पंजाब के तरनतारन जिले में 6 निहंग सिखों ने शम्मी पुरी नाम के एक दुकानदार की दिनदहाड़े हत्या कर दी। उन्होंने शम्मी पुरी पर तलवारों से हमला करके उन्हें काट दिया और उनकी मौत हो गई। निहंगों ने इस दौरान शम्मी पुरी के भाई और बेटे पर भी जानलेवा हमले किए, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तरनतारन के कस्बा पट्टी में मंगलवार (30 जुलाई, 2024) को यह घटना हुई। यहाँ शाम को 6 बजे आसपास 6 निहंग सिख एक इनोवा गाड़ी में सवार हो कर आए और शम्मी पुरी को आवाज लगाई। इसके बाद जब शम्मी पुरी बाहर आए तो उनके साथ यह निहंग मारपीट करने लगे।
थोड़ी देर में निहंगों ने तलवारें निकाल ली और शम्मी को तलवार से काट दिया। शम्मी की घायल हो जाने के कारण मौत हो गई। शम्मी के बेटे करण पर भी निहंगों ने तलवार से वार कर दिया और उसकी कलाई भी काट दी। शम्मी के भाई पर भी निहंगों ने हमला किया। इसमें वह भी घायल हो गए।
शम्मी की जहाँ मौत हो गई वहीं उनके भाई और बेटे को निहंगों के हमले के कारण अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है। निहंगों के हमले के पीछे पैसे के लेनदेन का मामला बताया जा रहा है। बताया गया कि शम्मी का किसी से ₹1.75 लाख करोड़ का विवाद था और निहंग उनसे यह पैसे माँग रहे थे।
उसे कई बार फोन पर भी इस बात की धमकी मिल चुकी थी। हालाँकि, निहंगों ने आकर सीधे शम्मी को मारने का रास्ता चुना था। इसके बाद भी वह उत्पात मचाते रहे। शम्मी पर हमले की बात सुनकर पड़ोसी बाहर आए और उत्पात मचा रहे निहंगों को वहाँ से भगाया।
इस पूरी घटना का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें निहंग उत्पात मचाते देखे जा सकते हैं। वीडियो में पीछे एक महिला भी रो रही है और निहंगों को ‘बाबा’ पुकार कर उनसे दया दिखाने को कह रही है। वीडियो में एक व्यक्ति अपना घायल हाथ भी दिखा रहा है। ऑपइंडिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
In a very tragic incident, a group of seven Nihang Sikhs killed a Hindu businessman, Shammi Puri, with swords and injured his son and nephew over a monetary dispute in the city of Patti in the district of Tarn Taran, Punjab.
— PunFact (@pun_fact) July 31, 2024
Deceased Shammi`s family, including his… pic.twitter.com/F3wl3qMggc
इस घटना को लेकर पीड़ित के परिजनों ने धरना प्रदर्शन किया है और साथ ही यह माँग की है कि आरोपितों को जल्द पकड़ा जाए। उन्होंने ऐलान किया है कि जब तक हत्या करने वाले निहंग पकड़े नहीं जाएँगे तब तक वह दाह संस्कार नहीं करेंगे। परिजनों ने इलाज में भी कोताही बरते जाने के आरोप लगाए हैं।
मृतक शम्मी पुरी के भतीजे अमन पुरी ने बताया, “मेरे चाचा का निहंगों से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। 15 दिन पहले गोइंदवाल साहिब में उनके डेरे में समझौता हो गया था। समझौते के बावजूद उन्होंने मेरे चाचा पर हमला कर दिया।”
वहीं मामले में तरनतारन के SSP विजय कपूर कार्रवाई का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा, “हमलावर दुकानदार से 1.75 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। रुपए न मिलने पर उन्होंने परिवार पर हमला कर दिया।” उन्होंने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।