Tuesday, September 17, 2024
Homeदेश-समाजपंजाब में निहंगों ने दुकानदार को घर में घुस कर मारा, तलवारों से काट...

पंजाब में निहंगों ने दुकानदार को घर में घुस कर मारा, तलवारों से काट कर दी हत्या, बेटे और भाई को भी किया घायल: घटना के बाद भागे, पुलिस खाली हाथ

निहंगों ने तलवारें निकाल ली और शम्मी को तलवार से काट दिया। शम्मी की घायल हो जाने के कारण मौत हो गई। शम्मी के बेटे करण पर भी निहंगों ने तलवार से वार कर दिया और उसकी कलाई भी काट दी। शम्मी के भाई पर भी निहंगों ने हमला किया। इसमें वह भी घायल हो गए

पंजाब के तरनतारन जिले में 6 निहंग सिखों ने शम्मी पुरी नाम के एक दुकानदार की दिनदहाड़े हत्या कर दी। उन्होंने शम्मी पुरी पर तलवारों से हमला करके उन्हें काट दिया और उनकी मौत हो गई। निहंगों ने इस दौरान शम्मी पुरी के भाई और बेटे पर भी जानलेवा हमले किए, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तरनतारन के कस्बा पट्टी में मंगलवार (30 जुलाई, 2024) को यह घटना हुई। यहाँ शाम को 6 बजे आसपास 6 निहंग सिख एक इनोवा गाड़ी में सवार हो कर आए और शम्मी पुरी को आवाज लगाई। इसके बाद जब शम्मी पुरी बाहर आए तो उनके साथ यह निहंग मारपीट करने लगे।

थोड़ी देर में निहंगों ने तलवारें निकाल ली और शम्मी को तलवार से काट दिया। शम्मी की घायल हो जाने के कारण मौत हो गई। शम्मी के बेटे करण पर भी निहंगों ने तलवार से वार कर दिया और उसकी कलाई भी काट दी। शम्मी के भाई पर भी निहंगों ने हमला किया। इसमें वह भी घायल हो गए।

शम्मी की जहाँ मौत हो गई वहीं उनके भाई और बेटे को निहंगों के हमले के कारण अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है। निहंगों के हमले के पीछे पैसे के लेनदेन का मामला बताया जा रहा है। बताया गया कि शम्मी का किसी से ₹1.75 लाख करोड़ का विवाद था और निहंग उनसे यह पैसे माँग रहे थे।

उसे कई बार फोन पर भी इस बात की धमकी मिल चुकी थी। हालाँकि, निहंगों ने आकर सीधे शम्मी को मारने का रास्ता चुना था। इसके बाद भी वह उत्पात मचाते रहे। शम्मी पर हमले की बात सुनकर पड़ोसी बाहर आए और उत्पात मचा रहे निहंगों को वहाँ से भगाया।

इस पूरी घटना का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें निहंग उत्पात मचाते देखे जा सकते हैं। वीडियो में पीछे एक महिला भी रो रही है और निहंगों को ‘बाबा’ पुकार कर उनसे दया दिखाने को कह रही है। वीडियो में एक व्यक्ति अपना घायल हाथ भी दिखा रहा है। ऑपइंडिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

इस घटना को लेकर पीड़ित के परिजनों ने धरना प्रदर्शन किया है और साथ ही यह माँग की है कि आरोपितों को जल्द पकड़ा जाए। उन्होंने ऐलान किया है कि जब तक हत्या करने वाले निहंग पकड़े नहीं जाएँगे तब तक वह दाह संस्कार नहीं करेंगे। परिजनों ने इलाज में भी कोताही बरते जाने के आरोप लगाए हैं।

मृतक शम्मी पुरी के भतीजे अमन पुरी ने बताया, “मेरे चाचा का निहंगों से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। 15 दिन पहले गोइंदवाल साहिब में उनके डेरे में समझौता हो गया था। समझौते के बावजूद उन्होंने मेरे चाचा पर हमला कर दिया।”

वहीं मामले में तरनतारन के SSP विजय कपूर कार्रवाई का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा, “हमलावर दुकानदार से 1.75 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। रुपए न मिलने पर उन्होंने परिवार पर हमला कर दिया।” उन्होंने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘हिंदुस्तान में रहना है तो, ख्वाजा-ख्वाजा कहना है’: गणेश पंडाल के आगे इस्लामी कट्टरपंथियों ने लगाए फिलीस्तीन जिंदाबाद के भी नारे, संदिग्ध को पुलिस...

UP के बलरामपुर में गणेश पंडाल के आगे मुस्लिम भीड़ ने फिलिस्तीन समर्थन के साथ लगाए हिंदुस्तान में रहना है तो ख्वाजा ख्वाजा कहना है जैसे नारे

शेख हसीना को हटाने की 2019 से ही चल रही थी साजिश, बांग्लादेश तख्तापलट में लगी थी कई अमेरिकी एजेंसियाँ: रिपोर्ट में दस्तावेजों के...

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाने की योजना 2019 में ही बन गई थी। अमेरिका की अलग-अलग एजेंसियाँ इस काम में लगाई गईं थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -