दिल्ली के श्रद्धा वाकर मर्डर केस में 29 अप्रैल 2023 को अदालत आरोपित आफताब पूनावाला के खिलाफ आरोप तय करेगी। आज शनिवार को आफताब पूनावाला के खिलाफ आरोपों पर बहस पूरी हो गई।
Shraddha murder case | Arguments on charges concluded against Aftab Poonawala in Delhi's Saket court today. The order on charges will be pronounced on April 29.
— ANI (@ANI) April 15, 2023
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, साकेत कोर्ट में शनिवार को आफताब पूनावाला पर लगे आरोपों के खिलाफ बहस पूरी हुई। इसी दौरान श्रद्धा वाकर के पिता ने अंतिम संस्कार करने के लिए उसके अवशेष जारी करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी। अब अदालत ने दिल्ली पुलिस से इस संबंध में 29 अप्रैल तक जवाब देने को कहा है।
Shraddha murder case | Vikas Walkar, father of Shraddha, has moved an application for releasing of her remains. Delhi police will file a reply.
— ANI (@ANI) April 15, 2023
गौरतलब है कि दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में इससे पहले दिल्ली की साकेत अदालत ने सभी मीडिया घरानों को केस के डिजिटल साक्ष्य सहित चार्जशीट की सामग्री प्रकाशित करने और प्रसारित करने से रोक दिया था।
Shraddha murder case | Delhi's Saket court has restrained all media houses from publishing and disseminating content of charge sheet including digital evidence in the case. Delhi police had approached the court on credible information that one of the media houses has accessed the…
— ANI (@ANI) April 10, 2023
वहीं पहले की सुनवाई में आफताब के वकील ने आईपीसी की धारा 302 और 201 हटाने की पैरवी की थी। सुनवाई के दौरान आफताब के वकील ने बताया था कि कैसे आफताब के साथ जेल में दूसरे कैदियों ने मारपीट हुई।
इससे पहले श्रद्धा की हत्या कर शव के 35 टुकड़े करने वाले आफताब के खिलाफ 6,629 पन्नों का चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। चार्जशीट के अनुसार श्रद्धा ने 18 मई 2022 को श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव के 35 टुकड़े कर कई दिनों तक महरौली व आस-पास के इलाकों में ठिकाना लगाता रहा। शव के टुकड़े छिपाने के लिए उसने बड़ा सा फ्रिज खरीदा था।