Monday, November 18, 2024
Homeदेश-समाजएक नहीं, कई डेटिंग एप्स के जरिए लड़कियों को फाँसता था आफताब: हत्या के...

एक नहीं, कई डेटिंग एप्स के जरिए लड़कियों को फाँसता था आफताब: हत्या के 10 दिन पहले ऋषिकेश में गंगा किनारे सिगरेट पी रही थी श्रद्धा

हत्या से 10 दिन पहले, श्रद्धा ने एक इंस्टाग्राम रील भी पोस्ट की थी, जिसमें वह ऋषिकेश में गंगा किनारे बैठी नज़र आ रही थी। इस वीडियो में वो सिगरेट पीती हुई भी दिख रही है।

श्रद्धा वाकर हत्या मामले में आफताब अमीन पूनावाल को लेकर जो बातें सामने आ रही हैं, उससे स्पष्ट है कि उसका कई लड़कियों के साथ संबंध था। पुलिस फिलहाल यही पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आफताब की दोस्ती और किन लड़कियों के साथ थी। लड़कियों से संपर्क करने के लिए आफताब डेटिंग एप्स का सहारा लेता था। इस मामले में एक डेटिंग ऐप बंबल (Bumble) का नाम सामने आया था। पुलिस की मानें तो श्रद्धा और आफताब की मुलाकात भी ‘बंबल’ डेटिंग ऐप पर हुई थी।

श्रद्धा से रिलेशनशिप में रहने के बाद भी वह न सिर्फ बंबल बल्कि कई और डेटिंग एप्स पर एक्टिव था। दिल्ली पुलिस को शक है कि श्रद्धा वाकर की हत्या के वक्त भी आफताब दूसरी लड़कियों के संपर्क में आया था। ‘टीवी 9 भारतवर्ष’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा वाकर हत्याकांड का आरोपित आफताब पूनावाला एक बार फिर से डेटिंग ऐप पर सक्रिय हो गया था। इसी एप के जरिए वह एक और लड़की के संपर्क में था। बताया जा रहा है कि इस लड़की को भी आफताब अपने घर बुलाने ही वाला था कि पहली गर्लफ्रेंड की हत्या का खुलासा हो गया।

इससे आरोपित को अपना नया शिकार हाथ में आते-आते रह गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपित करीब 5 साल से इस डेटिंग एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस अब डेटिंग एप और आफताब के व्हाट्सएप्प को खंगाल रही है।

चूँकि आफताब बार-बार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, इसलिए उसकी सभी बातों पर यकीन कर पाना पुलिस के लिए भी मुश्किल हो रहा है। पुलिस श्रद्धा हत्या मामले में केस को मजबूत बनाने के लिए कत्ल के वजह की तलाश कर रही है, ताकि आरोपित को कठोर दंड मिल सके। पुलिस कड़ी दर कड़ी जोड़कर सबूत जुटा रही है, कत्ल के मोटिव का पता लगा रही है। इसके लिए पुलिस मनोचिकित्सक की भी मदद ले रही है।

पुलिस की जाँच में अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि आफताब और श्रद्धा के बीच लड़ाई के मुख्य कारण क्या थे। दिल्ली पुलिस यह भी पता करने की कोशिश कर रही है कि श्रद्धा की मौत के बाद आफताब किन लड़कियों से मिला और कौन-कौन उसके फ्लैट पर आया था।

पुलिस से पूछताछ में आफताब ने कत्ल की वजह झगड़े को बताया है। आफताब ने दिल्ली पुलिस से कहा कि 18 मई की रात उसके और श्रद्धा के बीच झगड़ा हुआ था। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। जिसके बाद उसने गला दबाकर श्रद्धा की हत्या कर दी। दूसरी तरफ आफताब ने यह भी बताया कि 18 मई से एक हफ्ता पहले ही उसने श्रद्धा को मारने की प्लानिंग कर ली थी। उस दिन भी दोनों का झगड़ा हुआ था।

झगड़े के बाद श्रद्धा भावुक हो गई और रोने लगी थी। इसलिए, उसने उस दिन श्रद्धा की हत्या नहीं की। पुलिस को आशंका है कि आफताब अब भी सारी सच्चाई नहीं बता रहा है।

आफताब की सच्चाई जानने लगी थी श्रद्धा

दूसरी तरफ श्रद्धा इन सब बातों से अनजान थी। श्रद्धा ने उसकी नृशंस हत्या किए जाने से एक सप्ताह पहले ही खुद की एक तस्वीर पोस्ट की थी। आफताब ने श्रद्धा को मारने की प्लानिंग भी एक हफ्ते पहले की थी। श्रद्धा इस पोस्ट में हिमाचल प्रदेश के किसी इलाके में एक किताब पढ़ती दिखाई दे रही थी। इंस्टाग्राम पर यही पोस्ट श्रद्धा की आखिरी पोस्ट थी।

हत्या से 10 दिन पहले, श्रद्धा ने एक इंस्टाग्राम रील भी पोस्ट की थी, जिसमें वह ऋषिकेश में गंगा किनारे बैठी नज़र आ रही थी। इस वीडियो में वो सिगरेट पीती हुई भी दिख रही है।

मुंबई से दिल्ली आने के बाद श्रद्धा के इंस्टाग्राम अकाउंट से यही 2 पोस्ट हुए हैं। ज़ाहिर सी बात है कि श्रद्धा ने जिसके लिए घर-बार और अपनों को छोड़ दिया था, वह लगातार श्रद्धा को धोखा दे रहा था। इसकी भनक शायद श्रद्धा को लग चुकी थी। दोनों के बीच झगड़े की वजह भी आफताब का दूसरे लड़कियों से संबंध हो सकता है। बहरहाल पुलिस की जाँच जारी है और हर रोज़ कत्ल से जुड़ी चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

40 साल से जहाँ रह रहा दलित परिवार, अब वहीं से पलायन को हुआ मजबूर: दरवाजे पर लिखा- ये मकान बिकाऊ है, क्योंकि मुस्लिम...

इंदौर के दलित युवक राजेश ने बताया कि शादाब और अन्य मुस्लिम एक पुराने केस में समझौते का दबाव बनाते हुए उनके परिवार को धमकी देते हैं।

‘मैं गुजरात सरकार का फैन हो गया हूँ’ : तेलंगाना में शराब वाले गानों पर बैन लगने से भड़के दिलजीत दोसांझ, बोले- आप ड्राय...

दिलजीत ने कहा, "अगर गुजरात ड्राय स्टेट है तो मैं खुलेआम कह रहा हूँ कि मैं गुजरात सरकार का फैन हो गया हूँ और उन्हें खुलेआम सपोर्ट भी करता हूँ।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -