प्रयागराज महाकुंभ-2025 की तैयारियाँ जोरों पर हैं। इसमें देश-विदेश के 40 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना है। इस बीच अखिल भारतीय संत समिति ने कहा कि कुंभ क्षेत्र में हलाल प्रोडक्ट भी नहीं बेचे जाने चाहिए। कट्टरपंथी मुस्लिमों को ‘थूकलीगी गैंग’ बताते हुए मेले में उनकी एंट्री रोकने की भी बात कही। उन्होंने कुंभ के 50 किलोमीटर की परिधि में नए दुकानदारों को अनुमति नहीं देने की बात कही।
संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने शनिवार (8 नवंबर 2024) को एक बयान जारी किया। लगभग 2 मिनट 15 सेकेंड के इस बयान में उन्होंने कुंभ को दुनिया का सबसे बड़ा और प्राचीनतम व्यवस्था बताया है। कुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को व्यापार करने की अनुमति देने जैसी बातों को जितेंद्रानंद सरस्वती ने कुछ नेताओं और तथाकथित सेक्युलरों की कोरी बयानबाजी बताया है।
उन्होंने कहा कि इस पर्व में पवित्रता इतनी अधिक होती है कि यहाँ आने वाले कल्पवासी भयानक ठंड में भी 2 समय स्नान करते हैं। उन्होंने आगे कहा, “ऐसी परिस्थिति में हम इस थूकलीगी गैंग पर भरोसा कैसे कर सकते हैं?” उन्होंने कहा 12 वर्षों के बाद आने वाले इस महापर्व में हिन्दू समाज की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ कतई नहीं किया जा सकता है।
#Prayagraj: महाकुंभ क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय की दुकानों को लेकर अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा है कि #कुंभ परिक्षेत्र के 50 किलोमीटर के दायरे में मुस्लिम समुदाय के लोगों की दुकानें स्वीकार्य नहीं हैं। #Mahakumbh2025 pic.twitter.com/BTaW5WydDS
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) November 8, 2024
संत समिति का पक्ष रखते हुए जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि कुंभ परिक्षेत्र से 50 किलोमीटर की परिधि में किसी भी नए व्यक्ति को दुकान लगाने की अनुमति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “हलाल सर्टिफाइड को हम कतई स्वीकार नहीं करने वाले, चाहे उसे हिन्दू व्यापारी बनाते हों या मुस्लिम।” उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से कुंभ मेले की पवित्रता और शुचिता हिन्दू धर्मशास्त्रों के अनुरूप बनाए रखने की माँग की।
स्वामी जितेंद्रानंद ने कहा कि थूकलीगी गैंग का कोई सामान कुंभ क्षेत्र में नहीं बिकना चाहिए और ना ही उन्हें मेले में किसी भी प्रकार की अनुमति मिलनी चाहिए। अपनी माँग को उन्होंने राष्ट्र और हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए जरूरी बताया। वीडियो के अंत में उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं होगा। बता दें कि धीरेन्द्र शास्त्री ने भी महाकुंभ मेले में गैर-हिंदू दुकानदारों की एंट्री पर बैन लगाने की माँग की है।