समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम यादव ने ‘लड़कों से गलती हो जाती है…’ का बयान क्या दिया था, उनकी पार्टी के नेताओं ने इसे अपराध करने का लाइसेंस मान लिया। मोईद खान और नवाब यादव के बाद समाजवादी पार्टी के एक और नेता के खिलाफ रेप का मामला दर्ज हुआ है। सपा नेता वीरेंद्र बहादुर पाल के खिलाफ एक महिला वकील ने मुकदमा दर्ज कराया है।
महिला उत्तर प्रदेश के मऊ की रहने वाली है और वीरेंद्र पाल की पूर्व सहयोगी है। उसने थाने में रविवार (8 सितंबर 2024) को मुकदमा दर्ज करवाया है। वीरेंद्र पाल के पिता दयाराम पाल भी सपा के नेता रहे हैं। वहीं, वीरेंद्र पाल सेंट्रल मऊ बार एसोसिएशन का दो बार अध्यक्ष रह चुका है। इतना ही नहीं, वह समाजवादी पार्टी का प्रदेश सचिव भी रह चुका है।
रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता ने मऊ के नगर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उसने कहा है कि वीरेंद्र पाल ने उसके पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिला दिया। इसके बाद उसके साथ बलात्कार किया। उसने यह भी बताया कि समाजवादी पार्टी के नेता ने इस कृत्य का अश्लील फोटो और वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया है।
महिला वकील ने बताया कि आरोपित उसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पिछले एक साल से उसका रेप कर रहा था। बकौल पीड़िता, वीरेंद्र पाल उसकी मर्जी के खिलाफ उसे लखनऊ लेकर गया था। महिला वकील की शिकायत पर पुलिस ने धारा 115(2), 351(2), 352, 123 और 64(2)(m) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
Mau, Uttar Pradesh: Samajwadi Party leader Virendra Bahadur Pal is accused of raping and blackmailed a female. He has been arrested by the UP Police.
— IANS (@ians_india) September 8, 2024
CO City Anjani Kumar Pandey says, "A complaint was filed by a victim at Kotwali police station against an individual named… pic.twitter.com/1630l2t1VR
इस मामले पर मऊ के सीओ अंजनी कुमार पांडेय ने बताया, “एक पीड़िता ने वीरेंद्र बहादुर पाल के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में दुष्कर्म और मारपीट के आरोप में तहरीर थी। इसको लेकर बीते 7 सितंबर को केस दर्ज कर लिया गया है। शिकायत में महिला ने बताया कि आरोपित पेशे से अधिवक्ता है।” पुलिस का कहना है कि केस दर्ज होने के बाद से आरोपित फरार है।
पीड़ित महिला ने यह भी दावा किया है कि शुरू में स्थानीय पुलिस उसकी शिकायत दर्ज नहीं कर रही थी। उसने जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई तब जाकर उसकी शिकायत पर कार्रवाई हुई। मऊ पुलिस ने अब वीरेंद्र पाल को पकड़ने के लिए टीम बनाई है।
अयोध्या और कन्नौज के बलात्कारी सपाई हो चुके हैं गिरफ्तार
इससे पहले अयोध्या और कन्नौज में सपा के दो नेताओं के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज हुआ है। दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। अयोध्या के पूरा कलंदर थाना इलाके में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के बाद मोईद खान और उसके सहयोगी ने लड़की का अश्लील वीडियो बना लिया था। इसके जरिए उसे ब्लैकमेल करके बारी-बारी से उसका रेप करते रहे।
जब इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब निषाद समाज से आने वाली पीड़िता दो महीने की गर्भवती थी। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की। इस मामले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खान और उसकी बेकरी पर काम करने वाले राजू को गिरफ्तार किया। मोईद की अवैध बेकरी को बुलडोजर से ढहा दिया गया है।
ऐसा ही एक मामला कन्नौज से सामने आया है। यहाँ सपा नेता एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव पर एक नाबालिग ने रेप का आरोप लगा है। नाबालिग ने आरोप लगाया था कि उसे नौकरी देने के बहाने बुलाकर नवाब ने उसका रेप किया। बीते 11 अगस्त की रात के इस मामले में पुलिस ने नवाब को गिरफ्तार कर लिया है।
नवाब का बचाव करते हुए अखिलेश यादव ने डीएनए जाँच कराने की माँग की थी। डीएनए जाँच में पीड़िता का नवाब के साथ सैंपल मैच हो गया है। पुलिस ने नवाब के करीबी रिश्तेदार के कोल्ड स्टोरेज की अवैध दीवार को भी बुलडोजर से ढहा दिया है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि अखिलेश यादव की सांसद पत्नी डिंपल यादव का नवाब प्रतिनिधि भी रह चुका है।