Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजइंटर कॉलेज में टीका लगाने और कलावा पहनने से रोकता है टीचर, निकालने की...

इंटर कॉलेज में टीका लगाने और कलावा पहनने से रोकता है टीचर, निकालने की देता था धमकी: छात्रों किया हंगामा, शिक्षक ने माँगी माफी

इस पूरे मामले को लेकर छात्रों ने थाने का घेराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उनकी बातें सुनीं। पुलिस जब स्कूल पहुँची तो आरोपित प्रधानाचार्य और शिक्षक दोनों ही नदारद मिले। स्कूल के प्रबंधक ने बताया है कि आरोपित शिक्षक ने लिखित में माफी माँगी है और इस बात को आगे न बढ़ाने का अनुरोध किया है।

उत्तर प्रदेश के एटा स्थित एक इंटर कॉलेज में छात्रों ने जमकर बवाल काटा है। छात्रों का आरोप है कि एक शिक्षक उन्हें कलावा पहनने और तिलक लगाने से रोकता है। छात्रों के बवाल के बाद स्कूल प्रशासन को झुकने पर मजबूर होना पड़ा है और ऐसा करने वाले शिक्षक को लिखित में माफी माँगनी पड़ी है।

मामला एटा के राजा का रामपुर थाना इलाके का है, जहाँ एक निजी स्कूल का संचालन होता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्कूल का नाम आरबीएल आर्या इंटर कॉलेज है। इसके प्रधानाचार्य और शिक्षक पर आरोप है कि वो छात्रों को कलावा पहनने से मना करते हैं। टीका लगाने पर भी टीका-टिप्पणी करते हैं और बच्चों को धार्मिक नारे लगाने से रोकते हैं। प्रधानाचार्य का नाम मनोज और अध्यापक का नाम प्रवीण कुमार बताया जा रहा है।

स्कूल से निकालने की धमकी

छात्रों का कहना है कि उन पर दबाव बनाया जाता है कि वो ‘जय श्री राम’ और ‘हर हर महादेव’ का नारा न लगाएँ, वर्ना उन्हें स्कूल से निकाल दिया जाएगा। यही नहीं, बच्चों ने जब शिक्षक प्रवीण कुमार की शिकायत प्रधानाचार्य से की तो उन्होंने भी अध्यापक प्रवीण का पक्ष लिया। प्रधानाचार्य ने छात्रों से कहा कि वो ये बात बाहर न बताएँ, वर्ना रेस्टिकेट कर दिए जाएँगे।

अध्यापक ने माँगी माफी

इस पूरे मामले को लेकर छात्रों ने थाने का घेराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उनकी बातें सुनीं। पुलिस जब स्कूल पहुँची तो आरोपित प्रधानाचार्य और शिक्षक दोनों ही नदारद मिले। स्कूल के प्रबंधक ने बताया है कि आरोपित शिक्षक ने लिखित में माफी माँगी है और इस बात को आगे न बढ़ाने का अनुरोध किया है।

इस मामले में अलीगंज के सीओ सुधांशु शेखर ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि अभी लिखित में शिकायत नहीं मिली है, लेकिन ऐसी कोई शिकायत आएगी तो हम कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -