्ट ने ऑर्डर दिया है जिससे लगऊह 10 करोड़ लोगो को अपना पैसा वापस मिलेगा। मैं इस कार्यक्रम के माध्यम से देश भर के सहारा कॉपरेटिव डिपोजिटर्स को कहना चाहता हूँ आप सेंट्रल रजिस्ट्रा कॉपरेटिव सोसाटी को अपना डिमांड भेज दीजिए। सत्यापन के बाद तीन-चार महीने में ही ये पैसा देने की व्यवस्था हो जाएगी।”

उल्लेखनीय है कि इन 10 करोड़ निवेशकों का पैसा सहारा कंपनी की चार सहकारी समितियों में फँसा है। ऐसे में केंद्र ने एक जनहित याचिका में कोर्ट से आवेदन दिया था, जिसमें सहारा समूह की ओर से बाजार नियामक सेबी के पास जमा कराए गए 24,000 करोड़ रुपए में से 5,000 हजार करोड़ रुपए निवेशकों को आवंटित करने की बात थी।

जनहित याचिका पिनाकी पाणि मोहंती नाम के व्यक्ति ने दायर की थी। याचिका में विभिन्न चिट फंड कंपनियों और सहारा क्रेडिट कंपनियों में निवेश करने वाले जमाकर्ताओं को भुगतान करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था। 

अब कोर्ट के निर्देश आने के बाद सरकार ने निवेशकों को उनके पैसे वापस आने की आस दे दी है। अमित शाह के ऐलान से पहले बुधवार (29 मार्च 2023) को सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय का आदेश आने के बाद जानकारी दी थी कि अब निवेशकों के पैसे उन्हें 9 महींने के अंदर मिल जाएँगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी

नाम अब्दुल मोहसेन, लेकिन इस्लाम से ऐसी ‘घृणा’ कि जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में भाड़े की BMW से लोगों को रौंद डाला: 200+ घायलों...

भारत सरकार ने यह भी बताया कि जर्मनी में भारतीय मिशन घायलों और उनके परिवारों से लगातार संपर्क में है और हर संभव मदद मुहैया करा रहा है।
- विज्ञापन -