उत्तर प्रदेश के श्यामली में अजुध्या चौक बाजार में गुरुवार (जून 6, 2019) को 3 मुस्लिम युवकों ने मोमोज़ खाने को लेकर बजरंग दल के 2 कार्यकर्ताओं पर हमला किया। हमले में दोनों कार्यकर्ता घायल हो गए। आरोपितों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया लेकिन मुस्लिमों की भीड़ ने इकट्ठा होकर पुलिस से हाथापाई शुरू कर दी और अपने साथी को भगा ले गए।
Sajid, Abid and Taufeeq attack Bajrang Dal workers, mob attacks police to aid in their escape: Reportshttps://t.co/hEPoP4bWsr
— OpIndia.com (@OpIndia_com) June 7, 2019
खबरों के अनुसार इन मुस्लिम युवकों का नाम साजिद, आबिद और तौफिक बताया जा रहा है। ये लोग अजुध्या चौक पर मोमोस खाने आए थे जहाँ पहले से बजरंग दल के कार्यकर्ता हिमांशु और हर्ष मौजूद थे। थोड़ी देर बाद बातों ही बातों में झगड़ा शुरू हो गया, और फिर इस झगड़े ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया। मुस्लिम युवकों ने अपने साथियों को बुलवाया और हिमांशु और हर्ष की जमकर पिटाई की।
मोमोज खाने को लेकर दो समुदायों में संघर्ष और मारपीट, पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ी… https://t.co/Ix6d6Z3biq pic.twitter.com/4b81id75r5
— Gorakhpur Times (@gkptimes) June 7, 2019
चूँकि घटना बीच बाजार हुई थी, तो बाजार में मौजूद लोग हिमांशु और हर्ष के समर्थन आ खड़े हुए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बचाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। स्थानीय पुलिस वहाँ पहुँची तो आरोपितों में से एक को गिरफ्तार किया। लेकिन कुछ देर बाद ही वहाँ कुछ और मुस्लिमों लोगों की भीड़ आई। उन्होंने गिरफ्तार युवक को छुड़ाने के लिए पुलिस से हाथापाई की और उनकी वर्दी तक फाड़ दी।
#बजरंगदल का कार्यकर्ता कानून भी समझता है और स्वयं के कानून लगाना भी जानता है @myogiadityanath जी त्वरित कार्यवाही हो @narendramodi
— Lalit Paliwal (@IMLalitPaliwal) June 7, 2019
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से मारपीट, तनावhttps://t.co/X6R1Prnr61
Source : “अमर उजाला” via Dailyhunt
स्थानीय व्यापारियों और हिंदू संगठन द्वारा इस मामले पर सख्त जाँच की माँग की जा रही है। पुलिस ने बताया है कि श्यामली पुलिस ने साजिद,आबिद और तौफ़िक के अलावा 50 अन्य लोगों पर भी शिकायत दर्ज की गई है। साथ ही अन्य हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है।